जिस दिन मैं मर गई, कब्र पर भी आओगे?- गुस्साईं राखी सावंत के निकले आंसू, हालत देख राहुल वैद्य हैरान
Rakhi Sawant ने पपाराजी को देखते ही जो कहा, उसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा था। लेकिन फिर अपने हालातों और मजबूरी पर रो पड़ीं। राखी का दर्द उनके चेहरे और आंखों पर साफ झलक लग रहा था। पपाराजी भी राखी सावंत को समझाने लगे।
राखी सावंत- जिस दिन मर गई, मेरी कब्र पर भी आओगे?
राखी सावंत का वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। राखी पपाराजी को देखते ही उनसे कहती हैं, ‘जिस दिन मैं मर गई, मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता। नहीं पता, क्या होगा।’ यह सुनकर सारे पपाराजी राखी को शांत होने के लिए कहते हैं और बोलते हैं कि वह इस तरह की बातें न बोलें। एक पपाराजी ने राखी को सांत्वना देते हुए यह भी कहा कि आप जीयो हजारों साल। राखी फिर वहां से चली जाती हैं।
राहुल वैद्य भी हैरान, पूछा- क्या हो गया राखी?
हमेशा चहकती नजर आने वालीं राखी सावंत को यूं रोते और हालातों से लड़ते देख यूजर्स भी दुखी हो गए और इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। सिंगर राहुल वैद्य ने भी राखी सावंत की ऐसी हालत देख रिएक्ट किया। उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, ‘अरे अरे राखी…क्या हो गया?’
लोग हुए भावुक तो यूजर्स ने किया ट्रोल
राखी के इस वीडियो ने जहां कुछ लोगों को भावुक कर दिया, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा कि राखी सावंत ड्रामा कर रही हैं तो किसी ने कहा कि हालत खराब है इनकी, पर फिर भी नकली लगना नहीं भूलेंगी।’
राखी सावंत की मां का जहां अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है, वहीं शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद राखी सावंत को 19 जनवरी को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि मानवीय आधार पर राखी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब राखी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। शर्लिन चोपड़ा ने 9 नवबंर 2022 में राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि राखी ने उनकी इंटीमेट तस्वीरें शेयर कीं। वह बेवजह उनके, राज कुंद्रा और साजिद खान की लड़ाई में कूदीं।