छोटे ने बड़े भाई से कहा था ‘आप पढ़ो, खर्चा मैं उठाऊंगा’, दोनों की मौत के बाद सामने आई दर्दभरी दास्तां
छोटे ने बड़े भाई से कहा था- आप पढ़ो, खर्चा मैं उठाऊंगा
गांव के पोकरराम ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच में अच्छी बनती थी। दोनों ने पढ़ाई साथ में की थी। सुमेर सिंह पढ़ाई में कमजोर था। उसने सोहन सिंह को कहा था- आप पढ़- लिखकर कुछ बन जाओ। खर्चा मैं मेहनत करके दूंगा। दोनों भाइयों की मौत के बाद अब उनके आपसी प्रेम और समर्पण की कहानियां सामने आ रही है। आसपास के इलाके में उनकी मौत के साथ ही ये कहानियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Makar Sankranti पर जैविक गांव में पतंगबाजी, देशी-विदेशी पर्यटकों और किसान उठा रहे लुत्फ
जुड़वा नहीं थे, पूरे घर में मातम छाया
परिवार में भाइयों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मौत के बाद ऐसा बताया गया कि दोनों जुड़वां है। जब परिवार वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि जुड़वां नहीं है। सोहनसिंह की पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दी है। मौका स्थल पर जाकर जांच करेंगे, उसके बाद ही पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई? पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि सोहनसिंह को भाई सुमेरसिंह की मौत की जानकारी थी।
पेपर लीक मामले में कांग्रेस-बीजेपी पर बरसे सांसद हनुमान बेनीवाल, बजट सत्र से पहले आंदोलन की भी तैयारी