वैशाली ठक्कर को इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था राहुल, सेट पर खूब रोती थीं एक्ट्रेस h3>
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के न जाने कितने अरमान थे, करियर और शादी को लेकर उन्होंने न जाने कितने सपने बुने थे। लेकिन एक आदमी ने वैशाली ठक्कर की जिंदगी तबाह कर दी। पंद्रह अक्टूबर की रात वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर पर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर ने पड़ोसी राहुल नवलानी को जिम्मेदार ठहराया था। राहुल अब पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है। इसी बीच वैशाली के दोस्त और को-स्टार निशांत सिंह मलकानी ने खुलासा किया है कि राहुल, वैशाली को उनकी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था।
Nishant Malkani ने यह बात हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताई थी। निशांत और Vaishali Takkar ने एक साथ टीवी शो ‘रक्षा बंधन’ में काम किया था। शो में साथ काम करने के दौरान निशांत मलकानी और वैशाली की अच्छी दोस्ती हो गई थी। निशांत के मुताबिक, वैशाली ठक्कर उनसे हर बात शेयर किया करती थीं।
राहुल, वैशाली और उसके मंगेतर को कर रहा था परेशान
निशांत मलकानी ने बताया कि राहुल की किसी वजह से वैशाली से शादी नहीं हो पाई थी। उसने कहीं और शादी कर ली। लेकिन वैशाली ठक्कर को उसने तब और हैरेस करना शुरू कर दिया, जब एक्ट्रेस की सगाई हो गई। निशांत के मुताबिक, राहुल नवलानी, वैशाली के साथ-साथ उसके मंगेतर को भी टेक्स्ट मैसेज के जरिए परेशान करने लगा। यही नहीं, उसने वैशाली को धमकी दी थी कि वह उसकी अपने साथ वाली इंटीमेट तस्वीरें उनके मंगेतर को भेज देगा।
सेट पर भी खूब रोती थीं वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर इसी वजह से बेहद खौफ में रहती थीं और उन्हें डिप्रेशन भी हो गया था। निशांत मलकानी के मुताबिक, वैशाली ने एक बार बीच में सायकायट्रिस्ट से मदद भी ली थी। निशांत के मुताबिक, राहुल, वैशाली को आगे नहीं बढ़ने दे रहा था, जबकि वह खुद शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे।
Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर की सुसाइड पर भाई का बड़ा खुलासा
निशांत बोले- जहरीला था राहुल और वैशाली का रिश्ता
निशांत मलकानी के मुताबिक, राहुल और वैशाली ठक्कर का रिश्ता बहुत जहरीला यानी टॉक्सिक टाइप का था। उन्होंने बताया, ‘वह बहुत ही टॉक्सिक रिलेशनशिप था। वैशाली कई बार सेट पर आकर बहुत रोती थीं। वह कभी-कभी एक्टिंग भी नहीं कर पाती थी क्योंकि वह बहुत स्ट्रेस और ट्रॉमा में थी। मैं उससे इस सबको इग्नोर कर आगे बढ़ने की सलाह देता था।
राहुल नवलानी के फोन में वैशाली ठक्कर की निजी तस्वीरें… पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे
राहुल की पुलिस कस्टडी बढ़ी, पत्नी अब भी फरार
वहीं राहुल नवलानी की पुलिस कस्टडी को मध्य प्रदेश की एक कोर्ट ने 4 दिन और बढ़ा दिया है। राहुल नवलानी, वैशाली ठक्कर के सुसाइड वाले दिन से ही पत्नी के साथ फरार था। राहुल को इंदौर पुलिस ने 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं उसकी पत्नी अब तक फरार है। राहुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस की तीन टीमें बनाकर तीन अलग राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भेजी गईं। राहुल के नाम पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था।
Nishant Malkani ने यह बात हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताई थी। निशांत और Vaishali Takkar ने एक साथ टीवी शो ‘रक्षा बंधन’ में काम किया था। शो में साथ काम करने के दौरान निशांत मलकानी और वैशाली की अच्छी दोस्ती हो गई थी। निशांत के मुताबिक, वैशाली ठक्कर उनसे हर बात शेयर किया करती थीं।
राहुल, वैशाली और उसके मंगेतर को कर रहा था परेशान
निशांत मलकानी ने बताया कि राहुल की किसी वजह से वैशाली से शादी नहीं हो पाई थी। उसने कहीं और शादी कर ली। लेकिन वैशाली ठक्कर को उसने तब और हैरेस करना शुरू कर दिया, जब एक्ट्रेस की सगाई हो गई। निशांत के मुताबिक, राहुल नवलानी, वैशाली के साथ-साथ उसके मंगेतर को भी टेक्स्ट मैसेज के जरिए परेशान करने लगा। यही नहीं, उसने वैशाली को धमकी दी थी कि वह उसकी अपने साथ वाली इंटीमेट तस्वीरें उनके मंगेतर को भेज देगा।
सेट पर भी खूब रोती थीं वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर इसी वजह से बेहद खौफ में रहती थीं और उन्हें डिप्रेशन भी हो गया था। निशांत मलकानी के मुताबिक, वैशाली ने एक बार बीच में सायकायट्रिस्ट से मदद भी ली थी। निशांत के मुताबिक, राहुल, वैशाली को आगे नहीं बढ़ने दे रहा था, जबकि वह खुद शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे।
Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर की सुसाइड पर भाई का बड़ा खुलासा
निशांत बोले- जहरीला था राहुल और वैशाली का रिश्ता
निशांत मलकानी के मुताबिक, राहुल और वैशाली ठक्कर का रिश्ता बहुत जहरीला यानी टॉक्सिक टाइप का था। उन्होंने बताया, ‘वह बहुत ही टॉक्सिक रिलेशनशिप था। वैशाली कई बार सेट पर आकर बहुत रोती थीं। वह कभी-कभी एक्टिंग भी नहीं कर पाती थी क्योंकि वह बहुत स्ट्रेस और ट्रॉमा में थी। मैं उससे इस सबको इग्नोर कर आगे बढ़ने की सलाह देता था।
राहुल नवलानी के फोन में वैशाली ठक्कर की निजी तस्वीरें… पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे
राहुल की पुलिस कस्टडी बढ़ी, पत्नी अब भी फरार
वहीं राहुल नवलानी की पुलिस कस्टडी को मध्य प्रदेश की एक कोर्ट ने 4 दिन और बढ़ा दिया है। राहुल नवलानी, वैशाली ठक्कर के सुसाइड वाले दिन से ही पत्नी के साथ फरार था। राहुल को इंदौर पुलिस ने 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं उसकी पत्नी अब तक फरार है। राहुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस की तीन टीमें बनाकर तीन अलग राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भेजी गईं। राहुल के नाम पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था।