बिग बॉस 16: शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच जमकर बहसबाजी, नहीं हो पा रही है सुलह h3>
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आज (19 नवंबर) कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगने वाली है। ये क्लास होस्ट सलमान खान लगाएंगे। टीना दत्ता की वजह से एमसी स्टैन, शिव ठाकरे से जो शालीन भनोट की लड़ाई हुई, उससे वो मेकर्स से नाराज हैं। उन्होंने बिग बॉस से एक्शन लेने के लिए कहा, लेकिन जब बिग बॉस ने टीना को फैसला लेने के लिए कहा और टीना ने किसी को भी बेघर नहीं किया तो शालीन भड़क गए। उन्होंने अपनी मर्जी से शो छोड़ने का निर्णय लिया। इसके बाद बिग बॉस ने बीते एपिसोड में कहा था कि सलमान खान आएंगे और खातिरदारी करते हुए आपको ले जाएंगे। इसके बाद से ही ऑडियंस वीकेंड के वार का इंतजार कर रही है। तो ये इंतजार अब खत्म हो रहा है। वैसे सलमान खान ‘शनिवार का वार’ एपिसोड में सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टैन को भी फटकार लगाएंगे। देखिए पल-पल का लाइव अपडेट।
बिग बॉस 16 शनिवार का वार लाइव (BB 16 Shanivaar Ka Vaar LIVE:)
कल की रात याद करिए
सलमान खान ने स्टेज पर आते ही कहा कि कल की रात पहले याद कर लीजिए। इसके बाद वो सारी फुटेज दिखाई गई, जिसमें शालीन भनोट, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की लड़ाई हुई।
साजिद खान और शालीन की बातचीत
साजिद खान सोफे पर बैठकर शालीन भनोट से बात करते हैं। शालीन कहते हैं कि वो 100 प्रतिशत श्योर हैं कि वो जा रहे हैं। वो ये भी कहते हैं कि उन्होंने टीना दत्ता को अपना माना और उसने उनके साथ ऐसा किया।
टीवी सीरियल गैंग
प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट से कहती हैं कि टीना दत्ता को उधर अपना ट्रस्ट दिखाना है। शिव कहते हैं, प्रियंका, अंकित, शालीन सब एक हो गए हैं। उधर सुम्बुल भी शालीन के सामने टीना की बुराई करती हैं।
अर्चना को फिर समझाया
अर्चना गौतम को साजिद खान समझाते हैं। वो कहते हैं कि अगर ड्यूटी दी है तो काम करना होगा। बैठकर बात करने के बाद भी अर्चना अपनी जिद पर अड़ी रहीं और साजिद फिर नाराज हो गए।
फैमिली के बारे में बोलना मत
अर्चना ने बातचीत में बोल दिया कि साजिद खान बड़ी फैमिली से हैं, इसलिए उन्हें काम के बारे में नहीं पता। इस पर साजिद भड़क जाते हैं। वो कहते हैं कि वो झोपड़पट्टी से हैं। उनके घर के बारे में कुछ नहीं बोलना। साजिद ने बिग बॉस से कहा कि उन्हें अर्चना के साथ इन घर में नहीं रहना।
रो पड़े गौतम सिंह विज
गौतम सिंह विज इमोशनल हो गए। वो अब्दू रोजिक से बात करते हुए कहते हैं कि आपकी जिंदगी अच्छी होती है, लेकिन लोग उसे खराब कर देते हैं।
पेनल्टी भरने को तैयार टीना दत्ता
टीना दत्ता शालीन से कहती हैं कि वो पेनल्टी भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो शो से नहीं जाएंगे। लेकिन शालीन बिल्कुल भी बात नहीं सुनते हैं। वो टीना से बात भी नहीं करना चाहते हैं। वो टीना को लगातार ताना मारते हैं। वो टिशू उठाकर टीना से कहते हैं कि ‘तुमने इस टिशू की तरह मुझे यूज किया और फिर फेंक दिया।’
‘शालीन मुझसे प्यार करता है’
शालीन के बाद टीना दत्ता की सुम्बुल तौकीर से भी बहस होती है। वो कहती हैं कि ‘शालीन मुझसे प्यार करता है। हमारी लड़ाई में तुम हमेशा एडवांटेज उठाती हो। तुम उससे सेलोटेप की तरह चिपकी रहती हो। अगर तुम्हें शालीन से इतना ही प्यार है तो उसके साथ जाकर दिखाओ। उसको रोकने के लिए मैं जाने को तैयार हूं, चाहे कुछ भी भरना पड़े। तुम क्या करोगी।’
टीना ने सुम्बुल पर लगाई तोहमत!
टीना दत्ता ने सुम्बुल से कहा कि ‘तुम भी शालीन से प्यार करती हो। वो कल तुम्हारे एक्शन से ही दिख गया था।’ इसके बाद सुम्बुल शालीन के पास जाती हैं और उन्हें सारी बात बताती हैं।
निमृत के सामने दुखड़ा रोया
टीना दत्ता ने निमृत के सामने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब शालीन उसके लिए कपड़े निकाल रहा था, तब सुम्बुल उसे ऐसे चेक आउट कर रही थी कि बता भी नहीं सकते। वो कहती हैं, ‘कल जाकर साथ में बेड पर सो गई। अब उसके पापा नहीं देखेंगे?’
बिग बॉस 16 शनिवार का वार लाइव (BB 16 Shanivaar Ka Vaar LIVE:)
कल की रात याद करिए
सलमान खान ने स्टेज पर आते ही कहा कि कल की रात पहले याद कर लीजिए। इसके बाद वो सारी फुटेज दिखाई गई, जिसमें शालीन भनोट, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की लड़ाई हुई।
साजिद खान और शालीन की बातचीत
साजिद खान सोफे पर बैठकर शालीन भनोट से बात करते हैं। शालीन कहते हैं कि वो 100 प्रतिशत श्योर हैं कि वो जा रहे हैं। वो ये भी कहते हैं कि उन्होंने टीना दत्ता को अपना माना और उसने उनके साथ ऐसा किया।
टीवी सीरियल गैंग
प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट से कहती हैं कि टीना दत्ता को उधर अपना ट्रस्ट दिखाना है। शिव कहते हैं, प्रियंका, अंकित, शालीन सब एक हो गए हैं। उधर सुम्बुल भी शालीन के सामने टीना की बुराई करती हैं।
अर्चना को फिर समझाया
अर्चना गौतम को साजिद खान समझाते हैं। वो कहते हैं कि अगर ड्यूटी दी है तो काम करना होगा। बैठकर बात करने के बाद भी अर्चना अपनी जिद पर अड़ी रहीं और साजिद फिर नाराज हो गए।
फैमिली के बारे में बोलना मत
अर्चना ने बातचीत में बोल दिया कि साजिद खान बड़ी फैमिली से हैं, इसलिए उन्हें काम के बारे में नहीं पता। इस पर साजिद भड़क जाते हैं। वो कहते हैं कि वो झोपड़पट्टी से हैं। उनके घर के बारे में कुछ नहीं बोलना। साजिद ने बिग बॉस से कहा कि उन्हें अर्चना के साथ इन घर में नहीं रहना।
रो पड़े गौतम सिंह विज
गौतम सिंह विज इमोशनल हो गए। वो अब्दू रोजिक से बात करते हुए कहते हैं कि आपकी जिंदगी अच्छी होती है, लेकिन लोग उसे खराब कर देते हैं।
पेनल्टी भरने को तैयार टीना दत्ता
टीना दत्ता शालीन से कहती हैं कि वो पेनल्टी भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो शो से नहीं जाएंगे। लेकिन शालीन बिल्कुल भी बात नहीं सुनते हैं। वो टीना से बात भी नहीं करना चाहते हैं। वो टीना को लगातार ताना मारते हैं। वो टिशू उठाकर टीना से कहते हैं कि ‘तुमने इस टिशू की तरह मुझे यूज किया और फिर फेंक दिया।’
‘शालीन मुझसे प्यार करता है’
शालीन के बाद टीना दत्ता की सुम्बुल तौकीर से भी बहस होती है। वो कहती हैं कि ‘शालीन मुझसे प्यार करता है। हमारी लड़ाई में तुम हमेशा एडवांटेज उठाती हो। तुम उससे सेलोटेप की तरह चिपकी रहती हो। अगर तुम्हें शालीन से इतना ही प्यार है तो उसके साथ जाकर दिखाओ। उसको रोकने के लिए मैं जाने को तैयार हूं, चाहे कुछ भी भरना पड़े। तुम क्या करोगी।’
टीना ने सुम्बुल पर लगाई तोहमत!
टीना दत्ता ने सुम्बुल से कहा कि ‘तुम भी शालीन से प्यार करती हो। वो कल तुम्हारे एक्शन से ही दिख गया था।’ इसके बाद सुम्बुल शालीन के पास जाती हैं और उन्हें सारी बात बताती हैं।
निमृत के सामने दुखड़ा रोया
टीना दत्ता ने निमृत के सामने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब शालीन उसके लिए कपड़े निकाल रहा था, तब सुम्बुल उसे ऐसे चेक आउट कर रही थी कि बता भी नहीं सकते। वो कहती हैं, ‘कल जाकर साथ में बेड पर सो गई। अब उसके पापा नहीं देखेंगे?’