FIFA 2022 : मोरक्को से हारने पर बेल्जियम में दंगा, पथराव के दौरान दागे आंसू गैस के गोले, कई गिरफ्तार | fifa world cup 2022 brussels riots after morocco beat belgium in fifa world cup | Patrika News h3>
बेल्जियम पुलिस ने बताया कि दंगाइयों ने दंगों के लिए कई तरह की समग्री का उपयोग किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक राजमार्ग पर आगजनी भी की है। इस दौरान एक पत्रकार घायल हुआ है। इसके बाद ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए दंगा रोकने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। वहीं, ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने फुटबॉल के फैंस से राजधानी से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यवस्था बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस के आदेश पर मेट्रो के साथ ट्राम ट्रैफिक को भी बाधित करना पड़ा है।
फीफा विश्व कप एक बार फिर बड़ा उलटफेर
मोरक्को ने अल थुमामा स्टेडियम में रविवार को फीफा विश्व कप के मैच में बेल्जियम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। मोरक्को ने शानदार खेलते हुए बेल्जियम को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मोरक्को के अंतिम 16 में जाने की उम्मीद जिंदा है। मोरक्को ने पिछला मैच क्रोएशिया के साथ ड्रॉ खेला था। मोरक्को की ओर से अब्देलहमेद सबीरी (73वें मिनट) और जकारिया अबौखलाल (90 प्लस 2वें मिनट) में गोल दाग टीम को जीत दिलाई, जबकि बेल्जियम के खिलाड़ी संघर्ष के बाद भी गोल करने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया कमाल, बिना गोलपोस्ट देखे ही दाग दिया गोल, देखें Video
पहले हाफ हावी रही बेल्जियम, लेकिन नहीं कर सकी गोल
पहले हाफ में बेल्जियम और मोरक्को के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया। बेल्जियम की टीम विरोधी पर हावी रही है। लेकिन, मोरक्को ने भी बेल्जियम को पहले हाफ में गोल करने से रोक दिया और खुद भी गोल करने में सफल नहीं रहे। इस प्रकार पहले हाफ का खेल 0-0 पर समाप्त हुआ।
विश्व कप के इतिहास में पहली मोरक्को से हारा बेल्जियम
दूसरे हाफ में मोरक्को ने 73वें मिनट अब्देलहमीद सबीरी की मदद से पहला गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली। सबीरी ने फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल किया। इसके बाद जकारिया (90 प्लस 2वें मिनट) में एक और गोल करके टीम को 2-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह बेल्जियम को फीफा विश्व के इतिहास में मोरक्को से पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
अब मोरक्को के दो मैच में तीन अंक
दोनों ही टीमों ने 10-10 शॉट खेले। इसमें बेल्जियम ने तीन और मोरक्को ने चार शॉट लक्ष्य पर मारा, लेकिन बेल्जियम की तुलना में मोरक्को को दो सफलताएं मिलीं। बेल्जियम पजेशन और पास के मुकाबले में भी आगे रहा। 22वें नंबर की मोरक्को को इस विश्व कप में पहली जीत मिली है। उसका पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ ड्रॉ पर खत्म हुआ था। अब उनके दो मैच में तीन अंक हैं और उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अगले मैच में जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें
फ्रांस प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, एम्बापे का डबल धमाल
फीफा विश्व कप एक बार फिर बड़ा उलटफेर
मोरक्को ने अल थुमामा स्टेडियम में रविवार को फीफा विश्व कप के मैच में बेल्जियम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। मोरक्को ने शानदार खेलते हुए बेल्जियम को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मोरक्को के अंतिम 16 में जाने की उम्मीद जिंदा है। मोरक्को ने पिछला मैच क्रोएशिया के साथ ड्रॉ खेला था। मोरक्को की ओर से अब्देलहमेद सबीरी (73वें मिनट) और जकारिया अबौखलाल (90 प्लस 2वें मिनट) में गोल दाग टीम को जीत दिलाई, जबकि बेल्जियम के खिलाड़ी संघर्ष के बाद भी गोल करने में नाकाम रहे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया कमाल, बिना गोलपोस्ट देखे ही दाग दिया गोल, देखें Video
पहले हाफ हावी रही बेल्जियम, लेकिन नहीं कर सकी गोल
पहले हाफ में बेल्जियम और मोरक्को के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया। बेल्जियम की टीम विरोधी पर हावी रही है। लेकिन, मोरक्को ने भी बेल्जियम को पहले हाफ में गोल करने से रोक दिया और खुद भी गोल करने में सफल नहीं रहे। इस प्रकार पहले हाफ का खेल 0-0 पर समाप्त हुआ।
विश्व कप के इतिहास में पहली मोरक्को से हारा बेल्जियम
दूसरे हाफ में मोरक्को ने 73वें मिनट अब्देलहमीद सबीरी की मदद से पहला गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली। सबीरी ने फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल किया। इसके बाद जकारिया (90 प्लस 2वें मिनट) में एक और गोल करके टीम को 2-0 से जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह बेल्जियम को फीफा विश्व के इतिहास में मोरक्को से पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
अब मोरक्को के दो मैच में तीन अंक
दोनों ही टीमों ने 10-10 शॉट खेले। इसमें बेल्जियम ने तीन और मोरक्को ने चार शॉट लक्ष्य पर मारा, लेकिन बेल्जियम की तुलना में मोरक्को को दो सफलताएं मिलीं। बेल्जियम पजेशन और पास के मुकाबले में भी आगे रहा। 22वें नंबर की मोरक्को को इस विश्व कप में पहली जीत मिली है। उसका पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ ड्रॉ पर खत्म हुआ था। अब उनके दो मैच में तीन अंक हैं और उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अगले मैच में जीत हासिल करनी होगी।
फ्रांस प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, एम्बापे का डबल धमाल