वागड़ में कांग्रेस से पीछे नहीं रहना चाहती BJP, फिर काबिज होने के लिए पूनियां झोंक रहे पूरी ताकत, पढ़ें क्या है तैयारी?

89
वागड़ में कांग्रेस से पीछे नहीं रहना चाहती BJP, फिर काबिज होने के लिए पूनियां झोंक रहे पूरी ताकत, पढ़ें क्या है तैयारी?

वागड़ में कांग्रेस से पीछे नहीं रहना चाहती BJP, फिर काबिज होने के लिए पूनियां झोंक रहे पूरी ताकत, पढ़ें क्या है तैयारी?


Rajasthan Politics: राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष में बैठी भाजपा अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जन आक्रोश यात्रा के जरिए प्रदेश के वांगड़ में भी फिर से काबित होने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां दो दिन वांगड़ में ही डेरा डाले हुए हैं।

 

हाइलाइट्स

  • 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में वांगड़ की 8 में से 7 सीटें थी
  • बागीदौरा विधानसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी का परचम
  • 2018 में 5 सीटें गंवाने के बाद बीजेपी फिर काबिज होने के लिए तैयारी में जुटी
बांसवाड़ा/डूंगरपुर: साल 2023 के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होंगे। यानी इसी साल सियासी बिगुल बजने वाला है। इसमें 11 महीने का वक्त बाकी रह गया है। बीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से हटाकर सत्ता में काबिज होने के लिए लालायित है। लेकिन जितनी भीतर खाने गुटबाजी कांग्रेस में है। उसके बराबर ही खेमेबाजी बीजेपी को अलग-अलग धड़ों में बांटे हुए है। यही कारण है कि जनाक्रोश यात्राओं के जरिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां भाजपा को समूचे प्रदेश में सत्ता वापसी करवाने को लेकर सारथी बने हुए हैं। ऐसी ही उम्मीद अपेक्षाएं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने उदयपुर संभाग के वागड़ क्षेत्र की बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2013 की तरह प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में करने की प्लानिंग की है।

वांगड़ में बीजेपी कहां? कितनी सीटों पर कांग्रेस ?

5 और 6 जनवरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनियां वागड़ क्षेत्र में जनाक्रोश यात्राओं की सभाओं को संबोधित करेंगे। इलाके की विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो यहां पर 8 विधानसभा क्षेत्र है। इनमें से 3 पर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस। दो विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी। 2 विधानसभा क्षेत्र पर बीटीपी और एक विधानसभा सीट पर निर्दलीय काबिज है।
राजस्थान में सचिन पायलट और वसुंधरा राजे को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा, वापसी होगी या नहीं? पढ़ें अटकलें और सस्पेंस

2013 में 8 में से 7 विधानसभा सीटे बीजेपी की झोली में

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। बागीदौरा विधानसभा सीट को छोड़कर 8 में से 7 विधानसभा क्षेत्रों पर जीत हासिल की थी। लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में समीकरण बदले। तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर एंटी इनकंबेंसी क्षेत्र में हावी नजर आई। ऐसे में बीजेपी को इस इलाके में 5 सीटें गंवानी पड़ी थी।

Sardarshahar Election Result: राजस्थान में भाजपा को तगड़ा झटका, पढ़ें सरदारशहर उपचुनाव में हार का वसुंधरा राजे फैक्टर
पार्टी की मजबूती के लिए जोर आजमाइश में लगे पूनियां

ऐसे में जनाक्रोश यात्राओं के जरिए बीजेपी वापस अपनी जमीन वागड क्षेत्र में मजबूत करने की प्लानिंग कर चुकी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां अपने पद के कार्यकाल को पूरा करने के बावजूद पूरी ताकत के साथ इस क्षेत्र में जनआक्रोश यात्राओं की सभाओं के जरिए पार्टी की मजबूती के लिए जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। ताकि संगठन इस इलाके में मजबूत हो और आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में आदिवासी क्षेत्र में भाजपा का परचम यहां पर लहराता हुआ नजर आए।
बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा के बीच वसुंधरा का ‘शक्ति प्रदर्शन’, 25 दिसंबर को ‘विजय संकल्प’ से राजे गुट ठोकेगा ताल
इधर, वागड़ क्षेत्र पूरा आदिवासी इलाका है। यहां पर आदिवासी वोट बैंक को सभी पार्टियां अपनी सफलता का रास्ता मानती हैं। यही कारण रहा कि बीटीपी पार्टी, जिस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत दर्ज करते हुए सभी राजनीतिक दलों को चौंका दिया था।

बीजेपी की आज दो-दो जन आक्रोश महासभाएं, पूनियां बता रहे क्या खास?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News