Delhi Pollution News: दिल्ली-NCR में पलूशन से राहत देंगी तेज हवाएं, जानिए आगे कैसा रहेगा AQI h3>
शुक्रवार रात से ही हवाओं की वजह से प्रदूषण कम होने लगा था। कल दोपहर 12 बजे राजधानी का एक्यूआई 400 के नीचे पहुंच गया। सीपीसीबी (सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन में राजधानी का एक्यूआई 381 रहा। इसके अलावा बहादुरगढ़ का एक्यूआई 388, बल्लभगढ़ का 381, भिवाड़ी का 351, भिवानी का 354, चरखी दादरी का 401, धारूहेड़ा का 408, फरीदाबाद का 334, गाजियाबाद का 322, ग्रेटर नोएडा का 312, गुरुग्राम का 357, नोएडा का 357 और मानेसर का 295 रहा।
आगे कैसा रहेगा हाल
आईआईटीएम पुणे के अनुसार, 6 से 8 नवंबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से स्थिति में सुधार होने की संभावना है। प्रदूषण का स्तर इस दौरान बेहद खराब रह सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण ज्यादातर दिन ‘बेहद खराब’ के स्तर पर ही रहेगा। रविवार को एक्यूआई 358 के आसपास रह सकता है। सफर के अनुसार, हवाओं के साथ देने और प्रदूषण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की वजह से 6 और 7 नवंबर को प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब रह सकता है।
द्वारका सेक्टर-8 में पीएम 10 का स्तर 4986 एमजीसीएम तक पहुंच गया। यह सामान्य से लगभग 50 गुना अधिक है। जबकि पीएम 2.5 का स्तर यहां उपलब्ध नहीं था। प्रदूषण के स्तर में शाम 4 से 5 बजे के बीच एकाएक भारी इजाफा हुआ। 4 बजे पीएम 10 का स्तर 312 एमजीसीएम था।