Delhi Pollution News: दिल्ली-NCR में पलूशन से राहत देंगी तेज हवाएं, जानिए आगे कैसा रहेगा AQI

78
Delhi Pollution News: दिल्ली-NCR में पलूशन से राहत देंगी तेज हवाएं, जानिए आगे कैसा रहेगा AQI

Delhi Pollution News: दिल्ली-NCR में पलूशन से राहत देंगी तेज हवाएं, जानिए आगे कैसा रहेगा AQI

नई दिल्ली: एयर पलूशन से जूझ रही दिल्ली के लिए राहत की खबर है। 8 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही दक्षिणी-पूर्वी हवाओं ने राजधानी को प्रदूषण से मामूली राहत दिलाई है। दो दिन बाद प्रदूषण हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से बाहर आ पाया है। दिल्ली एनसीआर के लिए वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन के अनुसार हवाओं के कारण सोमवार को दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है। हालांकि मंगलवार और बुधवार को एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में रहेगी। अगले 6 दिनों के लिए आउटलुक: हवा की गुणवत्ता काफी हद तक बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली की हवा में इतना जहर अब भी है कि वह आपके स्वास्थ्य को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए मास्क पहनने, हल्के योग करने और बेहतर खानपान जैसे उपाय जारी रखें। यही इस समय प्रदूषण के विपरीत असर को कम कर सकते हैं।

आनंद विहार में कल AQI 400 के नीचे
शुक्रवार रात से ही हवाओं की वजह से प्रदूषण कम होने लगा था। कल दोपहर 12 बजे राजधानी का एक्यूआई 400 के नीचे पहुंच गया। सीपीसीबी (सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन में राजधानी का एक्यूआई 381 रहा। इसके अलावा बहादुरगढ़ का एक्यूआई 388, बल्लभगढ़ का 381, भिवाड़ी का 351, भिवानी का 354, चरखी दादरी का 401, धारूहेड़ा का 408, फरीदाबाद का 334, गाजियाबाद का 322, ग्रेटर नोएडा का 312, गुरुग्राम का 357, नोएडा का 357 और मानेसर का 295 रहा।

Delhi-NCR AQI Live Updates: और जहरीली हुई हवा,दिल्ली में 594 तो नोएडा में 444 पहुंचा AQI, पलूशन का ये मीटर डरा रहा है
आगे कैसा रहेगा हाल
आईआईटीएम पुणे के अनुसार, 6 से 8 नवंबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से स्थिति में सुधार होने की संभावना है। प्रदूषण का स्तर इस दौरान बेहद खराब रह सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण ज्यादातर दिन ‘बेहद खराब’ के स्तर पर ही रहेगा। रविवार को एक्यूआई 358 के आसपास रह सकता है। सफर के अनुसार, हवाओं के साथ देने और प्रदूषण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की वजह से 6 और 7 नवंबर को प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब रह सकता है।

एनसीआर में तेज हवाओं का असर, हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार… जानिए नोएडा का ताजा एक्यूआई
द्वारका सेक्टर-8 में पीएम 10 का स्तर 4986 एमजीसीएम तक पहुंच गया। यह सामान्य से लगभग 50 गुना अधिक है। जबकि पीएम 2.5 का स्तर यहां उपलब्ध नहीं था। प्रदूषण के स्तर में शाम 4 से 5 बजे के बीच एकाएक भारी इजाफा हुआ। 4 बजे पीएम 10 का स्तर 312 एमजीसीएम था।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News