Job Fair : नवादा में नौकरी के लिए कैंप, 600 पदों पर बहाली, जानिए पूरा डिटेल h3>
नवादा : ITI मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फिजियोथेरेपी एंड हेल्थ केयर पटना की कंपनी भाग ले रही है। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर इसका आयोजन नवादा में किया जा रहा है। जो लोग नौकरी के इच्छुक होंगे, उनका ऑनस्पॉट सेलेक्शन प्रॉसेस पूरा किया जाएगा। 26 अक्टूबर को इसके आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है।
इन पदों पर होगी बहाली
नर्सिंग असिस्टेंट- 300 पद, योगयता 12वीं पास, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन-8000-15000 तक
हेल्पर- 100 पद, योग्यता- 8वीं, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन-8000-15000 तक
फिजियोथेरेपिस्ट हेल्पर- 50 पद, योग्यता- ग्रेजुएट, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन-8000-15000 तक
वार्ड बॉय/गर्ल्स- 50 पद, योग्यता- 12+, मेडिकल, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन- 8000-15000 तक
सभी का जॉब लोकेशन पटना है।
नौकरी के लिए क्या करना है
इच्छुक युवक/युवती अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आधार की कॉपी, रंगीन फोटो, बायोडाटा के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए चयन के लिए कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के कैंपस में पहुंचें। एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है। रोजगार कैम्प का समय सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही आवेदक/आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं है, वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर भाग ले सकते हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में हैं।
एक कैंडल देश के जवानों के नाम
नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में देश के जवानों को दीपावली के दिन कैंडल चलाकर युवकों ने याद किया। आर्मी की तैयारी करने वाले नवादा के लड़कों ने दीपावली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम लोग इसी ग्राउंड में आर्मी की तैयारी को लेकर दौड़ लगाते हैं। यहीं से अपनी फिटनेस को मजबूत करते हुए देश के सेना में परचम लहराने की कोशिश में लगे हैं। हर साल शहीद जवानों को याद करते हैं।
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
कई इलाकों में देर शाम बारिश हुई। थोड़ी देर के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। तेज हवा के साथ आई बारिश ने दिवाली का मजा किरकिरा कर दिया। अब भी बारिश होने के आसार हैं। बरसात के कारण घर के सजावट पर जो लाइटें लगाई गईं थीं, उसे बंद करना पड़ा। कई जगहों पर लोगों ने रंगोली बनाई थी, जो बारिश की वजह से धूल गई।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
नर्सिंग असिस्टेंट- 300 पद, योगयता 12वीं पास, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन-8000-15000 तक
हेल्पर- 100 पद, योग्यता- 8वीं, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन-8000-15000 तक
फिजियोथेरेपिस्ट हेल्पर- 50 पद, योग्यता- ग्रेजुएट, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन-8000-15000 तक
वार्ड बॉय/गर्ल्स- 50 पद, योग्यता- 12+, मेडिकल, उम्र-18-35 वर्ष, वेतन- 8000-15000 तक
सभी का जॉब लोकेशन पटना है।
नौकरी के लिए क्या करना है
इच्छुक युवक/युवती अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आधार की कॉपी, रंगीन फोटो, बायोडाटा के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए चयन के लिए कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा के कैंपस में पहुंचें। एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है। रोजगार कैम्प का समय सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही आवेदक/आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं है, वो एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर भाग ले सकते हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में हैं।
एक कैंडल देश के जवानों के नाम
नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में देश के जवानों को दीपावली के दिन कैंडल चलाकर युवकों ने याद किया। आर्मी की तैयारी करने वाले नवादा के लड़कों ने दीपावली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम लोग इसी ग्राउंड में आर्मी की तैयारी को लेकर दौड़ लगाते हैं। यहीं से अपनी फिटनेस को मजबूत करते हुए देश के सेना में परचम लहराने की कोशिश में लगे हैं। हर साल शहीद जवानों को याद करते हैं।
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
कई इलाकों में देर शाम बारिश हुई। थोड़ी देर के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। तेज हवा के साथ आई बारिश ने दिवाली का मजा किरकिरा कर दिया। अब भी बारिश होने के आसार हैं। बरसात के कारण घर के सजावट पर जो लाइटें लगाई गईं थीं, उसे बंद करना पड़ा। कई जगहों पर लोगों ने रंगोली बनाई थी, जो बारिश की वजह से धूल गई।