दो बच्चों के बाप महेश भट्ट से शादी कर पछता रही थीं सोनी राजदान, सौतेली बेटी समझती थी ‘दुष्ट औरत’ h3>
प्यार और भावनाओं पर किसी का काबू नहीं होता। यह खूबसूरत अहसास आपके मन में कब, कहां और किसके लिए पैदा हो जाए, कोई नहीं बता सकता। लेकिन कई बार यही प्यार जिंदगी में कुछ ऐसी परिस्थितियां खड़ी कर देता है कि इंसान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है। प्यार के हाथों मजबूर होकर इंसान कई बार ऐसे फैसले ले लेता है, जो हमेशा के लिए टीस दे जाते हैं। ऐसी ही टीस या पछतावा आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान को भी हुआ। यह तब की बात है जब उन्होंने दो बच्चों के पिता महेश भट्ट से प्यार किया और फिर शादी कर ली। ऐसा भी समय था जब सोनी राजदान के मन में महेश भट्ट की पहली पत्नी के प्रति बेहद गुस्सा था। वहीं पूजा भट्ट को भी सोनी राजदान से नफरत थी।
सोनी राजदान का 25 अक्टूबर को 66वां बर्थडे (Happy Birthday Soni Razdan) भी है। इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी की यही घटना बताने जा रहे हैं। इस घटना ने सोनी राजदान को लंबे समय तक प्रभावित किया था। सोनी राजदान 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कुछेक फिल्में भी डायरेक्ट कीं। फिल्मों में साथ काम करने के दौरान ही सोनी राजदान और महेश भट्ट को एक-दूसरे से प्यार हो गया। महेश भट्ट शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे (पूजा भट्ट और राहुल भट्ट) थे। महेश भट्ट ने अपने स्कूल के प्यार किरण भट्ट यानी लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। बावजूद इसके उन्हें सोनी राजदान से प्यार हो गया था। सोनी राजदान भी महेश भट्ट बेहद चाहती थीं, लेकिन पहली पत्नी किरण भट्ट के कारण परेशान थीं।
महेश भट्ट और किरण भट्ट, फोटो: Instagram
महेश भट्ट की पहली पत्नी से सोनी राजदान की नाराजगी
सोनी राजदान ने 24 साल पहले सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि किस तरह उनका महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप शुरू हुआ और वह उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट से कदर नाराज थीं। उसी शो में महेश भट्ट ने भी अपने रिलेशनशिप और निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया था। सोनी राजदान से जब सिमी ग्रेवाल ने पूछा था कि क्या उनके मन में महेश भट्ट की पहली फैमिली के प्रति गुस्सा था, तो उन्होंने कहा था, ‘शायद कुछ समय तक गुस्सा रहा था, लेकिन वक्त के साथ वह भी निकल गया। अब हमारे बीच अच्छी बनती है। लेकिन शुरुआत में हमारी लड़ाइयां होती थीं। जब हमारी शादी नहीं हुई थी, तब दिक्कतें होती थीं। लेकिन जब शादी हो गई, तो हम एक-दूसरे के प्रति प्यार से ही पेश आए।’
महेश भट्ट ने कहा था- बच्चे सोनी को ‘दुष्ट महिला’ समझते हैं
वहीं इस बात पर महेश भट्ट ने कहा था, ‘शुरुआत में नाराजगी थी। बच्चे सोचते थे कि यह (सोनी राजदान) एक दुष्ट औरत है, जिसने उनके पापा को उनसे छीन लिया है। मैं भी उन्हें अपना गुस्सा निकालने देता हूं। मैंने कभी बेटी पूजा से अपना अफेयर नहीं छुपाया। तब वह 10 साल की थी। मैं उसके पास गया और बताया कि तुम्हारे पिता और उस लड़की (सोनी राजदान) के बीच यह सब चल रहा है। उसने मेरी तरफ देखा और बस सिर हिला दिया। पता नहीं उस सिर हिलाने का क्या मतलब था।’
मां किरण भट्ट के साथ पूजा भट्ट, फोटो: Instagram
पढ़ें:Tuesday Tadka: खान परिवार की बहू बनना चाहती थीं पूजा भट्ट, सलीम खान ने नहीं गलने दी दाल! सलमान से हुई नफरत-ए-खास
‘सारांश’ के सेट पर महेश भट्ट और सोनी राजदान को प्यार
महेश भट्ट ने लॉरेन ब्राइट यानी किरण भट्ट से 1968 में शादी की थी। दोनों के बीच खूब प्यार था। शादी के चार साल बाद ही महेश भट्ट और किरण भट्ट ने पहली बेटी पूजा भट्ट को जन्म दिया। कुछ साल बाद वो बेटे राहुल के पैरेंट्स बने। सबकुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन फिल्म ‘सारांश’ के सेट पर महेश भट्ट और सोनी राजदान के बीच प्यार ही हवा बहनी शुरू हुई, जिसकी चर्चा पूरी इंडस्ट्री में फैल गई। बाद में महेश भट्ट और सोनी राजदान ने शादी कर ली। इस शादी में सोनी राजदान को अपने परिवार की तरफ से भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। महेश भट्ट के पहले से शादीशुदा होने, फिर तलाक और फिर परवीन बॉबी संग रिलेशनशिप की बातों ने परिवार का मन खट्टा कर दिया था। वो नहीं चाहते थे कि बेटी सोनी राजदान ऐसे आदमी के साथ घर बसाए। खैर, जैसे-तैसे दोनों की शादी हो गई, पर इसने कई रिश्तों में खटास भी ला दी।
पढ़ें: Tuesday Tadka: पूजा भट्ट को Lip Kiss, फिर बेटी संग शादी की इच्छा, जब महेश भट्ट की हुई खूब थी किरकिरी
सोनी राजदान से पूजा भट्ट की नफरत, कही थीं ये बातें
पूजा भट्ट तो सौतेली मां सोनी राजदान से नफरत करने लगी थीं। इस बारे में उन्होंने ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मेरा बचपन इतना ज्यादा खराब नहीं रहा। मानती हूं कि मॉम और डैड बहुत लड़ते थे और कई बार घर में खूब हंगामा मच जाता था। लेकिन मैं चुपचाप सब देखती रहती थी। मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और कुछ नहीं कर सकती थी। हां इस सबका मेरे दिल-दिमाग पर गहरा असर हुआ। लेकिन मैं तब बड़ी हो रही थी तो इसे अपनी जिंदगी का एक हिस्सा मानते हुए स्वीकार कर लिया। मेरे मम्मी-पापा ने मुझसे कभी कुछ नहीं छिपाया।’
पूजा भट्ट और महेश भट्ट, फोटो: Instagram
पूजा भट्ट ने आगे कहा था, ‘पापा ने सिर्फ हमें क्यों नहीं छोड़ा? मम्मी-पापा इसलिए अलग हुए क्योंकि वह साथ नहीं रह सकते थे। अभी भी वो अच्छे दोस्त हैं। पापा अभी भी हमारे घर आते हैं और वो हमें आर्थिक रूप से सपोर्ट करते हैं। शुरुआत में पापा से नाराज थी कि उन्होंने एक दूसरी महिला के लिए मेरी मां को छोड़ दिया। मैं सोनी राजदान से भी नफरत करती थी। उन्होंने हमारे पापा हमसे छीन लिए थे। ऐसा भी वक्त था कि सोनी का नाम सुनते ही मैं भड़क जाती थी। तब मां ने मुझे समझाया कि मैं पापा पर गुस्सा न करूं क्योंकि वह दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।’
पढ़ें: Tuesday Tadka: जब डायरेक्टर के डांटने पर रोते-रोते घर भागी थीं करिश्मा कपूर, सलीम खान ने मनाने के लिए किया था फोन
सोनी राजदान को था पछतावा, पूजा भट्ट से कही थी यह बात
सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ शादी करके घर तो बसा लिया था और उन्होंने दो बेटियों-आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट को जन्म भी दिया, पर मन में टीस थी। एक पछतावा था। वह था महेश भट्ट से शादी करने और उनका बसाया घर तोड़ने का। इस बारे में सोनी राजदान ने पूजा भट्ट से कहा था, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था। पूजा भट्ट ने बताया था कि एक बार जब वह और सोनी राजदान रेकी के लिए कुनूर जा रही थीं तो वहां एक दिन बाहर बैठे हुए सोनी ने उनसे कहा था-पूजा मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मुझे बहुत पछतावा हुआ था।
पूजा भट्ट ने यूं समझाया था
तब पूजा भट्ट ने सोनी राजदान को समझाया था कि उन्होंने किसी की शादी नहीं तोड़ी। किसी का घर नहीं उजाड़ा क्योंकि उनके पापा और मां किरण भट्ट की शादी में कुछ रह ही नहीं गया था। पूजा ने सोनी को समझाते हुए कहा था कि वो शादी तो कब की टूट चुकी थी। आज सोनी राजदान, महेश भट्ट के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। उनके पूजा भट्ट और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं।
सोनी राजदान का 25 अक्टूबर को 66वां बर्थडे (Happy Birthday Soni Razdan) भी है। इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी की यही घटना बताने जा रहे हैं। इस घटना ने सोनी राजदान को लंबे समय तक प्रभावित किया था। सोनी राजदान 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कुछेक फिल्में भी डायरेक्ट कीं। फिल्मों में साथ काम करने के दौरान ही सोनी राजदान और महेश भट्ट को एक-दूसरे से प्यार हो गया। महेश भट्ट शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे (पूजा भट्ट और राहुल भट्ट) थे। महेश भट्ट ने अपने स्कूल के प्यार किरण भट्ट यानी लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। बावजूद इसके उन्हें सोनी राजदान से प्यार हो गया था। सोनी राजदान भी महेश भट्ट बेहद चाहती थीं, लेकिन पहली पत्नी किरण भट्ट के कारण परेशान थीं।
महेश भट्ट और किरण भट्ट, फोटो: Instagram
महेश भट्ट की पहली पत्नी से सोनी राजदान की नाराजगी
सोनी राजदान ने 24 साल पहले सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि किस तरह उनका महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप शुरू हुआ और वह उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट से कदर नाराज थीं। उसी शो में महेश भट्ट ने भी अपने रिलेशनशिप और निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया था। सोनी राजदान से जब सिमी ग्रेवाल ने पूछा था कि क्या उनके मन में महेश भट्ट की पहली फैमिली के प्रति गुस्सा था, तो उन्होंने कहा था, ‘शायद कुछ समय तक गुस्सा रहा था, लेकिन वक्त के साथ वह भी निकल गया। अब हमारे बीच अच्छी बनती है। लेकिन शुरुआत में हमारी लड़ाइयां होती थीं। जब हमारी शादी नहीं हुई थी, तब दिक्कतें होती थीं। लेकिन जब शादी हो गई, तो हम एक-दूसरे के प्रति प्यार से ही पेश आए।’
महेश भट्ट ने कहा था- बच्चे सोनी को ‘दुष्ट महिला’ समझते हैं
वहीं इस बात पर महेश भट्ट ने कहा था, ‘शुरुआत में नाराजगी थी। बच्चे सोचते थे कि यह (सोनी राजदान) एक दुष्ट औरत है, जिसने उनके पापा को उनसे छीन लिया है। मैं भी उन्हें अपना गुस्सा निकालने देता हूं। मैंने कभी बेटी पूजा से अपना अफेयर नहीं छुपाया। तब वह 10 साल की थी। मैं उसके पास गया और बताया कि तुम्हारे पिता और उस लड़की (सोनी राजदान) के बीच यह सब चल रहा है। उसने मेरी तरफ देखा और बस सिर हिला दिया। पता नहीं उस सिर हिलाने का क्या मतलब था।’
मां किरण भट्ट के साथ पूजा भट्ट, फोटो: Instagram
पढ़ें:Tuesday Tadka: खान परिवार की बहू बनना चाहती थीं पूजा भट्ट, सलीम खान ने नहीं गलने दी दाल! सलमान से हुई नफरत-ए-खास
‘सारांश’ के सेट पर महेश भट्ट और सोनी राजदान को प्यार
महेश भट्ट ने लॉरेन ब्राइट यानी किरण भट्ट से 1968 में शादी की थी। दोनों के बीच खूब प्यार था। शादी के चार साल बाद ही महेश भट्ट और किरण भट्ट ने पहली बेटी पूजा भट्ट को जन्म दिया। कुछ साल बाद वो बेटे राहुल के पैरेंट्स बने। सबकुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन फिल्म ‘सारांश’ के सेट पर महेश भट्ट और सोनी राजदान के बीच प्यार ही हवा बहनी शुरू हुई, जिसकी चर्चा पूरी इंडस्ट्री में फैल गई। बाद में महेश भट्ट और सोनी राजदान ने शादी कर ली। इस शादी में सोनी राजदान को अपने परिवार की तरफ से भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। महेश भट्ट के पहले से शादीशुदा होने, फिर तलाक और फिर परवीन बॉबी संग रिलेशनशिप की बातों ने परिवार का मन खट्टा कर दिया था। वो नहीं चाहते थे कि बेटी सोनी राजदान ऐसे आदमी के साथ घर बसाए। खैर, जैसे-तैसे दोनों की शादी हो गई, पर इसने कई रिश्तों में खटास भी ला दी।
पढ़ें: Tuesday Tadka: पूजा भट्ट को Lip Kiss, फिर बेटी संग शादी की इच्छा, जब महेश भट्ट की हुई खूब थी किरकिरी
सोनी राजदान से पूजा भट्ट की नफरत, कही थीं ये बातें
पूजा भट्ट तो सौतेली मां सोनी राजदान से नफरत करने लगी थीं। इस बारे में उन्होंने ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मेरा बचपन इतना ज्यादा खराब नहीं रहा। मानती हूं कि मॉम और डैड बहुत लड़ते थे और कई बार घर में खूब हंगामा मच जाता था। लेकिन मैं चुपचाप सब देखती रहती थी। मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और कुछ नहीं कर सकती थी। हां इस सबका मेरे दिल-दिमाग पर गहरा असर हुआ। लेकिन मैं तब बड़ी हो रही थी तो इसे अपनी जिंदगी का एक हिस्सा मानते हुए स्वीकार कर लिया। मेरे मम्मी-पापा ने मुझसे कभी कुछ नहीं छिपाया।’
पूजा भट्ट और महेश भट्ट, फोटो: Instagram
पूजा भट्ट ने आगे कहा था, ‘पापा ने सिर्फ हमें क्यों नहीं छोड़ा? मम्मी-पापा इसलिए अलग हुए क्योंकि वह साथ नहीं रह सकते थे। अभी भी वो अच्छे दोस्त हैं। पापा अभी भी हमारे घर आते हैं और वो हमें आर्थिक रूप से सपोर्ट करते हैं। शुरुआत में पापा से नाराज थी कि उन्होंने एक दूसरी महिला के लिए मेरी मां को छोड़ दिया। मैं सोनी राजदान से भी नफरत करती थी। उन्होंने हमारे पापा हमसे छीन लिए थे। ऐसा भी वक्त था कि सोनी का नाम सुनते ही मैं भड़क जाती थी। तब मां ने मुझे समझाया कि मैं पापा पर गुस्सा न करूं क्योंकि वह दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।’
पढ़ें: Tuesday Tadka: जब डायरेक्टर के डांटने पर रोते-रोते घर भागी थीं करिश्मा कपूर, सलीम खान ने मनाने के लिए किया था फोन
सोनी राजदान को था पछतावा, पूजा भट्ट से कही थी यह बात
सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ शादी करके घर तो बसा लिया था और उन्होंने दो बेटियों-आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट को जन्म भी दिया, पर मन में टीस थी। एक पछतावा था। वह था महेश भट्ट से शादी करने और उनका बसाया घर तोड़ने का। इस बारे में सोनी राजदान ने पूजा भट्ट से कहा था, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था। पूजा भट्ट ने बताया था कि एक बार जब वह और सोनी राजदान रेकी के लिए कुनूर जा रही थीं तो वहां एक दिन बाहर बैठे हुए सोनी ने उनसे कहा था-पूजा मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मुझे बहुत पछतावा हुआ था।
पूजा भट्ट ने यूं समझाया था
तब पूजा भट्ट ने सोनी राजदान को समझाया था कि उन्होंने किसी की शादी नहीं तोड़ी। किसी का घर नहीं उजाड़ा क्योंकि उनके पापा और मां किरण भट्ट की शादी में कुछ रह ही नहीं गया था। पूजा ने सोनी को समझाते हुए कहा था कि वो शादी तो कब की टूट चुकी थी। आज सोनी राजदान, महेश भट्ट के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। उनके पूजा भट्ट और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं।