‘बिग बॉस 16’ से बेघर होने के बाद सुम्बुल को घर पर मिला सरप्राइज, फैन्स का प्यार देख रोईं एक्ट्रेस

21
‘बिग बॉस 16’ से बेघर होने के बाद सुम्बुल को घर पर मिला सरप्राइज, फैन्स का प्यार देख रोईं एक्ट्रेस

‘बिग बॉस 16’ से बेघर होने के बाद सुम्बुल को घर पर मिला सरप्राइज, फैन्स का प्यार देख रोईं एक्ट्रेस

सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते ‘बिग बॉस 16’ से बेघर हो गईं। फिनाले से चंद दिन पहले ही शो से सुम्बुल का पत्ता कट गया। ट्रॉफी के करीब पहुंचकर बेघर होने से सुम्बुल दुखी तो जरूर होंगी, लेकिन फैन्स का बेशुमार प्यार और सपोर्ट उनकी आंखों में आंसू ले आया। ‘बिग बॉस 16’ से सुम्बुल को कम वोट मिलने के कारण एलिमिनेट कर दिया गया। शो से बाहर निकलने के बाद जब सुम्बुल तौकीर खान अपने घर पहुंचीं तो पापा और बहन ने उनका धमाकेदार स्वागत किया।

तौकीर खान ने छोटी बेटी के साथ मिलकर घर को बड़ी बेटी Sumbul Touqeer Khan के स्वागत के लिए सजाया और एक सरप्राइज दिया। सुम्बुल खुशी से चहक उठीं। उन्होंने घर पर मिले ग्रैंड वेलकम की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और साथ ही फैन्स के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है।

‘यह नोट लिखते वक्त आंखों में आंसू आ गए’

एक तस्वीर में सुम्बुल की बहन ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है तो वहीं दूसरी तस्वीर में सुम्बुल हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए और सिर पर क्वीन वाला ताज लगाए कैमरे को पोज दे रही हैं। साथ में सुम्बुल ने नोट लिखा है, ‘मैं स्पीचलेस हूं। अपने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस नोट को लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं अपने परिवार को छोड़कर घर के अंदर चला गई थी। लेकिन मैं बाहर आई तो देख रही हूं कि मेरा परिवार बड़ा हो गया है। यह एक ऐसी जर्नी थी, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और यह अब तक का सबसे अच्छा अनुभव साबित हुआ।’

Sumbul Touqeer Evicted: बिग बॉस 16 के फिनाले से 1 हफ्ते पहले बंधा सुम्बुल का बोरिया बिस्तर, पापा ने खोली पोल

sumbul touqeer khan pic

फोटो: Insta/sumbul_touqeer

‘प्यार, सपोर्ट से किसी भी ट्रॉफी से अधिक हासिल कर लूंगी’

सुम्बुल ने आगे लिखा है, ‘आपकी मदद और मेरे दोस्तों और परिवार के सपोर्ट के बिना, यह हिम्मत भरा काम संभव नहीं होता। मैं यहां जरूर यह जिक्र करना चाहूंगी कि मैंने जो भी एक्सपीरियंस कमाया है, उसके जरिए आप सभी को और गौरवान्वित करने के लिए कठिन प्रयास करूंगी। मेरा बिग बॉस का सफर यहीं खत्म होता है, लेकिन मेरा वास्तविक सफर आज से शुरू होगा। आपके सपोर्ट और प्यार के साथ, मुझे यकीन है कि मैं किसी भी ट्रॉफी से अधिक हासिल कर लूंगी क्योंकि आपका प्यार मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं है। निस्वार्थ सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद।’

sumbul

फोटो: Insta/sumbul_touqeer

Bigg Boss 16 Promo: निमृत ने कहा बैल बुद्धि तो शालीन बोले- तुम्हारी दया की जरूरत नहीं, बदले घर वालों के रंग

कम वोटों के कारण बेघर हुईं सुम्बुल

टीवी शो ‘इमली’ से घर-घर मशहूर हुईं सुम्बुल तौकीर खान ‘बिग बॉस’ में शामिल होने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रहीं। यही नहीं वह सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट भी रहीं। लेकिन फैन्स के तगड़े सपोर्ट और वोट्स ने हर बार सुम्बुल को बेघर होने से बचा लिया। शो में शिव, निमृत और एमसी स्टैन के साथ उनका बॉन्ड काफी पसंद किया गया। ‘बिग बॉस 16’ में सुम्बुल टॉप-7 कंटेस्टेंट्स में शामिल हो चुकी थीं। लेकिन कम वोटों के कारण सुम्बुल को इस हफ्ते घर से बाहर आना पड़ा। अब सुम्बुल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगी। चर्चा है कि एकता कपूर ने सुम्बुल को ‘नागिन 7’ के लिए साइन किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

sumbul touqeer khan

फोटो: Insta/sumbul_touqeer

Bigg Boss 16, Feb 1 Highlights: बिग बॉस ने शिव और स्टैन की खोली आंखें, सुम्बुल और निमृत को लेकर किया आगाह!

sumbul touqeer

फोटो: Insta/sumbul_touqeer

अब होगा मिड वीक इविक्शन?

अब ‘बिग बॉस 16’ में 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कोई एक मिड वीक इविक्शन में बेघर होगा और फिनाले में सिर्फ टॉप-5 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनके बीच ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होगी।