उसके साथ रेप हुआ… मां की दोनों किडनी खराब है, मौसी ने कंझावला कांड के गुनहगारों को फांसी देने की मांग की

105
उसके साथ रेप हुआ… मां की दोनों किडनी खराब है, मौसी ने कंझावला कांड के गुनहगारों को फांसी देने की मांग की

उसके साथ रेप हुआ… मां की दोनों किडनी खराब है, मौसी ने कंझावला कांड के गुनहगारों को फांसी देने की मांग की

नई दिल्ली: कंझावला-सुल्तानपुरी कांड से गुस्साए लोगों ने आज थाने का घेराव किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में पीड़िता की मौसी समेत कई महिलाएं भी शामिल थीं। इस बीच, दिल्ली की रोहिणी अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को तीन दिल की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है। दिल्ली के LG वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग करते हुए AAP के कार्यकर्ताओं ने आज एलजी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की गई। 1 जनवरी को लड़की की स्कूटी को टक्कर मारने और कई किमी तक उसके शव को घसीटने के मामले से लोग काफी गुस्सा हैं। परिवारवालों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या की गई है और यह निर्भया कांड जैसी ही एक वारदात है। हालांकि पुलिस ने रेप की वारदात से इनकार किया है।

5-6 कपड़े शरीर पर थे पर…
गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। थाने के बाहर प्रदर्शन कर रही पीड़िता की मौसी ने कहा कि ठंड के मौसम में लड़कियां 5-6 कपड़े पहनती हैं लेकिन उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। कल सुबह 7 बजे से आज तक डेड बॉडी के बारे में बताया नहीं गया, न उसका शरीर और फेस ही दिखलाया। ये भी नहीं बताया कि कौन से हॉस्पिटल में है। जब हमारे बड़े भाई आए तो उन्हें पुलिस ने बताया कि हां, डेड बॉडी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में है…ये बीजेपी का नेता… (उन्होंने नेता पर रेप के आरोप लगाए)। आगे कहा कि मैं लड़की की मौसी हूं।

प्लास्टिक फंस जाए तो खरखराहट आती है… शव देख कुत्ते दौड़े थे, दिल्ली के कंझावला कांड पर थाने में भारी बवाल
… और मौसी का गला भर आया
पीड़िता की मौसी ने मांग की है कि गुनहगारों को हमारे हवाले किया जाए या उन्हें सरेआम फांसी दी जाए। हमें हमारी बेटी का इंसाफ चाहिए। यह कहते हुए मौसी का गला भर आया कि वह (पीड़िता) अपना पूरा घर चला रही थी, उसकी मम्मी की दोनों किडनी खराब है और तीन बहन-भाई छोटे हैं। मां को अस्पताल वालों ने जवाब दे दिया है… सारी चीजें हम मौसी और मामा देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से कुछ नहीं बताया गया है, वे सिर्फ ये कह रहे हैं कि एक्सीडेंट केस है। वे कल सुबह से यही चीज बोल रहे हैं।

बलेनो गाड़ी में डेड बॉडी बंधी है… दिल्‍ली में खौफनाक ‘हादसे’ की पूरी कहानी, पुलिस की जुबानी
उधर, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को आरोप लगाया कि कंझावला-सुल्तानपुरी कांड में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक भारतीय जनता पार्टी का सदस्य मनोज मित्तल है और उसकी तस्वीर वाला एक होर्डिंग उस थाने के बाहर लगा है, जहां वह और उसके दोस्त बंद हैं। कंझावला में 20 साल युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब पांच किमी तक घसीटते ले गए। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने यह पता करने के लिए कंझावला कांड की पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है कि कहीं उसका यौन उत्पीड़न तो नहीं किया गया था। आयोग ने कहा कि मृतका की मां के आरोप अगर सही पाए जाते हैं तो संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जानी चाहिए।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News