Who Is Rahkeem Cornwall: 22 छक्के उड़ाकर T20 में ठोका दोहरा शतक… कयामत से कम नहीं है 140 kg वजनी बल्लेबाज

206
Who Is Rahkeem Cornwall: 22 छक्के उड़ाकर T20 में ठोका दोहरा शतक… कयामत से कम नहीं है 140 kg वजनी बल्लेबाज


Who Is Rahkeem Cornwall: 22 छक्के उड़ाकर T20 में ठोका दोहरा शतक… कयामत से कम नहीं है 140 kg वजनी बल्लेबाज

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे रहकीम कॉर्नवाल ने टी-20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी शायद ही किसी बल्लेबाज ने कल्पना की थी। उन्होंने अमेरिका में खेले गए एक टी-20 मुकाबले में गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए दोहरा शतक जड़ा दिया। महज 77 गेंदों में 22 छक्के और 17 चौके उड़ाते हुए मैदान पर तूफान ला दिया। भीमकाय शरीर वाला यह खिलाड़ी गेंद पर बल्ला नहीं गदा भाज रहा था। हर गेंद पर करारा प्रहार कर रहा था और नजीता यह रहा कि उन्होंने 77 गेंदों में 205 रन ठोक दिए। अटलांटा ओपन टी20 लीग में अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए स्क्वार ड्राइव टीम के खिलाफ यह कोहराम मचाया।

140 किलाग्राम वजन और 6 फीट 6 इंच लंबा कद
140 किलाग्राम वजन और 6 फीट 6 इंच लंबे कद के रहकीम कॉर्नवाल को लेकर कहा जाता है कि वह दुनिया के सबसे वजनी बल्लेबाज हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि अगर गेंद उनके पाले में आ जाए तो वह उसे चांद तक पहुंचाने का दम रखते हैं। बैट उनके हाथ में किसी खिलौना जैसा दिखाई देता है। मैदान पर जबतक वह रहते हैं तब तक गेंदबाजों के हौसले पस्त रहते हैं। इस मैच में वाकई में उन्होंने खुद की परिभाषा के मुताबिक बैटिंग की।

2017 में पहली बार चर्चा में आए
वह 2017 में पहली बार तब चर्चा में आए थे जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंची। यहां वह क्रिकेट बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन टीम के साथ अभ्यास मैच में खेल रही थी, जिसमें रहकीम भी हिस्सा ले रहे थे। उनके भीमकाय शरीर को देखकर हर कोई हैरान था। उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। रहकीम राइट हैंड बैटिंग करने के साथ ही राइट हैंड ऑफब्रेक गेंदबाज भी हैं।

भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
रहकीम कॉर्न ने वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नमेंट से क्रिकेट खेलना शुरू किया और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। डोमेस्टिक क्रिकेट में वह लीवर्ड आइलैंड्स की तरफ से खेलते थे। एक फरवरी, 1993 को एंटिगा में जन्मे रहकीम ने विंडीज टीम के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। रोचक बात यह है कि 2019 में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज भारतीय टीम के खिलाफ किया था। हालांकि, कुछ लोगों का मत है कि वह क्रिकेट के हिसाब से अनफिट हैं तो उन्हें अधिक मौके नहीं मिले हैं।

ऐसा है क्रिकेट करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में 2695 रन ठोकने के अलावा 354 विकेट झटके हैं, जबकि 51 रन देकर 8 विकेट लेने का बेस्ट बॉलिंग है। उन्होंने लिस्ट-ए में 1350 रन बनाए, जबकि 62 विकेट झटके हैं। टी-20 करियर में उन्होंने 66 मैच खेले हैं, जबकि 1146 रन बनाए हैं। इसमें दोहरा शतक वाला स्कोर नहीं जोड़ा गया है। वह बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी दमदार करते हैं।
CPL 2022: 7 चौके, 8 छक्के… टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मैदान पर मचाया तूफानRahkeem Cornwall: 22 छक्के, 17 चौके… वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 में जड़ा दोहरा शतक, तोड़े सारे रिकॉर्ड!



Source link