‘तारक मेहता’ में दिशा वकानी की वापसी पर बोले असित मोदी- अब ज्यादा देर नहीं, जल्द दिखेगी दया भाभी
सब किरदार हो रहे रिप्लेस, दयाबेन कहां है?
हाल ही Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए तप्पू की एंट्री हुई। पहले इस किरदार को राज अनादकट निभा रहे थे, लेकिन अब उन्हें नितीश भुलानी ने रिप्लेस कर दिया है। Asit Kumarr Modi ने हाल ही इस शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान न सिर्फ नए तप्पू से सबको मिलवाया, बल्कि दयाबेन के बारे में भी बात की। ‘तारक मेहता’ में लगभग हर किरदार को रिप्लेस किया जा चुका है। लेकिन दयाबेन का किरदार जस का तस है। न तो उसे रिप्लेस किया गया है और न ही कोई नई एंट्री हुई है। असित मोदी से जब पूछा गया कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं Disha Vakani की वापसी होगी या फिर उन्हें भी रिप्लेस किया जाएगा, तो जानते हैं वह क्या बोले?
‘नई दया भाभी दिखेगी, दिशा वकानी की वापसी मुश्किल’
असित मोदी ने कहा, ‘इसका जवाब देना थोड़ा बहुत कठिन है। पहले से ही हम सबने मन बना लिया है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए, हमारी बहुत इच्छा है। मैं भगवान से ये ही प्रार्थना करता हूं कि वो ये शो ये किरदार करने वापस आ जाए। अब उनका पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं तो उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब तप्पू आ गया है तो नई दया भाभी भी जल्द आ जाएगी। दया भाभी का वही गरबा, डांडिया सब गोकुल सोसाइटी में शुरू हो जाएगा। थोड़ा समय इंतजार कीजिए।’
‘अब दया भाभी जल्द दिखेंगी’
असित मोदी ने आगे कहा, ‘दया भाभी के किरदार के लिए वो आर्टिस्ट को ढूंढना भी एक कठिन काम है और हमको रोज एपिसोड भी बनाना है। तो वो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तभी हमारा थोड़ा डिले चल रहा है। लेकिन मैं दर्शकों की मांग समझ सकता हूं कि वो दया भाभी को मिस कर रहे हैं। मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है। अभी ज्यादा देर नहीं है। अब दया भाभी जल्द दिखेंगी।’
‘दयाबेन’ के इंतजार में फूट रहा गुस्सा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2008 में शुरू हुआ था और दिशा वकानी तभी से इस शो से जुड़ी हुई थीं। शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री खूब पसंद की गई। इतनी पसंद कि दिशा वकानी के शो छोड़ने के 6 साल बाद भी लोग उनकी वापसी की आस लगाए बैठे हैं। कई बार तो फैन्स और दर्शक इस वजह से मेकर्स पर गुस्सा भी निकाल चुके हैं।
दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा था ‘तारक मेहता’?
दिशा वकानी ने 2017 में ‘तारक मेहता’ छोड़ दिया था। दिशा वकानी तब मैटरनिटी लीव पर थीं। लेकिन बेटे को जन्म देने के बाद भी दिशा ने अब तक शो में वापसी नहीं की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी शो में वापसी करना चाहती थीं, लेकिन उनके पति मयूर के कारण उनके और शो के प्रोड्यूसर के बीच पैदा हुई गलतफहमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शादी के बाद दिशा वकानी के करियर के फैसले उनके पति मयूर ने करने शुरू कर दिए। उन्होंने ही ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर्स से दिशा वकानी की तरफ से बात करनी शुरू कर दी। दिशा के पति ने कहा था कि असित मोदी पर उनकी पत्नी के कुछ पैसे बकाया हैं। पूरा सेटलमेंट हो जाने के बाद ही वह शो में वापसी करेंगी। यही नहीं, मयूर वकानी ने यह भी शर्त रख दी थी कि दिशा वकानी के लिए सिर्फ 15 दिन ही काम करेंगी और हर दिन सिर्फ 4 घंटे का काम होगा। इसी वजह से सारी बात बिगड़ गई।