PM Narendra Modi: कौन हैं वो 120 स्टूडेंट्स? जिन्हें मुंबई से छूटी Vande Bharat में मुफ्त यात्रा का मौका मिला

1
PM Narendra Modi: कौन हैं वो 120 स्टूडेंट्स? जिन्हें मुंबई से छूटी Vande Bharat में मुफ्त यात्रा का मौका मिला

PM Narendra Modi: कौन हैं वो 120 स्टूडेंट्स? जिन्हें मुंबई से छूटी Vande Bharat में मुफ्त यात्रा का मौका मिला


मुंबई: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से देश की नौवीं और दसवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। एक ट्रेन मुंबई से सोलापुर और दूसरी मुंबई से शिरडी तक जाएगी। शुक्रवार दोपहर चार बजे के आसपास यह ट्रेन सीएसएमटी से रवाना हुई। प्रधानमंत्री ने कुछ मिनटों के अंतर पर दोनों गाड़ियों का लोकार्पण किया। इस ट्रेन में पहले ही दिन 120 स्टूडेंट्स को मुफ्त यात्रा करने का मौका मिला। यह स्टूडेंट्स केंद्र और राज्य सरकार के अलावा रेलवे द्वारा संचालित किए गए स्कूलों से ताल्लुक रखते हैं। यह सभी वह छात्र हैं जिन्होंने अलग-अलग कंपटीशन में हिस्सा लेकर जीत हासिल की थी। आज इन तमाम विद्यार्थियों को इनाम के रूप में मुंबई से कल्याण तक मुफ्त यात्रा का मौका दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस, बुलेट ट्रेन और भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण, रेलवे स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों पर निबंध, कविता, चित्रकला और वाद-विवाद कंपटीशन का आयोजन किया गया था।

मध्य रेलवे ने यह भी तय किया है कि फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सामान्य नागरिकों तक दस हजार वीडियो तैयार करके शेयर किए जाएंगे।

वंदे भारत का डबल डोज
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई से छूटने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘महाराष्ट्र को वंदे भारत का डबल डोज’।

किन-किन स्टूडेंट्स को मिला मौका?
मुंबई के कोलाबा इलाके में मौजूद केंद्रीय विद्यालय, कल्याण रेलवे स्कूल समेत 19 स्कूलों में इन प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया था। प्रतियोगिताओं में विजयी स्टूडेंट्स को वंदे भारत एक्सप्रेस में मुफ्त सफर करने का मौका दिया गया है। सीएसएमटी से शिरडी और सीएसएमटी से सोलापुर, इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में 60-60 स्टूडेंट्स को यात्रा करने का मौका मिला है।


दोनों ट्रेन का तीन चरणों मे यात्रा

यह दोनों ट्रेन तीन चरणों में यात्रा को पूरी करेगी। पहले रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसटी से कल्याण, कल्याण से नासिक और नासिक से शिरडी तक जाएगी। वहीं दूसरी दूसरी ट्रेन सीएसटी से कल्याण, कल्याण से पुणे और पुणे से सोलापुर तक दौड़ेगी। सीएसटी में बैठे हुए स्टूडेंट्स कल्याण में उतरेंगे। वहीं कल्याण से दूसरे स्टूडेंट्स का ग्रुप ट्रेन में चढ़ेगा।

इतना ही नहीं जिन यूटूबर्स और इनफ्लुएंसर्स के तीन-चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्हें भी वंदे भारत में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। फेसबुक, टि्वटर, युटुब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रेल विभाग जनजागृति करने की योजना पर काम कर रहा है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News