स्कूल ड्रेस में नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड एक्ट्रेस, बनना चाहती थीं अफसर मगर…

21
स्कूल ड्रेस में नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड एक्ट्रेस, बनना चाहती थीं अफसर मगर…

स्कूल ड्रेस में नजर आ रही ये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड एक्ट्रेस, बनना चाहती थीं अफसर मगर…

स्कूल ड्रेस में नजर आ रही इस बच्ची को आपने पहचाना? नहीं.. चलिए आपको हिंट देते हैं। ये बच्ची बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। इन्होंने करियर की शुरुआत टीवी जगत से की और फिर फिल्मों में आईं तो सबको दीवाना बना दिया। जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम हैं जो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लॉस्ट को लेकर चर्चा में हैं। यामी गौतम जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म लॉस्ट में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में हैं। एक बार फिर वह विमेन सेंट्रिक फिल्मों में वह काम करके फैंस के दिलों पर छा गई हैं।

यामी गौतम हिंदू ब्राह्मण फैमिली से आती हैं। वह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पैदा हुईं। वह अपने शहर और रीति-रिवाज से खूब प्यार करती हैं। यही खास बात है कि यामी ने अपनी शादी में एकदम ट्रेडिशनल तरीके से रिवाजों को अदा किया। हिमाचल की शान नथ को कैरी किया था।

यामी गौतम की फैमिली

यामी गौतम के परिवार की बात करें तो उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। वह पीटीसी नेटवर्क चैनल के वीपी रहे हैं। जी हां, यामी के पिता ही नहीं उनकी बहन भी एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं। यामी की मां का नाम अंजलि गौतम हैं और उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम सुरीली गौतम हैं। सुरीली ने पंजाबी फिल्मों में पावर कट मूवी से डेब्यू किया था। वह एकदम यामी की तरह दिखती हैं और अपने करियर पर फिलहाल फोकस किए हैं।

सरकारी नौकरी करना चाहती थीं यामी गौतम

एक समय था जब यामी गौतम चाहती थीं कि वह सिविल सर्विस में जाएं। फिर 20 साल की उम्र में आते आते उनका मन बदला और उन्होंने एक्टिंग करने का ठाना। फिर इस तरह यामी गौतम मुंबई आईं और करियर की शुरुआत चांद के पार चलो सीरियल से की थी। इसके बाद वह Raajkumar Aaryyan सीरियल, ये प्यार न होगा कम जैसे डेली सोप में भी काम किया।

यामी गौतम का फेयर एंड लवली ऐड

यामी गौतम ने टीवी जगत में महज दो साल काम किया और फिर उन्होंने फिल्मों का रुख किया। फिल्मों से पहले यामी गौतम का विज्ञापन खूब चर्चा में रहा। उन्होंने फेयर एंड लवली क्रीम ऐड में काम किया। ये ऐड खूब पॉपुलर हुआ था।

यामी गौतम का करियर ऐसे चमका

यामी गौतम ने टीवी में करीब दो साल काम करने के बाद कन्नड़ फिल्म से साल 2009 में फिल्म Ullasa Utsaha से डेब्यू किया। फिर यामी की किस्मत विक्की डोनर फिल्म से चमकी। शूजित सरकार की ये फिल्म न केवल हिट हुई बल्कि यामी का भी करियर चमक गया। इसके बाद वह बैक टै बैक फिल्में करती गईं।

पचास के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस रही यह बच्ची, हमेशा साथ रहता था पर्सनल बॉडीगार्ड, क्या आपने पहचाना?

यामी गौतम की फिल्में

इन दिनों यामी गौतम ने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई हैं। वह कई लीड रोल वाली फिल्में कर चुकी हैं और अभी भी ये सिलसिला जारी है।यामी की काबिल, एक्शन जैक्शन, सनम रे, बाला से लेकर ए थर्सडे और अब लॉस्ट जैसी फिल्में काफी चर्चित रही है।