satna: एनजीटी ने पूछा, क्या मंदाकिनी नदी ‘गंगा एक्शन प्लान’ का हिस्सा है? | NGT asks, is Mandakini river a part of ‘Ganga Action Plan’? | Patrika News
सतनाPublished: Feb 08, 2023 11:08:20 am
एमपी और यूपी प्रदूषSatna, Madhya Pradesh, Indiaण नियंत्रण बोर्ड से तलब किया जवाब
NGT asks, is Mandakini river a part of ‘Ganga Action Plan’?
सतना। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मंदाकिनी नदी से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से यह सवाल किया है कि क्या मंदाकिनी नदी को उसकी जल गुणवत्ता में सुधार के लिए ‘गंगा एक्शन प्लान’ का हिस्सा माना गया है? इसकी जानकारी से एनजीटी को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।