Rishabh Pant: ऋषभ पंत को करियर बचानी है, तो मान लेनी चाहिए गौतम गंभीर की यह सलाह

138
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को करियर बचानी है, तो मान लेनी चाहिए गौतम गंभीर की यह सलाह


Rishabh Pant: ऋषभ पंत को करियर बचानी है, तो मान लेनी चाहिए गौतम गंभीर की यह सलाह

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंत को घुटने में चोट लगी है जिसके कारण उन्हें स्क्वाड में नहीं रखा गया है। पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाया था। ऐसे में अब पंत के टीम में नहीं चुने जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वहीं अब पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उन्हें एक बड़ी सलाह दे डाली है।

गौतम गंभीर का मानना है कि पंत को लाल गेंद के क्रिकेट पर ध्यान देने की जरूरत है, जबकि उन्हें सफेद गेंद के क्रिकेट में जगह बनाने का इंतजार करना होगा। इसलिए वह वनडे और टी20 टीमों का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उन्हें अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी ने वनडे में विकेट कीपिंग की है, वे अब ऋषभ पंत से आगे हैं। ईशान किशन को देखिए, जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने वनडे में दोहरा शतक बनाया, आप कैसे उसे नजरअंदाज कर सकते हैं।’

गंभीर ने श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान कहा, ‘शायद ऋषभ को अपने मौके का इंतजार करना होगा फिलहाल, उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। हम जानते हैं कि उनके पास प्रतिभा है, लेकिन उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट में पर्याप्त मौके मिले हैं, जहां उन्हें बल्लेबाजी के लिए मध्यक्रम में रहने के लिए कहा गया था। प्रबंधन ने उन्हें सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश की है या उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ऐसा करने के लिए मंच दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ है।’

साल 2022 में पंत का खेल

पिछले एक साल में ऋषभ पंत के खेल पर नजर डाले तो टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन वनडे और टी20 से बेहतर रहा है। इस साल पंत को भारत के लिए कुल 25 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 21.41 की औसत से 364 रन बनाए। वहीं इस साल पंत को 12 वनडे में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 37.33 की औसत 336 रन बनाए। लेकिन टेस्ट में, पंत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहे हैं। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए हैं।

Rashid Khan: मान गए राशिद खान, नाराज होकर की थी बगावत, अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
बड़े टूर्नामेंट में फिसड्डी… लगातार बदलते रहे कप्तान, जानें भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल
PAK vs NZ: क्रिकेट खेलने से पहले नियम क्यों नहीं याद कर लेता पाकिस्तान, दुनिया के सामने फिर होना पड़ा शर्मसार



Source link