पत्नी को परेशान कर रहे, मेरे प्राइवेट पार्ट में चोट… AAP पर गंभीर आरोप लगा महाठग ने फोड़ा एक और ‘लेटर बम’ h3>
मैं ये नहीं कहता कि आप सुकेश के आरोपों को सही मानिए। मैं बस इतना कहता हूं कि आप आरोपों की जांच तो कराइए। तिहाड़ में कैदियों के साथ क्या होता है, यह हम सब जानते हैं। अंकित गुर्जर को ही लीजिए। उसका ‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर’ हुआ है… मैं उससे हफ्ते में दो बार मिलता हूं या वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करता हूं। उसी से मुझे ये सूचनाएं मिल रही हैं, जिन्हें मैं LG तक पहुंचा रहा हूं।
एडवोकेट ए. के. सिंह, सुकेश के वकील
वैसे, जेल में बंद सुकेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को कई लेटर लिख चुका है। उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी को लेकर कई दावे और गंभीर आरोप लगाए हैं। 9 नवंबर 2022 की तारीख में अपने वकील एके सिंह के जरिए भेजे लेटर में उसने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी, सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ एलजी ऑफिस से की गई शिकायतों को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
लेटर में सुकेश के वकील ने मांग की है कि तिहाड़ जेल (डीजी दिल्ली जेल के अधिकार क्षेत्र से बाहर) से दूर देश की दूसरी किसी जेल में सुकेश और उनकी पत्नी को ट्रांसफर किया जाए जिससे उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सिंह ने लिखा है कि उनके क्लाइंट ने ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों के समक्ष कई खुलासे किए हैं और इसलिए उनकी जान को खतरा है।
पत्नी को दी जा रही धमकी
सुकेश पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले चल रहे हैं। उसने दावा किया है, ‘मेरी पत्नी को जेल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धमकी देने के साथ ही बुरा बर्ताव किया जा रहा है। उस पर प्रेशर बनाने की कोशिश हो रही है जिससे मैं शिकायतें वापस ले लूं।’
प्राइवेट पार्ट पर लगी चोट…
ठग ने आरोप लगाया है कि उसे 31 अगस्त को जेल के भीतर सीआरपीएफ के जवानों ने पीटा जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई है। एलजी को भेजे लेटर में कहा गया है, ‘उसका इलाज आरएमएल अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि दर्द कम करने के लिए वह सपोर्टर लगाए रखे।’
इससे पहले के लेटर में सुकेश ने कहा था कि उसने दिल्ली के LG से जो दावा किया है अगर गलत निकलता है तो वह फांसी पर लटकने के लिए तैयार है।