Kanpur के बिठूर में होगा अंतिम संस्कार, पहले मड़ौली गांव में जहां जली थी मां-बेटी उसी जगह पर होना तय था, फिर बदला
कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत मामला बढ़ता जा रहा है। ब्रजेश पाठक से बातचीत के बाद घरवाले अंतिम संस्कार को माने।
हाइलाइट्स
- पोस्टमॉर्टम के बाद रात में दोनों शव पहुंचे थे घर
- अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे परिजन
- गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात, आने जाने वालों पर नजर
13 फरवरी कानपुर देहात के मड़ौली गांव में एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद और एसओ रूरा दिनेश कुमार गौतम अवैध कब्जा हटाने गए थे। एक महीने के अंदर दूसरी पर जब एसडीएम बुलडोजर लेकर पहुंचे तो कब्जेदार कृष्णगोपाल दीक्षित का परिवार परेशान हो गया। बिना कोई देर किए टीम ने वहां लगे हैंडपंप को तोड़ दिया। इसके बाद जिस चबूतरे पर शिवलिंग स्थापित था, उसे तोड़ दिया। बुलडोजर ने वहां बने खंडे गिरा दिए। जैसे ही बुलडोजर झोपड़ी की तरफ बढ़ा तो मां प्रमिला (54) बेटी शिवा उर्फ नेहा (22) उसके अंदर जाकर विरोध करने लगीं। इसी बीच आग लगने से दोनों की जलकर मौत हो गई। आग लगते ही टीम मौके से भाग गई। 26 घंटे जद्दोजहद के बाद परिजनों ने उपमख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बात की इसके बाद शव मंगलवार शाम अंतिम संस्कार के लिए भेजे जा सके। रात में ही पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन घर ले आए थे। हालांकि, दोनों शव बुरी तरह से जले हैं।
समधि स्थल बनाकर वहीं रहेंगे
बेटे शिवम ने कहा कि मां-बहन का अंतिम संस्कार बिठूर में करेंगे। समाधिस्थल उसी जगह पर बनाया जाएगा, जहां दोनों की जिंदा जलकर मौत हुई है। उसने बताया कि जिस जमीन पर बाबा ने पेड़ लगाए थे और वह रहते थे, उसी जमीन पर अब दो दशक से पूरा परिवार झोपड़ी डालकर रह रहा था। उसे गांव के कुछ लोगों के इशारे में लेखपाल और एसडीएम मिलकर खाली कराने पर अमादा थे। कहा कि अब उसी जगह जहां मां-बहन का समाधि स्थल बनाएंगे। उस जमीन के लिए दोनों ने अपनी जान दे दी।
अब तक ये हो चुके गिरफ्तार
मृतका प्रमिला के बेटे शिवम दीक्षित की तहरीर पर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसओ रूरा दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, कानून गो, मड़ौली गांव के अशोक दीक्षित, अनिल दीक्षित, निर्मल दीक्षित, विशाल, जेसीबी आपरेटर दीपक, तीन अन्य लेखपाल अज्ञात और 12 से 15 महिला और पुरुष पुलिस कर्मी आईपीसी की धारा 302, 307, 436, 429, 323, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस घटना में अब तक लेखपाल अशोक चौहान और जेसीबी आपरेटर दीपक गिरफ्तार हो चुका है। परिजन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा
मड़ौली की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके भाजपा सरकार को घेरा। वहीं, समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस घटना को लेकर कई ट्वीट किए। सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोगों ने पहुंच कर परिजनों से मिलकर घटना पर दुख प्रकट किया था। हालांकि, राजनीति दलों के लोगों को रोकने के लिए भी पुलिस ने पूरे दिन मशक्कत की।
राज्यमंत्री के सामने पोस्टमॉर्टम हाउस में चली चप्पल
मंगलवार शाम मां-बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम हो रहा था, तभी राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौके पर पहुंचे थे। तभी मैं हूं ब्राम्हण महासभा के कुछ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इन पदाधिकारियों ने सोमवार को घटना के बाद राज्यमंत्री के सामने ही गांव में उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद वही पदाधिकारी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तो अनिल शुक्ला वारसी से इसी बात पर बहस हो गई। इस दौरान वहां मौजूद बारा जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम ने चप्पल लेकर मैं हूं ब्राम्हण महासभा के पदाधिकारियों को पीटना शुरू कर दिया। राज्यमंत्री के सामने खूब गाली गलौज हुआ। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.