Kamalnath, तूने पाप किया… Shivraj Singh Chouhan कैबिनेट के Jyotiraditya Scindia समर्थक मंत्री ने एक-एक कर गिनाईं गलतियां
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को पापी कहा है। शिवपुरी जिले के पोहरी में विकास यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राठखेड़ा ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते शिवराज सरकार की जन लाभकारी योजनाएं बंद कर दीं।
हाइलाइट्स
- पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
- राठखेड़ा ने कहा- कमलनाथ ने जन हितैषी योजनाओं को बंद करने का पाप किया
- पोहरी में विकास यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे राठखेड़ा
- हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं ज्योतिरादित्यसिंधिया समर्थक मंत्री
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दुलहारा गांव में पहुंची विकास यात्रा के दौरान मंच से पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कमलनाथ पर जमकर वार किए। उन्होंने कहा कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान आदिवासी बहनों को साग-सब्जी के लिए मिलने वाला एक हजार रुपया देना बंद कर दिया। महिलाओं को प्रसव के बाद लड्डू के लिए जो पैसा दिया जाता था, वह बंद कर दिया। जनधन योजना बंद कर दी। इसके अलावा बेटी की शादियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली राशि बंद कर दी। इतना ही नहीं, बुजुर्ग लोगों के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा को भी बंद कर दिया। इसके साथ ही कमलनाथ सरकार ने संबल योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु पर मिलने वाली दो लाख और चार लाख रुपये की राशि भी बंद कर दी।
Gwalior में Jyotiraditya Scindia ने Kamalnath को क्यों कहा नमूना, जानिए
पहले कांग्रेस में थे सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा
कमलनाथ को पापी बताने वाले सुरेश राठखेड़ा वर्ष 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आ गए। भाजपा ने उपचुनाव में टिकट दिया और यहां से चुनाव जीते। वर्तमान में शिवराज सरकार में सुरेश राठखेड़ा पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री हैं।
Kamalnath के बयान से Congress और BJP में क्यों मची हलचल, समझिए पूरा माजरा
अपने बयानों से हमेशा रहते हैं सुर्खियों में
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक राठखेड़ा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कमलनाथ सरकार के दौरान भी सुरेश राठखेड़ा ने कई बार खुद को ज्योतिरादित्य का भक्त बताया था। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कई बार बयानबाजी भी की थी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप