3 तस्वीरें, 37 बक्से और वो तालाब… श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला के तीन रहस्य h3>
राज 1- उन 37 बक्सों में क्या था?
हत्या के तीन हफ्ते बाद 5 मई को उसने मीरा रोड स्थित गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स से संपर्क किया था। आफताब ने 20,000 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया था। कंपनी के गोविंद यादव ने हमारे सहयोगी अखबार TOI को बताया कि वहां 37 पैकेज थे, जिसमें वॉशिंग मशीन और घर के सामान भी शामिल थे। 2019 से इस कपल ने साथ रहना शुरू किया था और वे वसई इलाके के तीन फ्लैटों में रह चुके थे।
पुलिस ने अब अपना फोकस उन लोगों पर किया है जो आफताब को पहले से जानते थे और जो उसके संपर्क में आए। वसई (वेस्ट) स्थित यूनिक पार्क सोसाइटी के सचिव अब्दुल खान का बयान भी लिया गया है, जहां पूनावाला का परिवार दो दशक से रह रहा था। खान ने पुलिस को बताया कि आफताब की 12 नवंबर को गिरफ्तारी से करीब दो हफ्ते पहले ही परिवार दूसरी जगह शिफ्ट हो गया।
घरवालों ने बताया था कि वे मुंबई में अपने छोटे बेटे असद के पास जा रहे हैं, जहां उसकी नौकरी लगी है। हालांकि उन्होंने घर का नया पता नहीं बताया। यूनिक पार्क वाले घर को पूनावाला परिवार ने किराए पर दिया है।
राज 2- तीन फोटो क्यों जलाए?
आफताब के बारे में पता चला है कि वह किसी बात को लेकर श्रद्धा से काफी गुस्से में रहता था। एक सूत्र ने TOI को बताया कि आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा के फोटो भी जला दिए थे। इतना ही नहीं, उसने गुस्से में श्रद्धा के अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर कर लिए थे। उसका दावा है कि श्रद्धा ने पैसे उससे लिए थे और लौटाए नहीं थे।
आफताब ने जांचकर्ताओं को बताया कि कैसे उसने मर्डर के बाद श्रद्धा के तीन बड़े फोटो जला दिए थे। इसमें से दो तस्वीरें उत्तराखंड ट्रिप की थीं। तीसरी तस्वीर 2020 की गेटवे ऑफ इंडिया की थी। उसने पहले फ्रेम को तोड़ा और फिर आग लगी दी। 26 मई को उसने श्रद्धा के अकाउंट से 54,000 रुपये निकाले थे। उसका दावा है कि श्रद्धा ने उससे उधार लिए थे। उसने दावा किया है कि हत्या वाले दिन झगड़े के समय श्रद्धा ने उसकी तरफ कुछ फेंका था। इससे वह गुस्सा गया और वह उसकी तरफ लपका और गला दबा दिया। वह तभी रुका जब श्रद्धा का शरीर शांत पड़ गया। हालांकि पुलिस उसके दावे पर यकीन करने से पहले नार्को टेस्ट कराना चाहती है।
इस तालाब को खाली करा रही पुलिस।
राज 3- तालाब में फेंका था श्रद्धा का कटा सिर?
दिल्ली पुलिस की टीम लगातार महरौली में श्रद्धा के शव के टुकड़े ढूंढ रही है। रविवार को जंगल से खोपड़ी के कुछ हिस्से, जबड़े और कुछ हड्डियां बरामद की गईं। हालांकि अभी कन्फर्म नहीं है कि यह जबड़ा श्रद्धा का ही है या नहीं। दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक तालाब खाली करने के लिए टीम लगी हुई है। दिल्ली नगर निगम की टीम के साथ पुलिस ने तालाब से पानी निकाला है। दरअसल, आफताब ने दावा किया है कि उसने श्रद्धा का सिर और कुछ अन्य अवशेष इसी तालाब में फेंके थे।
पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर पर लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा। उधर, दिल्ली की एक अदालत ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस आफताब पर ‘थर्ड डिग्री’ का इस्तेमाल नहीं कर सकती है।