मुख्यमंत्री गहलोत की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के नजदीक पहुंचा युवक, जानिए आगे क्या हुआ ?

32
मुख्यमंत्री गहलोत की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के नजदीक पहुंचा युवक, जानिए आगे क्या हुआ ?

मुख्यमंत्री गहलोत की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के नजदीक पहुंचा युवक, जानिए आगे क्या हुआ ?

भरतपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में सेंध का मामला शुक्रवार को सामने आया जब एक युवक उनके हेलीकॉप्टर के करीब पहुंच गया।घटना पुलिस परेड ग्राउंड के भीतर की है, वहां मौजूद हेलीपैड में मुख्यमंत्री मौजूद थे और उस समय हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे थे। हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहा था, उसी समय एक व्यक्ति हाथ में मोबाइल फोन लेकर हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ा। यह देख सुरक्षाकर्मी सतर्क हुए और उसको मुख्यमंत्री के करीब जाने से पहले ही पकड़ लिया।

सेल्फी लेने के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर के पास

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार युवक सेल्फी लेने के लिए हेलीकॉप्टर के पास पहुंचा था। सिंह ने बताया कि इससे पहले कि वह हेलिकॉप्टर तक पहुंच पाता या सेल्फी क्लिक कर पाता सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वहां से दूर ले गए। उसे स्थानीय थाने ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की गयी।
तो क्या बच गई सीएम की कुर्सी? दो घंटे तक चली गहलोत, पायलट और राहुल की मीटिंग, जानें

पिता ने कहा दिमागी हालात ठीक नहीं

मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वह भी पुलिस थाने पहुंचे। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं है। युवक का नाम हर्ष गोयल है। मुख्यमंत्री को देख वह फोटो लेना चाहता था, जिसके चलते वह उनकी तरफ भागा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। गहलोत शुक्रवार को भरतपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

इससे पहले अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में अहम फैसले ले रही है और वह किसानों को समर्पित योजनाएं चलाई रही है। गहलोत भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 120वीं जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भरतपुर क्षेत्र में लगभग 693.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।
गहलोत ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा किसानों को समर्पित योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से राजस्थान के किसानों को आर्थिक संबल मिलने के साथ ही उनका जीवन खुशहाल हुआ है।”
Rajasthan News : भरतपुर में हनुमान जी की मूर्ति थाने ले आई पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा, “किसान प्रदेश की आर्थिक नीति की एक अहम कड़ी हैं। इसी को देखते हुए हमारी सरकार ने देश में पहली बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया।”

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह क्रांतिकारी विचारों के धनी थे और उनका पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 22 लाख किसानों के ऋण माफ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आठ लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है।

राजस्थान में विवाह सम्मेलन में ये कैसी शपथ, नहीं मानेंगे ब्रहमा, विष्णु महेश को

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News