Ind vs Zim LIVE score: हार्दिक के रूप में भारत को लगा 5वां झटका, सूर्या 50 के करीब

191
Ind vs Zim LIVE score: हार्दिक के रूप में भारत को लगा 5वां झटका, सूर्या 50 के करीब


Ind vs Zim LIVE score: हार्दिक के रूप में भारत को लगा 5वां झटका, सूर्या 50 के करीब

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में पुल शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया है। रोहित 13 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पावरप्ले में 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। रोहित और विराट क्रीज पर हैं। 

IND 165/4 (19)

3:02 PM नगारवा के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को इसी के साथ 5वां झटका लगा। अब सूर्या का साथ देने अक्षर पटेल आए हैं। सूर्या 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2:59 PM सूर्या और हार्दिक ने 19वें ओवर से बटोरे 13 रन, भारत का स्कोर अब 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन है। सूर्या 43 और हार्दिक 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आखिरी ओवर में भारत 180 तक पहुंचना चाहेगा।

2:55 PM 18वें ओवर से आए 15 रन, इस ओवर में भी सूर्या ने एक छक्का और एक चौका लगाया। सूर्यकुमार ने इस साल टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरा कर लिए हैं, वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। मोहम्मद रिजवान ने पिछले साल यह कारनामा किया था।

2:50 PM नगारवा के 17वें ओवर में भी सूर्यकुमार यादव ने एक चौका और एक छक्का लगाया। इस ओवर से आए 12 रन। सूर्या 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर क्रीज पर।

2:43 PM 16वां ओवर लेकर आए मुजारबानी की दूसरी और तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने बैक टू बैक चौके लगाए, वहीं पांचवी और छठी गेंद पर हार्दिक ने भी हाथ खोले और 8 रन बटोरे। भारत के लिए यह कमबैक ओवर साबित हो सकता है। 16वें ओवर से आए 18 रन।

2:34 PM भारत को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में 101 के स्कोर पर लगा है। विलियम्स की गेंद पर लॉन्ग ऑन और मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह आउट हुए। पंत के विकेट का श्रेय रयान बर्ल को जाता है जिन्होंने शानदार डाइव लगाकर हवा में इस कैच को पकड़ा।

2:27 PM सिकंदर रजा के 13वें ओवर की पहली गेंद पर सामने की तरफ छक्का लगाकर केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा, अगली गेंद पर उसी दिशा में राहुल एक और बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वह इस बार गेंद को टाइम नहीं कर पाए और मसाकाजा ने आसान सा कैच पकड़ उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल ने बनाए 51 रन। अब सूर्या का साथ देने पंत आए हैं।

2:24 PM 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विराट कोहली लॉन्ग ऑफ की दिशा में रयान बर्ल को कैच थमा बैठे। कोहली 26 रन बनाकर हुए आउट, भारत को लगा दूसरा झटका।

2:20 PM 11वें ओवर से सिकंदर रजा ने खर्च किए मात्र 6 रन। केएल राहुल 44 और विराट कोहली 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। भारत को यहां से रन गति बढ़ाने की दरकार है।

2:15 PM रोहित शर्मा के आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। 10 ओवर के बाद भारत 79/1

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है। जिम्बाब्वे ने वेलिंगटन मास्काद्जा और टॉनी मुनयोंगा को मिल्टन शुम्बा और ल्यूक जोंगवे की जगह टीम में शामिल किया। 

भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो होने वाला था, लेकिन नीदरलैंड ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर उलटफेर करते हुए उसे टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया, जिससे भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। हालांकि अभी भी भारत के लिए ये मैच अहम होने वाला है। क्योंकि पाकिस्तान ने अपना आखिरी लीग मैच जीत लिया और वह प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है, ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने के लिए भारत को ये मैच जीतना जरूरी है। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी

IND vs ZIM Live Cricket Score Latest Updates

IND vs ZIM Live Cricket Commentary In Hindi

चार मैचों में छह अंक के साथ भारत सुपर 12 के ग्रुप दो में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में सिर्फ पांच अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। पाकिस्तान पांच मैचों में तीन दर्ज करते हुए 6 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से बेहतर है, जिसकी वजह से वह ग्रुप में टॉप पर है। पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत की संभावना है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान का नॉकआउट मुकाबलों में इंग्लैंड या न्यूजीलैंड से सामना होगा और ऐसे में दोनों एशियाई देश अपने-अपने मुकाबले जीत जाते हैं तो फाइनल में इनकी भिड़ंत हो सकती है। 



Source link