‘पठान’ बॉक्‍स ऑफिस: 13वें दिन इस कारण कमाई की स्‍पीड पर लगा ब्रेक, वर्ल्‍डवाइड 850 करोड़ के करीब पहुंची फिल्‍म

6
‘पठान’ बॉक्‍स ऑफिस: 13वें दिन इस कारण कमाई की स्‍पीड पर लगा ब्रेक, वर्ल्‍डवाइड 850 करोड़ के करीब पहुंची फिल्‍म

‘पठान’ बॉक्‍स ऑफिस: 13वें दिन इस कारण कमाई की स्‍पीड पर लगा ब्रेक, वर्ल्‍डवाइड 850 करोड़ के करीब पहुंची फिल्‍म

शाहरुख खान स्‍टारर ‘पठान’ की तगड़ी कमाई का दौर बॉक्‍स ऑफिस पर अभी भी जारी है। हालांकि, रिलीज के 13वें दिन सोमवार को पहली बार फिल्‍म ने देश में सिंगल डिजिट में कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ने अपने दूसरे सोमवार को हिंदी वर्जन में 8 करोड़ रुपये और तमिल-तेलुगू मिलाकर करीब 50 लाख रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह 13 दिनों में हिंदी में फिल्‍म ने अब 419.26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि तमिल और तेलुगू मिलाकर देश में टोटल कलेक्‍शन 438.40 करोड़ रुपये है। ‘पठान’ ने रविवार को ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ को पछाड़कर हिंदी वर्जन में सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये कमाने का रेकॉर्ड बना लिया था। दूसरी, ओर 13 दिनों में फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 849 करोड़ रुपये हो गया है।

Pathaan Box Office Collection Day 13: ‘पठान’ की कमाई गिरने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वीकेंड के बाद सोमवार से फिल्‍म के टिकटों की कीमत में भारी कटौती की गई है। जबकि शुक्रवार के मुकाबले सोमवार फुटफॉल अध‍िक है। यानी सोमवार को शुक्रवार से अध‍िक संख्‍या में दर्शक फिल्‍म देखने सिनेमाघर पहुंचे। लेकिन टिकट की कीमत कम होने के कारण कमाई का ग्राफ नीचे गया है।

Pathaan Worldwide Collection Day 13: यशराज फिल्‍म्‍स की ओर से जारी क‍िए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘पठान’ सोमवार को 850 करोड़ के आंकड़े को पार करने से चूक गई है। फिल्‍म ने 13 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 849 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। यानी फिल्‍म ने सोमवार को दुनियाभर में 17 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। इस तरह विदेशो में ‘पठान’ ने सोमवार तक 323 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

  • 13 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन- 849 करोड़ रुपये
  • 13 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन- 526 करोड़ रुपये
  • 13 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्‍शन- 323 करोड़ रुपये
  • 13 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्‍शन- 419.26 करोड़ रुपये
  • 13 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 19.14 करोड़ रुपये
  • 13 दिनों में देश में नेट कलेक्‍शन- 438.40 करोड़ रुपये

बुधवार तक ‘KGF 2’ को हिंदी में पछाड़ देगी ‘पठान’

देश में हिंदी वर्जन से यश की KGF: Chapter 2 ने 427 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्‍शन किया था। ‘पठान’ इस आंकड़े को बुधवार तक पछाड़ देगी। अपने दूसरे हफ्ते में भी यशराज फिल्‍म्‍स की इस स्‍पाई थ्र‍िलर की कमाई की रफ्तार ‘केजीएफ 3’ से अध‍िक है। यह फिल्‍म दूसरे हफ्ते में 88-90 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है।

Pathaan Box Office Collection Day Wise

द‍िन तारीख हिंदी में कमाई
बुधवार, पहला द‍िन 25 जनवरी 2023 55 करोड़ रुपये
गुरुवार, दूसरा द‍िन 26 जनवरी 2023 68 करोड़ रुपये
शुक्रवार, तीसरा द‍िन 27 जनवरी 2023 37.50 करोड़ रुपये
शनिवार, चौथा द‍िन 28 जनवरी 2023 51 करोड़ रुपये
रविवार, पांचवां द‍िन 29 जनवरी 2023 58 करोड़ रुपये
सोमवार, छठा दिन 30 जनवरी 2023 25 करोड़ रुपये
मंगलवार, सातवां दिन 31 जनवरी 2023 21 करोड़ रुपये
बुधवार, आठवां दिन 01 फरवरी 2023 17.50 करोड़ रुपये
गुरुवार, नौवां द‍िन 02 फरवरी 2023 15.00 करोड़ रुपये
शुक्रवार, दसवां द‍िन 03 फरवरी 2023 13.00 करोड़ रुपये
शनिवार, ग्यारहवां दिन 04 फरवरी 2023 22.25 करोड़ रुपये
र‍व‍िवार, बारहवां द‍िन 05 फरवरी 2023 27.50 करोड़ रुपये
सोमवार, तेरहवां द‍िन 06 फरवरी 2023 08.00 करोड़ रुपये
सोर्स : Box Office India कुल कमाई- 419.26 करोड़ रुपये

नंबर-1 बनने के लिए ‘पठान’ के निशाने पर है ‘बाहुबली 2’

‘पठान’ को हिंदी में नंबर-1 फिल्‍म बनने के लिए अभी 90 करोड़ रुपये की जरूरत और है। अभी यह रेकॉर्ड एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ के नाम है, जिसने 2017 में 510.56 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें कोई दोराय नहीं है ‘पठान’ अपने तीसरे हफ्ते में इस रेकॉर्ड को आसानी से तोड़ देगी। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की यह फिल्‍म पहले ही ‘दंगल’ की 387 करोड़ रुपये की कमाई को पछाड़कर सबसे अध‍िक कमाई करने वाली मूल हिंदी बन चुकी है।

Pathaan Bumper Hit Reasons: इन 10 कारणों से ‘पठान’ हुई बंपर हिट, शाहरुख की फिल्म का दर्शकों पर चढ़ा है नशा
Ask SRK: शाहरुख खान ने खुद को बताया ‘शेर’, सलमान खान संग मुकाबले पर कही दिल छू लेने वाली बात, ये 10 ट्वीट वायरल
Pathaan Movie Mistakes: शाहरुख खान की ‘पठान’ की देखकर भी नहीं देख पाए 7 गलतियां, लॉजिक ऐसा कि पीट लेंगे माथा!

10 दिनों तक खुलकर कमाई करने का मौका

दूसरी ओर, वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी ‘पठान’ अब 1000 करोड़ क्‍लब के और करीब पहुंच चुकी है। रविवार तक इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 832 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि सोमवार को 12वें दिन वर्ल्‍डवाइड 17 करोड़ रुपये की कमाई के संकेत हैं। ऐसे में ‘पठान’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 13वें दिन तक 849 करोड़ रुपये है। अच्‍छी बात यह है कि बॉक्‍स ऑफिस पर इस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है और ‘शहजादा’ 17 फरवरी को रिलीज हो रही है, इसलिए इसके पास 10 दिनों तक खुलकर कमाई करने का मौका है।

Top 10 Highest Grossing Indian Films Worldwide

रैंकिंग फिल्‍म का नाम वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
1 दंगल 2023.81 करोड़ रुपये
2 बाहुबली 2 1810.59 करोड़ रुपये
3 केजीएफ 2 1235.20 करोड़ रुपये
4 आरआरआर 1169 करोड़ रुपये
5 बजरंगी भाईजान 910.59 करोड़ रुपये
6 सीक्रेट सुपरस्‍टार 858.42 करोड़ रुपये
7 पठान 846.00 करोड़ रुपये*
8 पीके 750.59 करोड़ रुपये
9 2.0 699.89 करोड़ रुपये
10 सुल्‍तान 615.70 करोड़ रुपये

कार्तिक की ‘शहजादा’ से बिगड़ेगा ‘पठान’ का गण‍ित

इसी महीने 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी-एक्‍शन फिल्‍म है। सिनेमा का यह जॉनर दर्शकों को पसंद आता है। कार्तिक आर्यन की ब्रांड इमेज भी ‘भूल भुलैया 2’ के बाद बढ़ गई है। ऐसे में ‘पठान’ की कमाई पर इसका थोड़ा-बहुत असर जरूर पड़ेगा, लेकिन तब तक 10 दिनों का अच्छा वक्त मिल गया है फिल्म को। हालांकि, तीसरे वीकेंड में शनिवार-रविवार को एक बार फिर ‘पठान’ की कमाई बढ़ेगी ये तय है।