Delhi-Mumbai Expressway Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Delhi-Mumbai Expressway Accident News: उद्घाटन से पहले ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के पिनान के निकट हुए हादसे में पलवल में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल। सभी लोग जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
उद्घाटन से पहले एक्सप्रेसवे पर हादसा
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (DVM) एक्सप्रेसवे पर औपचारिक उद्घाटन से पहले बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इसका उद्घाटन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी दौसा से करेंगे। उद्घाटन के दो दिन बाद एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर के बीच आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके बावजूद कई जगहों पर पहले से ही गाड़ियां दौड़ रही हैं। शनिवार को एक्सप्रेसवे पर अलवर के पिनान के निकट हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई।
इस एक्सप्रेसवे से डेढ़ घंटे बचेगा समय
दिल्ली से जयपुर जाने में फिलहाल चार से पांच घंटे का समय लगता है, लेकिन अब इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने पर डेढ़ घंटे का समय बच सकेगा। अब ढाई घंटे में जयपुर पहुंचा का सकेगा। एक्सप्रेसवे पूरी तरह सिग्नल फ्री है, ऐसे में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा और समय के साथ ईंधन की बचत भी हो सकेगी।
कई शहरों से कनेक्ट है एक्सप्रेसवे
इस प्रॉजेक्ट के पूरी तरह तैयार होने के बाद दिल्ली-मुंबई से अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों का आना-जाना बेहतर हो जाएगा और जहां पर एग्जिग होंगे वहां पर टोल स्वत: फास्टैग से कट जाएगा।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप