‘मॉडर्न मास्टर्स’ में देखें एसएस राजामौली का सफर, जानिए किसके गुलाम हैं RRR के डायरेक्टर
घर से ऑफिस तक, राजामौली का हर सफर देखने को मिलेगा
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की जर्नी अपने आप में बेहद खास हैं। टेलीविजन में शुरुआत करने से लेकर, उन्होंने एपिक ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी और RRR के साथ ग्लोबल सक्सेस तक सब देखा हैं। यह फॉलो डॉक्यू-स्पेशल सेट से लेकर ऑफिस, घर और इस सफर के दौरान उनकी सोच को कैप्चर करेगा। इसमें इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नामों के इंटरव्यू भी होंगे, जिन्होंने राजामौली की सफलता में योगदान दिया है, जिसमें एक्टर्स और मेकर्स तक सब शामिल हैं। रिलीज के लिए तैयार मॉडर्न मास्टर्स को 4 महीनों में हैदराबाद, टोक्यो, लॉस एंजिल्स में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था।
‘एसएस राजामौली ने इंस्पायर किया’
समीर नायर, सीईओ – अप्लॉज एंटरटेनमेंट कहते हैं, ‘अप्लॉज में हम कंटेंट बनाते हैं और इसके क्रिएटर्स को सेलिब्रेट करते हैं। अनुपमा चोपड़ा और फिल्म कंपैनियन के साथ हमारे पहले सहयोग के तहत हम ‘मॉडर्न मास्टर्स’ (Modern Masters) प्रेजेंट करने के लिए प्राउड महसूस कर रहे हैं, जो कहानी कहने की ताकत और भारतीय सिनेमा को आकार देने में सबसे आगे रहने वाले टैलेंट्स की गवाही देता है। डॉक्यू-सीरीज़ का पहला खास यादगार एपिसोड एसएस राजामौली का जश्न मनाएगा, जो हर मायने में एक मॉर्डन मास्टर हैं और जिन्होंने अपने काम के जरिए कई लोगों को इंस्पायर किया हैं।’
‘राजामौली की सोच के बारे में बहुत कुछ पता चलेगा’
वहीं, फिल्म कंपैनियन की एडिटर अनुपमा चोपड़ा का कहना है, ‘मॉडर्न मास्टर्स हमारी सबसे बड़ी प्रतिभाओं का उत्सव है। यह एक कलाकार और उसके काम की एक तस्वीर है। मैं एक ऐसे डायरेक्टर के साथ सीरीज शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसकी कल्पना ने दुनिया भर की सीमाओं को तोड़ दिया है। एसएस राजामौली की फिल्मों में भावना, रोमांच और आनंद सब कुछ होता है। हमारी डॉक्यूमेंट्री के जरिए हम आशा करते हैं कि दर्शकों को उनके अविश्वसनीय दिमाग और प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी। यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है और समीर, अर्जुन और अप्लॉज टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा है।’