satna: थाना प्रभारी ने पैसे लेकर छोड़ दिए थे गांजा तस्करी में संलिप्त वाहन और आरोपी | satna: Thanedar had left the ganja smuggler after taking money | Patrika News

19
satna: थाना प्रभारी ने पैसे लेकर छोड़ दिए थे गांजा तस्करी में संलिप्त वाहन और आरोपी | satna: Thanedar had left the ganja smuggler after taking money | Patrika News


satna: थाना प्रभारी ने पैसे लेकर छोड़ दिए थे गांजा तस्करी में संलिप्त वाहन और आरोपी | satna: Thanedar had left the ganja smuggler after taking money | Patrika News

सतनाPublished: Jan 28, 2023 11:17:19 am

जांच में हुए खुलासे के बाद आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

थाना प्रभारी राजश्री रोहित की विभागीय जांच शुरू

satna: थाना प्रभारी ने पैसे लेकर छोड़ दिए थे गांजा तस्करी में संलिप्त वाहन और आरोपी

The station in-charge had released the ganja smuggler after taking the money

सतना। थाना प्रभारी द्वारा गांजा तस्करी में शामिल वाहन और आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ देने का मामला सामने आया है। जांच के बाद हुए खुलासे से पुलिस महकमे के अधिकारी भी सन्न है कि उनके थाना प्रभारी गांजा तस्करों के संरक्षक बने हुए हैं। हालांकि जांच के बाद सामने आए नए तथ्यों के बाद छोड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गांजा तस्करी में संलिप्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। जो जानकारी आई है उसके अनुसार थाना प्रभारी ने गवाहों के माध्यम से गांजा तस्करों से पैसे का लेन देन किया था। अब थाना प्रभारी की विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।



Source link