Pakistan vs Bangladesh T20 WC live score : पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 128 रन, बांग्लादेश की राह हुई मुश्किल

198
Pakistan vs Bangladesh T20 WC live score : पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 128 रन, बांग्लादेश की राह हुई मुश्किल


Pakistan vs Bangladesh T20 WC live score : पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 128 रन, बांग्लादेश की राह हुई मुश्किल

ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ‘करो या मरो’ के टी20 विश्व कप सुपर 12 मुकाबले में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन ही बना सकी है। अच्छी शुरुआत को बांग्लादेश की टीम भुना नहीं सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने की वजह से पाकिस्तान को बड़ा टारगेट नहीं दे पाई है। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपना काम बढ़िया तरीके से खत्म किया है और अब बल्लेबाजों के ऊपर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। पाकिस्तान को जीत के लिए 128 रन बनाने हैं। 

ये मुकाबला जीतने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम-4 में पहुंच जाएगी। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच अफ्रीका की हार के बाद रोमांचक हो गया है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने रविवार को ‘करो या मरो’ के टी20 विश्व कप सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा। भारत के खिलाफ दमदार फिफ्टी लगाने वाले लिटन दास 8 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए । इस बीच शादाब खान ने शान्तो का कैच छोड़ा है। हालांकि इसके बाद सौम्य सरकार और शान्तो ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 47 गेंद में 52 रन की साझेदारी है। पाकिस्तान की टीम ने मैच में काफी खराब फील्डिंग की है। टीम ने कई कैच और रन आउट छोड़े हैं। इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम फायदा नहीं उठा सकी। शाकिब और सौम्य 11वें ओवर में आउट हो गए हैं। शाकिब के विकेट पर बवाल भी हुआ, लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले के बाद शाकिब को पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद बांग्लादेश की पारी संभल नहीं सकी और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बाहर कर दिया है जिससे पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम इस ‘वर्चुअल क्वार्टरफाइनल’ में आमने सामने होंगी, जिसकी विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

PAK vs BAN Live Cricket Score Latest Updates

PAK vs BAN Live Cricket Commentary In Hindi

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार चार अंक हैं और एक जीत से उनके छह अंक हो जायेंगे। शीर्ष पर काबिज भारत के पहले ही छह अंक हैं और टीम को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना है। बांग्लादेश ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव करते हुए सौम्य सरकार, नासुम अहमद और इबादत हुसैन को शामिल किया है। वहीं पाकिस्तान ने कोई बदलाव नहीं किया है। 

 



Source link