Dengue In Bihar : डेंगू पर बिहार में सियासी बवाल, PMCH पहुंचे सुशील मोदी ने कहा नीतीश-तेजस्वी को कोई मतलब नहीं

117
Dengue In Bihar : डेंगू पर बिहार में सियासी बवाल, PMCH पहुंचे सुशील मोदी ने कहा नीतीश-तेजस्वी को कोई मतलब नहीं

Dengue In Bihar : डेंगू पर बिहार में सियासी बवाल, PMCH पहुंचे सुशील मोदी ने कहा नीतीश-तेजस्वी को कोई मतलब नहीं

पटना : बिहार में डेंगू का डंक महागठबंधन सरकार के लिए सियासी डंक साबित हो रहा है। विरोधी दल महागठबंधन सरकार पर हमलावर हैं। कुछ दिनों पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने डेंगू को लेकर महागठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। इसी कड़ी में अब सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। दिवाली के दिन सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) पीएमसीच के डेंगू वार्ड पहुंच गए। वहां निरीक्षण करने के बाद सरकार को आड़े हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई।

बिहार के लोग परेशान हैं-मोदी
सुशील कुमार मोदी ने पीएमसीएच के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। उसके बाद वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की। सुशील मोदी ने पीएमसीएच में मौजूद सुविधाओं का जायजा लेने के बाद मरीजों से उनकी परेशानी पूछी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को डेंगू (Dengue In Bihar) और इससे प्रभावित लोगों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे थे। उस वक्त वह लगातार समीक्षा करते थे। लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कोई समीक्षा नहीं कर रहे हैं। हम उनसे अनुरोध करेंगे कि समीक्षा करें बिहार के लोग परेशान हैं।

बिहार में डेंगू के मामले बढ़कर 7871 हुए
बिहार में प्रशासनिक लापरवाही
आपको बता दें कि रविवार को सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुपर सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव की प्रशासनिक लापरवाही के कारण राज्य में 7 हजार से ज्यादा मरीजों के साथ डेंगू का रिकार्ड टूटा। इनमें से 4 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दर्जन भर जिले डेंगू की चपेट में आ गए हैं। सुशील मोदी ने ये भी कहा कि डेंगू मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ कर नीतीश कुमार पीएम बनने के सपने के पीछे भाग रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार से जुड़े मुकदमों में जमानत बचाने में लगे हैं।

Bihar Dengue: बिहार में डेंगू बेलगाम, पटना की हालत सबसे ज्यादा खराब, केंद्रीय टीम जायजा लेने पहुंची
तेजस्वी को डेंगू से मतलब नहीं
सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य और नगर विकास, दोनों विभाग के मंत्री हैं। जबकि इन दोनों विभागों की लापरवाही डेंगू के रूप में जनता को झेलनी पड़ रही है। सुशील मोदी ने कहा था कि डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स चढाने के लिए एनडीए सरकार के समय जो एफरसिस मशीनें खरीदी गई थीं। वे पीएमसीएच सहित कई मेडिकल कालेज अस्पतालों में धूल फांक रही हैं। एनएमसीएच में यह मशीन है ही नहीं। सुशील मोदी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने केवल प्रचार पाने के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया।

Bihar Politics: बात-बात पर कटाक्ष… वार-पलटवार के बीच JDU-BJP में जारी है ‘सौतिया डाह’
बीजेपी का महागठबंधन पर हमला
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में निगेटिव ब्लड ग्रुप के प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं हैं। डेंगू मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। डेंगू वार्ड की खिड़कियां खुली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू की स्थिति का आकलन करने आयी केंद्रीय टीम ने कुछ अस्पताल परिसरों में ही लार्वा पलते पाया। उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए न पहले से जागरूकता अभियान चलाया, न डामेस्टिक ब्रीडिंग चेकर मशीन से घरों में मच्छर पलने की जांच करायी गई। फागिंग भी देर से और केवल वीआइपी इलाकों में की गई।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News