राहुल गांधी के जाते ही मंत्री जाहिदा खान पर मेहरबान CM गहलोत, दी कैबिनेट मंत्री की शक्तियां… जानिए इसके मायने h3>
राहुल गांधी की नाराजगी के बाद राजस्थान की मंत्री जाहिदा खान को कैबिनेट मंत्री की शक्तियां दी गई हैं। दरअसल राहुल गांधी के राजस्थान से जाते ही सीएम गहलोत ने इस मामले में दिया दखल और शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जाहिदा खान की पॉवर बढ़ाने के लिए स्टैंडिंग ऑर्डर जारी किए।
राहुल गांधी के साथ मंत्री जाहिदा खान
हाइलाइट्स
राहुल गांधी की नाराजगी के बाद राज्य मंत्री जाहिदा खान को दी गईं कैबिनेट मंत्री की शक्तियां
राहुल गांधी के राजस्थान से जाते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में दिया दखल
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जाहिदा खान की पॉवर बढ़ाने के लिए स्टैंडिंग ऑर्डर जारी किए
जयपुर: राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान पिछले कई महीनों से सरकार से नाराज चल रही थी। नाराजगी का कारण यह था कि भले ही उन्हें मंत्री पद मिल गया हो लेकिन पॉवर नहीं होने की वजह से वे काम नहीं कर पा रही थी। शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम ट्रांसफर पोस्टिंग और नोटिस में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान में आई तो जहिदा खान राहुल गांधी से मिलीं। उन्होंने कहा कि मंत्री होते हुए भी उनके हाथ में कोई काम नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने जाहिदा खान की पीड़ा समझते हुए सरकार के प्रति नाराजगी जताई। राहुल नाराज हुए लेकिन उन्होंने कुछ कहा नहीं।
मुख्यमंत्री गहलोत की दखल के बाद जारी हुए ऑर्डर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान से जाते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में दखल दिया। मुख्यमंत्री के दखल के बाद शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जाहिदा खान की पॉवर बढ़ाने के लिए स्टैंडिंग ऑर्डर जारी किए। अब राज्यमंत्री जाहिदा खान के पास कैबिनेट मंत्री के समान शक्तियां आ गई हैं। अब वे थर्ड ग्रेड शिक्षकों से लेकर प्रिंसिपल तक के ट्रांसफर कर सकेंगी। साथ ही जाहिदा खान के पास फाइनेंशियल पॉवर भी आ गई है। वे पाठ्यपुस्तक मंडल के वित्तीय फैसलों पर भी अपना पक्ष मजबूती से रख सकेंगी। वित्तीय फैसलों के साथ न्यायिक प्रकरणों की हर फाइल जाहिदा खान के पास आएंगी, उन्हीं की अनुमति के बाद आगे बढ़ सकेंगी।
जानिए कौन हैं जाहिदा खान
जाहिदा खान भरतपुर जिले के कामां विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे मेव समुदाय की पहली महिला विधायक हैं। दिल्ली युनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री करने के बाद वे मेवात क्षेत्र में समाजसेवा करने लगी और राजनीति में कदम रखा। वर्ष 2000 में वे कामां से पंचायत समिति सदस्य चुनी गई और चैयरमेन भी बनी थी। जाहिदा के पिता तैयब सांसद और पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
अगला लेखCM अशोक गहलोत के बेटे वैभव निर्विरोध बने RCA के अध्यक्ष, कैसे उनके नाम पर राजी हुए विरोधी… पढ़िए इनसाइड स्टोरी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews