मासूम बन रही थीं प्रियंका चाहर चौधरी, पर एमसी स्टैन ने दिखा दिया आईना, फैंस बोले- ‘सीधी बात नो बकवास’!

12
मासूम बन रही थीं प्रियंका चाहर चौधरी, पर एमसी स्टैन ने दिखा दिया आईना, फैंस बोले- ‘सीधी बात नो बकवास’!

मासूम बन रही थीं प्रियंका चाहर चौधरी, पर एमसी स्टैन ने दिखा दिया आईना, फैंस बोले- ‘सीधी बात नो बकवास’!

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन अब फिनाले के एकदम नजदीक है। तीन दिन बाद इस सीजन का विनर अनाउंस किया जाएगा। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बीते एपिसोड में मीडिया राउंड हुआ, जिसमें एक जर्नलिस्ट ने एमसी स्टैन से प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर तीखा सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि एमसी स्टैन ने प्रियंका के फेसकट को लड़कों जैसा बताया था और दो-दो बॉयफ्रेंड बनाने की बात भी कही थी। जब प्रियंका ने अपने बारे में ये बात सुनी तो वो शॉक्ड रह गईं। उन्होंने बाद में एमसी स्टैन से इसको लेकर बात की। वो इस मामले में मासूम दिखने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन एमसी स्टैन ने उन्हें कुछ सेकेंड में ही एक्सपोज कर दिया। एमसी स्टैन ने उन्हें याद दिलाया कि ये सारी बात उनके मुंह पर बोली हैं। उनको याद कैसे नहीं है! इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका से लड़ाई के दौरान ही एमसी स्टैन ने उनके मुंह पर ये सब बोला था!

एमसी स्टैन से जर्नलिस्ट ने पूछा प्रियंका को लेकर सवाल

Bigg Boss 16 के बीते एपिसोड में घर में मीडिया आई। इन्होंने कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे। एक जर्नलिस्ट ने एमसी स्टैन से पूछा कि ‘प्रियंका को लेकर डिस्कस हुआ था कि दूर से बहुत अच्छी दिखती है। पास आओ तो इतनी अच्छी नहीं लगती। उनका चेहरा लड़कों की तरह है। प्रियंका ने चल चल बोला है। चल चल का मतलब ये होता है कि प्लीज आगे जाओ या बात मत करो। इसका मतलब ये नहीं होता है कि चलो कोने में चलो और उसको दो-दो बॉयफ्रेंड्स चाहिए। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं होता है। आपको नहीं लगता कि इन सारी चीजों पर सोचना चाहिए।’ जर्नलिस्ट के मुंह से ये सारी बात सुनकर Priyanka Chahar Choudhary ऐसे रिएक्ट करती हैं कि एमसी स्टैन ने ये सब उनके पीठ पीछे बोला है और गलत बोला है।

Bigg Boss 16: प्रियंका हैं ‘बिग बॉस 16’ की फिक्स्ड विनर? इन सबूतों ने ग्रैंड फिनाले से पहले खोली मेकर्स की पोल

इनोसेंट बन रही थीं प्रियंका!

मीडिया सेशन खत्म होने के बाद प्रियंका किचन एरिया में MC Stan से इस बारे में बात करती हैं। इस दौरान वो खुद को काफी इनोसेंट दिखाने की कोशिश करती हैं। वो एमसी स्टैन से पूछती हैं कि फेसकट को लेकर बोला था? इस पर शिव उन्हें समझाते हैं कि अच्छे तरीके से बोला था कि फेसकट अच्छा है। फिर एमसी स्टैन कहते हैं कि ‘हां बोला था। तो इसमें क्या हो गया।’ इसके बाद प्रियंका कहती हैं, ‘चल चल वाली क्या बात बोली थी तुमने?’ तो एमसी स्टैन उन्हें याद दिलाते हैं कि उनके सामने ही सब बोला था। वो कहते हैं, ‘तुम्हारे साथ झगड़े हो गए थे, तब बोला था, तुमको जैसे नहीं मालूम। तुम्हारे मुंह पर बोला था। इधर ही तो झगड़े हुए थे, तुमको कैसे याद नहीं।’ फिर प्रियंका पूछती हैं कि ‘तुमने बोला था कि मुझको दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए?’ इस पर एमसी स्टैन कहते हैं ‘हां। बोला था।’

एमसी स्टैन ने मुंह पर ही बोला था!

अब सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वाकई में एमसी स्टैन ने ये सारी बातें प्रियंका के मुंह पर बोली थीं, जब उनके साथ झगड़ा हो रहा था। प्रियंका उनसे लगातार लड़ रही थीं और ‘चल चल चल’ बोल रही थीं, तब एमसी स्टैन ने ‘कोने में चलने’ और ‘दो-दो बॉयफ्रेंड’ वाली बात कही थी।

Bigg Boss 16 Promo, 9 Feb: बिग बॉस ने प्रियंका को दिया लीडर का खिताब! बोले- आपकी आवाज दिलों तक पहुंची है

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए एमसी स्टैन

मीडिया सेशन के दौरान एमसी स्टैन ने जिस तरह से सबके सवालों के जवाब दिए, वो देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। एक तरफ मुंबई की सड़कों पर उनके फैंस उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी #MCStan ट्रेंड हो रहा है। लोग उनकी रियल पर्सनैलिटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।