दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति अब क्यों युद्ध को बता रहा सबसे बड़ा सुप्रीम कोर्ट: क्या करीब है WW-III, बज गई है परमाण युद्ध की घंटी? | Why is Elon Musk now calling war it the Ultimate Supreme Court? | Patrika News h3>
शांति की बात करने वाला अब बन गया युद्ध का प्रवक्ता लेकिन शांति की बात करने वाले एलन मस्क का मन अब बदल गया है और अब उन्होंने युद्ध को आखिरी न्यायालय बता दिया है। एलन मस्क ने ट्विटर पर रखा जनमत संग्रह का प्रस्ताव दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित करते हुए यूक्रेन में शांति स्थापना के लिए चारों यूक्रेनी राज्यों में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में एक जनमत संग्रह का प्रस्ताव रखा था और उसपर लोगों से राय मांगी थी।
ट्विटर पर भिड़ गए थे जेलेंस्की और मस्क एलन मस्क के ट्वीट के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति का भी पारा चढ़ गया और दोनों ट्विटर पर भिड़ गये। एलन मस्क ने अपने ट्वीटर पोल में लिखा था, कि, यूक्रेन को जंग में तटस्थ रहना चाहिए, ताकि शांति बनी रहे। एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन्होंने ये बताने की कोशिश की, कि वो शांति के पक्षधर हैं और उनका मकसद सिर्फ शांति की स्थापना करवाना है।
Ukraine-Russia Peace:
– Redo elections of annexed regions under UN supervision. Russia leaves if that is will of the people.
– Crimea formally part of Russia, as it has been since 1783 (until Khrushchev’s mistake).
– Water supply to Crimea assured.
– Ukraine remains neutral.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
जेलेंस्की ने भी किया था ट्विटर पोल
जेलेंस्की ने किया पलटवार एलन मस्क के इस ट्वीट पर तीखा पलटवार करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से पूछा कि, ‘लोग यूक्रेन का समर्थन करने वाले एलन मस्क को चाहते हैं, या फिर रूस का समर्थन करने वाले एलन मस्क को।’
वहीं, एलन मस्क के ट्वीट पर भड़के जर्मनी में यूक्रेनी राजदूत अंदरिज मेलन्यकने कहा कि, ‘ एलन मस्क के लिए मेरा जवाब है, भाड़ में जाओ…’ इसके साथ ही उन्होंने मस्क को धमकी देते हुए कहा कि, आपके ट्वीट का नतीजा ये हुआ, कि अब कोई भी यूक्रेनी आपकी टेस्ला को नहीं खरीदेगा।
Ukraine’s ambassador to Germany is not having it. pic.twitter.com/JA1Cq2nr0m
— Vera Bergengruen (@VeraMBergen) October 3, 2022
Which @elonmusk do you like more?— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 3, 2022
जेलेंस्की के समर्थन में कूदे लिथुआनिया के राष्ट्रपति
लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने भी मस्क की आलोचना की वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति के पोल पर करीब 10 लाख लोगों ने अपने विचार दिए, जिनमें ज्यादातर लोगों ने यही कहा, कि वो यूक्रेन का समर्थन करने वाले एलन मस्क का समर्थन करते हैं। वहीं, एलन मस्क ने एक और ट्वीट में यह कहा कि, उनका मानना है कि, परमाणु युद्ध की आशंका काफी कम है।
एलन मस्क के पोल ट्वीट के बाद लिथुआनिया के राष्ट्रपति भी भड़क गये और उन्होंने कहा कि, अगर कोई आपकी टेस्ला कार की पहिए चोरी करने की कोशिश करता है, तो फिर आपको कैसा लगेगा? पहिया चोरी कर लेने से कोई टेस्ला कार का मालिक नहीं बन जाएगा।
Which @elonmusk do you like more?
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 3, 2022
The President of Lithuania also doesn’t believe in peoples right to decide. pic.twitter.com/D15ZU2Tor7— Lexi (@missylexilou) October 3, 2022
Let’s try this then: the will of the people who live in the Donbas & Crimea should decide whether they’re part of Russia or Ukraine— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
फिर क्या, लन मस्क ने युद्ध को बता दिया आखिरी विकल्प
इसके बाद मस्क ने एक और ट्विटर पोल शेयर किया जिसमें लिखा, “चलिए इसके लिए कोशिश करते हैं… डोनबास और क्राइमिया में रहने वाले लोगों की इच्छा से तय होना चाहिए कि वह रूस के साथ रहना चाहते हैं या यूक्रेन के साथ।”
यूक्रेन की एक पत्रकार अंतास्तासिया लेपेटिना ने मस्क से सवाल पूछते हुए लिखा, “रूस के यूक्रेनी इलाके पर कब्जे की वजह से लाखों यूक्रेनियों को डोनबास और क्राइमिया से भागना पड़ा। फिर रूस ने उन क्षेत्रों को सैकड़ों अपने लोगों से भर दिया। क्या यह आपको निष्पक्ष मतदान लगता है?” ट्वीटर पर लगातार लोगों की आलोचना सुनकर अब एक बार फिर से एलन मस्क का बदल गया है। इसलिए अब वह युद्ध को अंतिम न्यायालय बताने लगे हैं।
शांति की बात करने वाला अब बन गया युद्ध का प्रवक्ता लेकिन शांति की बात करने वाले एलन मस्क का मन अब बदल गया है और अब उन्होंने युद्ध को आखिरी न्यायालय बता दिया है। एलन मस्क ने ट्विटर पर रखा जनमत संग्रह का प्रस्ताव दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित करते हुए यूक्रेन में शांति स्थापना के लिए चारों यूक्रेनी राज्यों में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में एक जनमत संग्रह का प्रस्ताव रखा था और उसपर लोगों से राय मांगी थी।
ट्विटर पर भिड़ गए थे जेलेंस्की और मस्क एलन मस्क के ट्वीट के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति का भी पारा चढ़ गया और दोनों ट्विटर पर भिड़ गये। एलन मस्क ने अपने ट्वीटर पोल में लिखा था, कि, यूक्रेन को जंग में तटस्थ रहना चाहिए, ताकि शांति बनी रहे। एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन्होंने ये बताने की कोशिश की, कि वो शांति के पक्षधर हैं और उनका मकसद सिर्फ शांति की स्थापना करवाना है।
Ukraine-Russia Peace:
– Redo elections of annexed regions under UN supervision. Russia leaves if that is will of the people.
– Crimea formally part of Russia, as it has been since 1783 (until Khrushchev’s mistake).
– Water supply to Crimea assured.
– Ukraine remains neutral.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
जेलेंस्की ने भी किया था ट्विटर पोल
जेलेंस्की ने किया पलटवार एलन मस्क के इस ट्वीट पर तीखा पलटवार करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से पूछा कि, ‘लोग यूक्रेन का समर्थन करने वाले एलन मस्क को चाहते हैं, या फिर रूस का समर्थन करने वाले एलन मस्क को।’
वहीं, एलन मस्क के ट्वीट पर भड़के जर्मनी में यूक्रेनी राजदूत अंदरिज मेलन्यकने कहा कि, ‘ एलन मस्क के लिए मेरा जवाब है, भाड़ में जाओ…’ इसके साथ ही उन्होंने मस्क को धमकी देते हुए कहा कि, आपके ट्वीट का नतीजा ये हुआ, कि अब कोई भी यूक्रेनी आपकी टेस्ला को नहीं खरीदेगा।
Ukraine’s ambassador to Germany is not having it. pic.twitter.com/JA1Cq2nr0m
— Vera Bergengruen (@VeraMBergen) October 3, 2022
Which @elonmusk do you like more?— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 3, 2022
जेलेंस्की के समर्थन में कूदे लिथुआनिया के राष्ट्रपति
लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने भी मस्क की आलोचना की वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति के पोल पर करीब 10 लाख लोगों ने अपने विचार दिए, जिनमें ज्यादातर लोगों ने यही कहा, कि वो यूक्रेन का समर्थन करने वाले एलन मस्क का समर्थन करते हैं। वहीं, एलन मस्क ने एक और ट्वीट में यह कहा कि, उनका मानना है कि, परमाणु युद्ध की आशंका काफी कम है।
एलन मस्क के पोल ट्वीट के बाद लिथुआनिया के राष्ट्रपति भी भड़क गये और उन्होंने कहा कि, अगर कोई आपकी टेस्ला कार की पहिए चोरी करने की कोशिश करता है, तो फिर आपको कैसा लगेगा? पहिया चोरी कर लेने से कोई टेस्ला कार का मालिक नहीं बन जाएगा।
Which @elonmusk do you like more?
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 3, 2022
The President of Lithuania also doesn’t believe in peoples right to decide. pic.twitter.com/D15ZU2Tor7— Lexi (@missylexilou) October 3, 2022
Let’s try this then: the will of the people who live in the Donbas & Crimea should decide whether they’re part of Russia or Ukraine— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2022
फिर क्या, लन मस्क ने युद्ध को बता दिया आखिरी विकल्प
इसके बाद मस्क ने एक और ट्विटर पोल शेयर किया जिसमें लिखा, “चलिए इसके लिए कोशिश करते हैं… डोनबास और क्राइमिया में रहने वाले लोगों की इच्छा से तय होना चाहिए कि वह रूस के साथ रहना चाहते हैं या यूक्रेन के साथ।”
यूक्रेन की एक पत्रकार अंतास्तासिया लेपेटिना ने मस्क से सवाल पूछते हुए लिखा, “रूस के यूक्रेनी इलाके पर कब्जे की वजह से लाखों यूक्रेनियों को डोनबास और क्राइमिया से भागना पड़ा। फिर रूस ने उन क्षेत्रों को सैकड़ों अपने लोगों से भर दिया। क्या यह आपको निष्पक्ष मतदान लगता है?” ट्वीटर पर लगातार लोगों की आलोचना सुनकर अब एक बार फिर से एलन मस्क का बदल गया है। इसलिए अब वह युद्ध को अंतिम न्यायालय बताने लगे हैं।