Nikki Yadav Murder: निक्की यादव के शव को पिता और भाई ने दी मुखाग्नि, बोले- आरोपी को दी जाए फांसी की सजा

60
Nikki Yadav Murder: निक्की यादव के शव को पिता और भाई ने दी मुखाग्नि, बोले- आरोपी को दी जाए फांसी की सजा

Nikki Yadav Murder: निक्की यादव के शव को पिता और भाई ने दी मुखाग्नि, बोले- आरोपी को दी जाए फांसी की सजा

Nikki Yadav Murder Case: हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव के शव का बुधवार देर शाम उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया। उसके पिता और भाई ने आरोपी साहिल को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

 

हाइलाइट्स

  • लंबे समय से दोस्ती के बाद लिव-इन में रह रही लड़की की हत्या
  • बॉडी को मितराऊं गांव के बाहर बने ढाबे के फ्रिज में डाला
  • घर जाकर उसी दिन आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली
झज्जर: दिल्ली में दोस्ती के बाद लिव-इन में रह रही लड़की का डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। क्राइम ब्रांच ने मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मृतका निक्की यादव का शव बरामद कर लिया गया। निक्की के घरवाले बुधवार देर शाम उसके शव को झज्जर के गांव खेड़ी खुमार लेकर पहुंचे जहां पर उसके छोटे भाई शुभम यादव और पिता सुनील यादव ने नम आंखों से गांव के श्मशान घाट में मुखाग्नि दी। परिवार ने आरोपी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग सरकार से की है ताकि आगे कोई भी बेटी सिरफिरे आशिक का शिकार ना बन सके।

पुलिस के अनुसार, 9 और 10 फरवरी की रात झज्जर के खेड़ी खुमार गांव की रहने वाली निक्की यादव नाम की उसके प्रेमी ने चलती कार में मोबाइल चार्जर के तार से गला दबाकर हत्या कर दी। बुधवार को निक्की यादव के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। इसके बाद उसके परिजन शव को लेकर पैतृक गांव पहुंचे। उसके पिता और उसके छोटे भाई ने शव को मुखाग्नि दी।

दिल्ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, गर्लफ्रेंड को मारा फिर ढाबे के फ्रिज में ठिकाने लगा दी लाश

बेटी के हत्यारे को सजा ए मौत होनी
वहीं पिता सुनील और गांव के ही एक वकील ने कहा कि उनकी बेटी के हत्यारे को सजा ए मौत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आरोपी साहिल के साथ लिव-इन में नहीं रह रही थी यह बिल्कुल झूठ है। मीडिया की ओर से यह प्रचार बंद कर देना चाहिए। हम इसका बिल्कुल खंडन करते हैं और यह हमारे समाज का अपमान है।

पुलिस ने डेड बॉडी को रिकवर किया
वकील ने कहा कि यह तो भगवान की खुशनसीबी है कि पुलिस ने डेड बॉडी को रिकवर कर लिया अन्यथा वह श्रद्धा की तरह हमारी बेटी की भी टुकड़े करता। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जो सरकार का एजेंडा है वह केवल एजेंडा ही बनकर रह गया है। हर रोज किसी न किसी बेटी के साथ निक्की व श्रद्धा जैसा कांड हो रहा है।

मीडिया ट्रायल को रोक दिया जाए
निक्की यादव हत्याकांड के बाद परिवार और परिजनों ने मीडिया से गुहार लगाई है कि इस मीडिया ट्रायल को रोक दिया जाए। इससे गांव और परिवार की बदनामी हो रही है। हालांकि परिवार ने शव का हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार कर दिया है और वह सरकार से आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News