पटना के ये रोड दो दिन पूरी तरह बंद, छठ घाट जाने के लिए इन रास्तों से होकर गुजरें

148
पटना के ये रोड दो दिन पूरी तरह बंद, छठ घाट जाने के लिए इन रास्तों से होकर गुजरें

पटना के ये रोड दो दिन पूरी तरह बंद, छठ घाट जाने के लिए इन रास्तों से होकर गुजरें

बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के मौके पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। शहर की कई सड़कों पर दो दिन तक आम वाहनों के परिचालन पर रोक है। प्रतिबंध पहले अर्घ्य वाले दिन रविवार दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे अथवा यातायात सामान्य होने तक जारी रहेगा। वहीं, 31 अक्टूबर की आधी रात दो बजे से सुबह आठ बजे तक आम वाहन छठ घाट अथवा उस ओर जाने वाली सड़कों पर नहीं जा सकेंगे। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले यह ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, ताकि दिक्कत का सामना न करना पड़े।

अशोक राजपथ 

कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज वाहन नहीं चलेंगे। सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज व साइंस कॉलेज में पार्किंग के लिए छठ व्रतियों के वाहनों को जाने की छूट होगी। करगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक छठ व्रतियों के सभी वाहन जा सकेंगे।

गाय घाट 

पुराना बाइपास और न्यू बाइपास से छठ व्रतियों के वाहन धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जा नजदीकी पार्किंग स्थल पर खड़े किए जा सकेंगे। रविवार की दोपहर 12 बजे से 31 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे टैम्पो अथवा व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी जाने वाले रास्ते पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

जेपी सेतु 

जेपी सेतु पर 30 अक्टूबर दो बजे से 6.30 बजे तक सोनपुर व छपरा से पटना की ओर आने वाले और शाम पांच बजे से सात बजे तक पटना से सोनपुर व छपरा की ओर यातायात का परिचालन नहीं होगा। 31 अक्टूबर को आधी रात तीन बजे से सुबह छह बजे तक सोनपुर से पटना और सुबह छह बजे से आठ बजे तक पटना से सोनपुर की ओर यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। जेपी सेतु से पटना वाले वाहनों को गंगा पथ के नीचे नहीं जाने दिया जाएगा।

रामजीचक 

रामजीजक आरओबी ऊपर से मात्र छठ व्रतियों के वाहनों को जेपी सेतु पर आने की अनुमति होगी। रूपसपुर नहर रोड से जेपी सेतु जाने वाले वाहन रामजीचक ओरओबी के के नीचे से जेपी सेतु की ओर जा सकेंगे।

न्यू बायपास 

रविवार सुबह 10 बजे सुबह से 31 की सुबह 10 बजे तक मोकामा से पटना आने वाले भारी वाहन फतुहा ओवरब्रिज से दो किमी पश्चिम से यू टर्न लेकर एनएच 30 होते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से जाएंगे। इस दौरान पहाड़ी मोड़ से दीदारगंज बड़े वाहन नहीं जाएंगे।

दुबई के ममजार तट पर भारतीय बिखेरेंगे छठ की छटा, 15 साल से सामूहिक पूजा

छठ घाट जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

पाटीपुल, दीघाघाट, शिवा घाट और मीनार घाट

इन सभी घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे और वहां से श्रद्धालु पैदल घाट तक जाएंगे। इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश और निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा।

जेपी सेतु पश्चिमी घाट एवं आसपास के घाट

अशोक राजपथ से अटल पथ के नीचे एवं दीघा पोस्ट आफिस रोड से आने वाले वाहन सूर्य मंदिर चौहट्टा से पश्चिम खाली जगह में पाटीपुल अंडरपास तक खड़े कराए जाएंगे। वहां से पैदल घाट तक जाएंगे। सूर्य मंदिर चौहट्टा के पूरब वाहन लगेंगे।

एलसीटी घाट

इस घाट पर जाने वाले वाहन सीधे अशोक राजपथ से जाकर गंगा पथ पर आरओबी के पूरब दोनों फ्लैक में पार्क करेंगे और वहां से वे पैदल घाट तक जाएंगे। जो वाहन एलसीटी घाट अंडरपास से जाएंगे, उनके लिए गंगा पथ से सटी उत्तर दिशा में चिह्नित जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जेपी गंगा पथ

गेट नंबर 93, 92, 88 और 83, बालू घाट, कुर्जी घाट, पहलवान घाट और राजापुल घाट पर अपने वाहन जेपी गंगा पथ के उत्तरी फ्लैक में लगाएंगे। संबंधित वाहनों का गंगा पथ पर प्रवेश और निकास अटल पथ से एवं प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पटना के सामने बने अप्रोच पथ से होगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News