गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत पर सबसे बड़ा हमला, मोबाइल बांटने की आड़ में राजस्थान सरकार करने जा रही है ₹2500 करोड़ का घोटाला

80
गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत पर सबसे बड़ा हमला, मोबाइल बांटने की आड़ में राजस्थान सरकार करने जा रही है ₹2500 करोड़ का घोटाला

गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत पर सबसे बड़ा हमला, मोबाइल बांटने की आड़ में राजस्थान सरकार करने जा रही है ₹2500 करोड़ का घोटाला


जालोर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर करीब ढाई हजार करोड़ रुपए का मोबाइल घोटाला करने का आरोप लगाया है। मंत्री शेखावत रविवार को जालौर जिले के सायला में मुख्य वक्ता के रूप में जन आक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं, यह क्यों किए जा रहे हैं? इसके पीछे बड़ा कारण है, उन्होंने कहा कि एक सर्वे में पता चला है कि राजस्थान में 90 फीसदी से अधिक लोगों के पास पहले से ही मोबाइल है, लेकिन इसके बावजूद यह झुनझुना पकड़ाने का मतलब दूसरा है। उन्होंने कहा कि भारत देश पूरे विश्व में मोबाइल निर्माण करने में दूसरा सबसे बड़ा देश है, इसके बावजूद राजस्थान सरकार की ओर से चीन से मोबाइल निर्यात किए जा रहे हैं और वह भी ऐसे मोबाइल है जो वहां खटारा हो चुके हैं। राजस्थान सरकार की ओर से उन खराब मोबाइलों की 12 हजार 500 करोड़ रुपए में खरीद की जा रही है। इनमें से करीब ढाई हजार करोड़ का घोटाला करके अपनी जेब में डाले जा रहे हैं।

भाजपा सरकार बनते ही नकल में शामिल लोगों की सीबीआई जांच करवाएगी

गजेंद्र सिंह शेखावत ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 4 साल से कांग्रेस की सरकार है। हर भर्ती में नकल हुई है और नकल करवाने वाले भी सरकार और अशोक गहलोत से मिले हुए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नकल कराने वाले लोगों की मेल मुलाकात बार-बार कांग्रेस के नेताओं से होती है और वे अगली भर्तियों में नकल आरोपियों में शामिल होते हैं। गजेंद्रसिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि वे युवाओं के साथ इस प्रकार से धोखा करने वाले को नहीं छोड़ेंगे, उन्होंने दावा किया कि 2023 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और इन सभी नकलची लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भाजपा सीबीआई जांच करेगी और नकल करने वाले और नकल करके नौकरियां पाने वाले लोगों को जेल में भेजेंगे।
राजस्थान में सचिन पायलट और वसुंधरा राजे को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा, वापसी होगी या नहीं? पढ़ें अटकलें और सस्पेंस

भाजपा सरकार ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बेहद अच्छे काम किए

उन्होंने कहा कि पूर्व कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बेहद अच्छे काम किए, केंद्र की और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने मिलकर जो योजनाएं चलाई और योजनाओं का क्रियान्वयन किया, वह देशभर में नंबर वन था, लेकिन 2018 के बाद कांग्रेस की सरकार ने वसुंधरा राजे की कई योजनाओं को बंद कर दिया जिस कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने इस संबंध में पंडित दीनदयाल योजना और भामाशाह जैसी योजनाओं का उदाहरण भी दिया।
गहलोत – पायलट की खींचतान, उदयपुर में आतंकी घटना, गैंगवार और वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा, राजस्थान के लिए यूं खास रहा 2022

पार्टी जो कहेगी मैं वो करूंगा

सभा के बाद शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने जेजेएम में जो स्थिति वर्तमान गांव की है उसी के अनुसार कार्य करने का है, यहां तक कि हम तो वर्ष 2040 के अनुमान के तहत जेजेएम का कार्य करने को कह रहे हैं। अगर सरकार 2011 की जनगणना के अनुसार कार्य कर रही है तो वह गलत है लोगों के साथ धोखा होगा। शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार जेजेएम में धीमी गति से काम करके केंद्र सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है। शेखावत ने कहा जालौर जिले के लिए जवाई बांध के पानी की नीति पर कुछ काम चल रहा है जल्दी इसका फायदा जालौर वासियों को भी मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनका कोई अधिकार नहीं है चुनाव लड़ने के निर्णय करने का, वह पार्टी करती है। पार्टी उन्हें चाहे चुनाव लड़ने का आदेश दें या फिर संगठन में कार्य देखकर वापस वनवासियों की सेवा के लिए भेज सकती है। हम कार्यकर्ता है पार्टी के आदेशों की पालना करते हैं। जनसभा में जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविंद्रसिंह बालावत, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, मिश्रीमल मेघवाल, दीपसिंह धनानी, मंगलसिंह, जबरसिंह, नैनमल लखारा, टीकमसिंह राणावत, गणपतसिंह राव, डॉ. मंजू मेघवाल, संजय बोराणा, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, परमवीरसिंह भाटी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

गहलोत सरकार करने जा रही 2500 करोड़ का Mobile Ghotala – गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News