आईएएस फैक्ट्री बना राजस्थान, मरुधरा से एक-दो नहीं देश में सबसे ज्यादा 24 युवा बनें अफसर, देखें पूरी लिस्ट
IAS Officer From Rajasthan: राजस्थान के 24 युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग की सीएसई परीक्षा में सफलता हासिल की है। यूपी को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान अब सबसे ज्यादा आईएएस देने वाला राज्य बन यगा है। टॉप-10 सूची में प्रदेश के प्रीतम कुमार ने 9वीं रैंक हासिल की है। कुल 3 अभ्यर्थियों को राजस्थान केडर मिला है।
हाइलाइट्स
- राजस्थान के युवाओं ने यूपीएससी की एसएसई परीक्षा में जमाई धाक
- सर्वाधक 24 अभ्यर्थियों ने प्रशानिक सेवा में सफलता हासिल की है
- मरुधरा ने उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ा, 3 को मिला राजस्थान केडर
- राजस्थान में सबसे आगे प्रीतम कुमार रहे, हासिल की 9वीं रैंक
राजस्थान के ये युवा बने आईएएस अफसर
राजस्थान के प्रीतम कुमार ने 9वीं रैंक हासिल की है। 18वीं रैंक पर रवि कुमार सिहाग, 22वीं रैंक पर सुनील कुमार धनवंता, 30वीं रैंक पर नमन गोयल, 49वी रैंक पर दिव्यांश सिंह, 59वीं रैंक पर मुकुल जैन, 61वीं रैंक पर मोहित, कासनियां, 93वीं रैंक पर दीपेश कुमारी, 104वीं रैंक पर प्रहलाद नारायण शर्मा, 120वीं रैंक पर तनुश्री मीणा, 221वीं रैंक पर विकास रूहेला, 243वीं रैंक पर उत्कर्ष खांडल, 260वीं रैंक पर नेहा बियाडवाल, 328वीं रैंक पर राममोहन मीणा, 331वीं रैंक पर वंदना मीणा, 343वीं रैंक पर राघवेंद्र मीणा, 367वीं रैंक पर राजेश कुमार मौर्य, 382वीं रैंक पर केके कंवरिया, 384वीं रैंक पर यशवंत मीणा, 415वीं रैंक पर सुलोचना मीणा, 458वीं रैंक पर युवराज मारमट, 498वीं रैंक पर दीपक कुमार, 520वीं रैंक पर विनय कुमार मीणा, 547वीं रैंक पर निशांत सिहार रहे हैं।
IAS पवन आरोड़ा का खंडन, महिला RAS अफसर पूजा मीणा ने लगाए थे आरोप
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप