कांग्रेस नेताओं ने किया दिल्ली को कर्जमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा h3>
विस, नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव में रविवार को जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने रोड शो और जनसभाओं के जरिए लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं कांग्रेस के नेता पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिखे। पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करके भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी को घेरा। कांग्रेस नेताओं ने दोनों पार्टियों पर मिलीभगत करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एक मिशन के तहत योजना बनाकर दिल्ली को कर्ज मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर निगम की आय दोगुनी करेगी और पारदर्शी प्रशासन देकर एक स्वच्छ, व्यवस्थित और चमकती दिल्ली बनाएगी।
अनिल भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में नगर निगम को 3000 करोड़ रुपये के कर्ज में डुबो दिया। निगम में पारदर्शी शासन देने, पार्किंग की समस्या को दूर करने और शहर को स्वच्छ रखने का वादा पूरा करने के बजाय पिछले 15 साल के शासन में बीजेपी के लेंटरमैन पार्षदों ने भ्रष्टाचार करके दिल्ली को बदहाल बना दिया, जिसके कारण दिल्लीवासी आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। बीजेपी भी यह बात मानती है कि निगम में भ्रष्टाचार है, इसीलिए वह हर बार निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी बदल देती है। मगर पिछले 15 साल में 30 मेयर बनाने के बाजवूद निगम चुनावों में उसके पास एक ऐसा चेहरा तक नहीं है, जिसके दम पर वह चुनाव में उतर सके। पूरी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग और पोस्टर लगाकर भाजपा निगम चुनाव जीतने का दावा कर रही है।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों ने सत्ता पक्ष और विपक्ष में रहते हुए पार्किंग माफिया को खत्म करने के बजाय और सक्रिय बनाया। इसलिए आज तक दिल्ली के बाजारों, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग की समस्या खत्म नहीं हो पाई। निगम में विज्ञापन माफिया सत्ताधारी दल पर हावी है, इसके चलते विज्ञापनों से निगम की जो आमदनी होनी चाहिए, वह भी नहीं हो रही है। रहा सवाल गंदगी और प्रदूषण का, तो उसमें तो दिल्ली नंबर वन पर है।
डॉ. नरेंद्र नाथ ने कहा कि पिछले 7-8 साल में भाजपा और आम आदमी पार्टी ने संगठित होकर भ्रष्टाचार करके पूरी दिल्ली को अव्यवस्थित कर दिया है, जबकि शीला दीक्षित की सरकार ने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर निगम को आर्थिक सहयोग दिया था। भाजपा के शासन में विकास कार्य तो दूर, भ्रष्टाचार के कारण निगम के कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन तक नहीं मिल रहा है। आखिर निगम का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर किसकी जेब में जा रहा है।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
अनिल भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में नगर निगम को 3000 करोड़ रुपये के कर्ज में डुबो दिया। निगम में पारदर्शी शासन देने, पार्किंग की समस्या को दूर करने और शहर को स्वच्छ रखने का वादा पूरा करने के बजाय पिछले 15 साल के शासन में बीजेपी के लेंटरमैन पार्षदों ने भ्रष्टाचार करके दिल्ली को बदहाल बना दिया, जिसके कारण दिल्लीवासी आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। बीजेपी भी यह बात मानती है कि निगम में भ्रष्टाचार है, इसीलिए वह हर बार निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी बदल देती है। मगर पिछले 15 साल में 30 मेयर बनाने के बाजवूद निगम चुनावों में उसके पास एक ऐसा चेहरा तक नहीं है, जिसके दम पर वह चुनाव में उतर सके। पूरी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग और पोस्टर लगाकर भाजपा निगम चुनाव जीतने का दावा कर रही है।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों ने सत्ता पक्ष और विपक्ष में रहते हुए पार्किंग माफिया को खत्म करने के बजाय और सक्रिय बनाया। इसलिए आज तक दिल्ली के बाजारों, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग की समस्या खत्म नहीं हो पाई। निगम में विज्ञापन माफिया सत्ताधारी दल पर हावी है, इसके चलते विज्ञापनों से निगम की जो आमदनी होनी चाहिए, वह भी नहीं हो रही है। रहा सवाल गंदगी और प्रदूषण का, तो उसमें तो दिल्ली नंबर वन पर है।
डॉ. नरेंद्र नाथ ने कहा कि पिछले 7-8 साल में भाजपा और आम आदमी पार्टी ने संगठित होकर भ्रष्टाचार करके पूरी दिल्ली को अव्यवस्थित कर दिया है, जबकि शीला दीक्षित की सरकार ने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर निगम को आर्थिक सहयोग दिया था। भाजपा के शासन में विकास कार्य तो दूर, भ्रष्टाचार के कारण निगम के कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन तक नहीं मिल रहा है। आखिर निगम का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर किसकी जेब में जा रहा है।
News