इधर ‘आदिपुरुष’ पर बढ़ रहा है विवाद, उधर ‘महाभारत’ में काम करना चाहते हैं सैफ अली खान, ये है शर्त

159
इधर ‘आदिपुरुष’ पर बढ़ रहा है विवाद, उधर ‘महाभारत’ में काम करना चाहते हैं सैफ अली खान, ये है शर्त

इधर ‘आदिपुरुष’ पर बढ़ रहा है विवाद, उधर ‘महाभारत’ में काम करना चाहते हैं सैफ अली खान, ये है शर्त

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘आदिपुरुष’ को लेकर अभी विवाद खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच सैफ अली खान ने अपनी ये इच्छा जाहिर कर दी है कि वो ‘महाभारत’ में काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस तरह की फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। साथ ही ये भी बताया है कि महाभारत में उन्हें कौन-सा किरदार सबसे अच्छा लगता है।

‘महाभारत’ में एक्टिंग करना चाहते हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान (Saif Ali Khan Mahabharat) ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने फिल्मों में अपने आइडियल रोल के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता। मैं सिर्फ उसके बारे में सोचता हूं, जो मुझे ऑफर किया जाता है। मेरा कोई ड्रीम सब्जेक्ट नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा सोचने का कोई मतलब है। लेकिन मैं महाभारत में एक्टिंग करना चाहूंगा, अगर कोई उसे लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाए।’

Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ में सैफ को देख भड़के पुनीत इस्सर, कहा- रावण तालिबानी और तैमूर जैसा लग रहा
‘महाभारत’ में इस किरदार को निभाना चाहते हैं साफ

Saif Ali Khan

आदिपुरुष में सैफ अली खान

Saif Ali Khan ने आगे कहा, ‘हम अजय देवगन के साथ कच्चे धागे के बाद से बात कर रहे हैं। हमारी जेनरेशन में ये ड्रीम सब्जेक्ट है। अगर पॉसिबल हो तो हम बॉम्बे और साउथ इंडस्ट्री को साथ ला सकते हैं। कर्ण मुझे ज्यादा अपील करता है। इसमें कई बेहतरीन किरदार हैं।’

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
‘आदिपुरुष’ की बात करें तो इसमें प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है। सैफ अली खान रावण के रोल में हैं। फिल्म में कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और ओम ने भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और राजेश मोहनन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है।

खराब एनिमेशन और VFX की वजह से उड़ी धज्जियां

Saif Ali Khan news

सैफ अली खान

‘आदिपुरुष’ का टीजर हाल ही में जारी किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एनिमेशन, विजुअल्स और VFX को लेकर मेकर्स की खूब किरकिरी हो रही है। ये खबर सामने आई कि मेकर्स अब अपनी गलती सुधारने वाले हैं। वो VFX में बड़ा बदलाव करने वाले हैं, लेकिन इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, ऐसा कुछ नहीं है। वो फिल्म को ऐसे ही रिलीज करेंगे।

Adipurush: ‘कुछ तो शर्म करो’, आदिपुरुष पर बैन की मांग के बीच एनिमेशन स्टूडियो का मेकर्स पर पोस्टर चोरी का आरोप
सैफ के रावण वाले लुक पर भी मचा है बवाल

फिल्म में सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है और उनके लुक को लेकर खूब आलोचना हो रही है। लोगों ने उनके लुक की तुलना खिलजी से कर दी है। सैफ के अलावा फिल्म में हनुमान के अंग वस्त्र को लेकर भी खूब आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में हनुमान के किरदार को चमड़े के वस्त्र पहनाए गए हैं।

‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे सैफ
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान को हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था। इसमें ऋतिक रोशन भी लीड रोल में थे। फिल्म को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया था। ये इसी नाम से बनी साउथ मूवी की हिंदी रीमेक थी। फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी, लेकिन थियेटर पर इसको खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।