मां-पत्नी और भाई समेत Irfan Solanki के परिवार में 15 हथियार, शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने की तैयारी
इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। पिछले दो महीनों में इरफान सोलंकी पर 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
शस्त्र लाइसेंसों का होता रहा नवीनीकरण
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस सपा विधायक और उनके परिवारिक सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस का रेकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस का कहना है, जिनका भी आपराधिक इतिहास है, उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इरफान सोलंकी ने 2003 में रिवाल्वर, 2004 में रायफल और 2005 में डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस बनवाया था। वहीं, रिजवान सोलंकी के पास एक रिवाल्वर और रायफल का लाइसेंस है। सोलंकी परिवार पर पुलिस इस कदर मेहरबान रही कि 2020 तक शस्त्र लाइसेंसों का नवीनीकरण होता रहा, जबकि इस दौरान इरफान सोलंकी पर 11 मुकदमें और रिजवान पर चार मुकदमों के साथ उन्नाव से भू-माफिया घोषित किया गया।
विधायक के परिवार में हैं 15 शस्त्र लाइसेंस
सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार में लगभग सभी के पास शस्त्र लाइसेंस हैं। सपा विधायक इरफान सोलंकी के पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं। वहीं, पत्नी, मां, भाई इमरान और फरहान के पास एक-एक रिवाल्वर के लाइसेंस हैं। रिजवान के पास दो शस्त्र लाइसेंस हैं। इसके साथ ही भाई अरशद और इमरान के पास एक-एक पिस्टल के लाइसेंस हैं। विधायक के चाचा इस्लाम के पास एक रिवाल्वर और डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस है। चचेरे भाई रेहान के पास डबल बैरल बंदूक और रायफल का लाइसेंस है।
पुलिस को मिली जानकारी
पुलिस का कहना है कि विधायक और उनके परिवार के पास 15 शस्त्र लाइसेंस हैं। विधायक के कई करीबियों के नाम सामने आए हैं। जिन पर कई मुकदमें दर्ज हैं और उनका आपराधिक इतिहास भी है। उनके पास असलहे होने की जानकारी मिली है। इस कड़ी में नूरी शौकत और हिस्ट्रीशीटरों के पास असलहे होने की जानकारी मिली है। स्थानीय पुलिस की टीम इसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराएगी।