70 फीसदी यात्री इंस्टेंट टिकट लेकर करते हैं हवाई यात्रा, प्लानिंग डेस्टिनेशन की बुकिंग 30 प्रतिशत | 70 percent passengers travel by air by taking instant ticket | Patrika News

17
70 फीसदी यात्री इंस्टेंट टिकट लेकर करते हैं हवाई यात्रा, प्लानिंग डेस्टिनेशन की बुकिंग 30 प्रतिशत | 70 percent passengers travel by air by taking instant ticket | Patrika News

70 फीसदी यात्री इंस्टेंट टिकट लेकर करते हैं हवाई यात्रा, प्लानिंग डेस्टिनेशन की बुकिंग 30 प्रतिशत | 70 percent passengers travel by air by taking instant ticket | Patrika News


Bhopal इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तुरंत टिकट लेकर यानी इंस्टेंट टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। प्लानिंग डेस्टिनेशन पर जाने वाले यात्री यानी दो से तीन महीने पहले बुकिंग कराकर सीट सुरक्षित करवाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या महज 30 फीसदी है। बीते साल भोपाल एयरपोर्ट से लगभग 10 लाख ने यात्राएं कीं। इनमें से सात लाख से ज्यादा यात्री दिल्ली और मुंबई के थे। इसके अ

भोपाल. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तुरंत टिकट लेकर यानी इंस्टेंट टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। प्लानिंग डेस्टिनेशन पर जाने वाले यात्री यानी दो से तीन महीने पहले बुकिंग कराकर सीट सुरक्षित करवाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या महज 30 फीसदी है। बीते साल भोपाल एयरपोर्ट से लगभग 10 लाख ने यात्राएं कीं। इनमें से सात लाख से ज्यादा यात्री दिल्ली और मुंबई के थे। इसके अलावा वाराणसी, रायपुर, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानों के जरिए यात्रियों ने उड़ान भरीं। इंस्टेंट टिकट यात्रियों के अनुभव पर ही भोपाल एयरपोर्ट की रैंकिंग निर्धारित होती है। भोपाल एयरपोर्ट से महंगे हवाई सफर के पीछे इंस्टेंट टिकट प्रमुख वजह है।
न्यू ईयर मनाने वाले सबसे ज्यादा यात्री
बीते साल जनवरी से शुरू हुई भोपाल एयरपोर्ट की यात्री संख्या बढ़ोतरी दिसंबर आते-आते अपने चरम पर थी। दिसंबर में साल का आखिरी महीना सेलिब्रेट करने वाले सर्वाधिक यात्रियों की संख्या दर्ज की गई।102132 यात्रियों ने इस दौरान भोपाल एयरपोर्ट से उड़ानों का इस्तेमाल किया। इनमें से सबसे ज्यादा यात्री मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एयरपोर्ट के लिए निकले। जो यहां से गोवा एवं दूसरे डेस्टिनेशन के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए डायवर्ट हुए।
माह — यात्री संख्या — विमानों के फेरे
जनवरी 2022 — 57113 — 717
फरवरी 2022 — 68,765 — 568
मार्च 2022 — 1,00,445 — 828
अप्रेल 2022 — 94,572 — 1105
मई 2022 — 92,983 — 1018
जून 2022 — 95885 — 1166
जुलाई 2022 — 86,581 — 1112
अगस्त2022- 89782- 1045
सितंबर2022- 83142- 1012
अक्टूबर2022-92838-980
नवंबर2022-97725-946
दिसंबर2022-102132-756
……………..

भोपाल से अप्रेल 2023 तक शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो भोपाल से अप्रेल 2023 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी इसके लिए वर्तमान लाउंज के एक हिस्से में इंटरनेशनल विंग बना रही है। यहां तीन इमिग्रेशन कांउटर खुलेंगे। कस्टम विभाग ग्रीन एवं रेड चैनल बनाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने-जाने वाले यात्रियों और उनके सामानों की जांच की जा सकेगी। इंदौर के बाद यह प्रदेश का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। दुबई के लिए इंदौर से फ्लाइट चल रही हैं जिन्हें भोपाल से जोडऩे की अटकलें हैं।
…………..

भोपाल एयरपोर्ट पर अंतराराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तैयार हैं। विदेश के लिए उड़ान शुरू करने के लिए कंपनियों से केंद्र स्तर पर चर्चा हो रही है।
रामजी अवस्थी, डायरेक्टर, एयरपोर्ट

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News