लिंक आया न OTP बताया, फिर भी ठगों ने Bank खातों से निकाल लिए 1.50 लाख रुपये, जानिए इस नए हथकंडे से कैसे बचें
Cyber Fraud Online Complaint: साइबर अपराधियों ने फ्रॉड करने का नया तरीका निकाल लिया है। अब गाजियाबाद में दो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, इसमें न तो लिंक आया न ही पीड़ितों ने किसी को ओटीपी पर बताया था। फिर भी उनके बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लिया गया।
हाइलाइट्स
- साइबर अपराधियों ने बिना कुछ शेयर किए उठाए रुपये
- दो लोगों को बनाया शिकार, पीड़ितों ने नहीं शेयर की कोई जानकारी
- गाजियाबाद में पीड़ितों ने बैंक और पुलिस को दी शिकायत
इस पर उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर यह बात बताई और अकाउंट ब्लॉक करने को कहा लेकिन कस्टमर केयर की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके कुछ देर बाद ही तीन बार के ट्रांजैक्शन में 1,39,997 रुपये उनके बैंक खाते से निकाल लिए। रुपये निकाले जाने का मेसेज आते ही वह दंग रह गईं। उन्होंने बैंक की ब्रांच जाकर इसकी शिकायत की। उनका कहना था कि न तो उन्होंने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल किसी अन्य को दी, न ही कोई ओटीपी शेयर की या लिंक ओपन किया, इसके बावजूद रुपये कैसे निकल गए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और थाना इंदिरापुरम में शिकायत दी।
बैंक ब्रांच को कॉल कर दी ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी
दूसरा मामला कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर-2ए का है। यहां रहने वाले अमित गुप्ता के साथ भी ऐसे ही फ्रॉड हुआ। अमित के मुताबिक, उनका एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में सेविंग अकाउंट है। 3 फरवरी की शाम उनके बैंक अकाउंट से फर्जी तरीके से 50,000 रुपये निकाल लिए गए। ट्रांजैक्शन का मेसेज उनके मोबाइल पर आया तो उन्होंने बैंक की ब्रांच में कॉल कर बताया कि यह रुपये उनके जरिए नहीं निकाले गए हैं। अमित ने भी कोई ओटीपी शेयर या कोई लिंक ओपन नहीं किया फिर भी उनके खाते से रुपये निकल गए। उन्होंने थाना कौशांबी में इसकी शिकायत की।
साइबर अपराधी उठा रहे फायदा
साइबर सेल प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि अनजाने में कुछ ऐसा हो गया, जिसकी वजह से ये लोग ठगी का शिकार हुए। साइबर क्रिमिनल्स उसका फायदा उठा उनके खाते में सेंध लगा देते हैं। कोई ऐप इंस्टॉल करने, मोबाइल पर अचानक आए किसी लिंक को ओपन कर देने या अन्य किसी गलती का फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठाते हैं।
ऐसे बचें साइबर फ्रॉड से
– कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले ठीक से उसके बारे में जान लें
– सही ऐप से मिलतेजुलते नाम के फर्जी ऐप भी होते हैं, जिसे डाउनलोड करना नुकसानदेह साबित होता है
– इससे आपके मोबाइल फोन का डेटा आसानी से साइबर क्रिमिनल्स प्राप्त कर लेते हैं
– मोबाइल फोन पर हर तरह के लिंक को ओपन करने से बचें
– मोबाइल पर अचानक आए लिंक पर अनजाने में किया गया क्लिक भी नुकसानदेह है
– अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी कहीं अन्य साझा न करें
– फोन पर आई कॉल पर कोई ओटीपी मांगे तो कभी शेयर न करें
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप