भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच देखने वाले हो जाएं अलर्ट, लखनऊ के इकाना स्टेडियम की नई पार्किंग बनाई गई दो किमी दूर | India South Africa 1st ODI match watch Be alert Lucknow Ekana Stadium new parking 2 km away | Patrika News

275
भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच देखने वाले हो जाएं अलर्ट, लखनऊ के इकाना स्टेडियम की नई पार्किंग बनाई गई दो किमी दूर | India South Africa 1st ODI match watch Be alert Lucknow Ekana Stadium new parking 2 km away | Patrika News

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच देखने वाले हो जाएं अलर्ट, लखनऊ के इकाना स्टेडियम की नई पार्किंग बनाई गई दो किमी दूर | India South Africa 1st ODI match watch Be alert Lucknow Ekana Stadium new parking 2 km away | Patrika News

क्रिकेट मैच की नई पार्किंग के लिए अहम परिवर्तन लखनऊ में पांच अक्टूबर को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से इकाना स्टेडियम के आस—पास के इलाके में जलभराव हो गया। इस नई परेशानी को देखते हुए यूपीसीए और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों बैठक कर यातायात सुचारु रुप से कैसे रहे इस पर मंथन किया गया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी यूपी, एडीजी एलो, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून–व्यवस्था) की मौजूदगी में गुरुवार को इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच की पार्किंग को लेकर महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

India Vs South Africa 1st ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच पर बारिश का साया, जानें लखनऊ के मौसम का ताजा हाल

पार्किंग के बाद 2 किमी चलना होगा पैदल बताया गया कि, स्टेडियम के नजदीक चिन्हित सभी पार्किंग स्थानों पर भारी जलभराव हो गया है। इसलिए नया पार्किंग स्थल बनाया गया। यह पार्किंग स्थल स्टेडियम से करीब एक से दो किमी दूर है। क्रिकेट मैच को देखने आने वाले सभी दर्शक नए पार्किंग स्थानों पर गाड़ी पार्क कर इकाना स्टेडियम तक पैदल ही आ सकेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि, किसी भी दशा में इकाना स्टेडियम के आसपास पार्किंग नहीं करने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका बीच होगा पहला वनडे मैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका बड़ा वन डे मैच भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मैच एक बड़ा मुकाबला है। जिस वजह से जिला प्रशासन चुस्ती के साथ मुस्तैद है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, इस मैच को देखने सीएम योगी आदित्यनाथ भी आने वाले हैं। तो पार्किंग के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

इकाना की पार्किंग के दिशा निर्देश शहीद पथ से स्टेडियम के लिए आने वाली गाड़ियां अहिमामऊ कट से ही नीचे उतर सकेंगी। स्टेडियम कट से कोई गाड़ी स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दी जाएगी। अहिमामऊ कट से गाड़ियां एचसीएल होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगी। यदि शहीद पथ पर गाड़ियां पार्क होती हैं तो उससे वहां भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है जिसका पूरी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

शिखर धवन और टेम्बा बावुम के बीच है मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 6 अक्टूबर को दिन-रात वन डे दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारत क्रिकेट टीम कप्तान शिखर धवन और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम कप्तान टेम्बा बावुम हैं।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News