राजस्थान की रार का राजधानी में होगा समाधान! पायलट के बाद गहलोत भी दिल्ली पहुंचे, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उठेगा पर्दा h3>
Ashok Gehlot Meet Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन भरने को लेकर संशय के बीच वह बुधवार रात नई दिल्ली पहुंचे। गुरुवार को उनके कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गहलोत विशेष विमान से रात साढ़े नौ बजे नई दिल्ली रवाना हुए।
हाइलाइट्स
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन पर संशय
बुधवार रात गहलोत जयपुर से नई दिल्ली पहुंचे गहलोत
गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान से गहलोत की मुलाकात संभावित
जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नामांकन भरने को लेकर संशय के बरकरार है। इसी बीच बुधवार रात गहलोत जयपुर से नई दिल्ली पहुंचे हैं। गुरुवार को उनके कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद ही साफ हो पाएगा कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनते हैं या नहीं। हालांकि रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए सियासी घटनाक्रम को देखते हुए गहलोत का अध्यक्ष के चुनाव से बाहर रहने की अटकलें अधिक लगाई जा रही है। 12 बजे, 7 बजे, 8 बजे फिर… दोपहर से हो रहा इंतजार, 1 घंटे की फ्लाइट, दिल्ली क्यों नहीं पहुंच पा रहे गहलोत सोनिया से मुलाकात अहम, नामांकन पर भी अटका है फैसला गहलोत से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गहलोत विशेष विमान से रात साढ़े नौ बजे नयी दिल्ली रवाना हुए। गहलोत का पहले दोपहर में दिल् ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन इसमें तीन बार बदलाव हुआ। वहीं, दिन में कई मंत्री और विधायक गहलोत से मिलने उनके आवास पहुंचे। कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री आज शाम पांच-साढ़े पांच बजे नेतृत्व और संगठन के रूप में एक अभिभावक के तौर पर 102 विधायकों की भावना को व्यक्त करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।’ इसके साथ ही खाचरियावास ने मुख्यमंत्री के त्यागपत्र देने की खबरों का खंडन किया। उन् होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि गहलोत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं, यह आलाकमान के साथ बैठक के बाद ही स्पष्ट होगा। ‘पार्टी में अनुशासन होना चाहिए’, गहलोत से मुलाकात के बाद दिल्ली पहुंचे खड़गे-माकन, पायलट पूरे घटनाक्रम पर हैं चुप दिल्ली से पहले जयपुर में गुफ़्तगू गहलोत ने कहा था कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से चीजें कुछ साफ हो गई हैं। गहलोत के वफादार और विधायकों ने राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने पर आपत्ति जताई है। गहलोत के दिल्ली दौरे से पहले कुछ मंत्री और विधायक उनसे मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। खाचरियावास के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। खाचरियावास ने कहा कि यह एक नियमित बैठक थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरेंगे या नहीं, यह फैसला आलाकमान का होगा। दिवाली से पहले गहलोत का सरकारी कर्मचारियों और पेशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ते में किया 4 प्रतिशत का इजाफा गहलोत के करीबी तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस गहलोत कांग्रेस द्वारा उनके तीन वफादार मंत्रियों शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को ‘गंभीर अनुशासनहीनता’ के आरोपों में कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के एक दिन बाद नयी दिल्ली रवाना हुए। कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार रात को धारीवाल, जोशी तथा राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे 10 दिन के भीतर यह बताने के लिए कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। रविवार को क्या हुआ था? उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक कराने यहां आए कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने सोमवार को कहा था कि (गहलोत के वफादार और विधायकों का) विधायक दल की आधिकारिक बैठक में न आकर उसके समानांतर बैठक करना अनुशासनहीनता है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख् यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार विधायक इसमें नहीं आए। इन विधायकों ने धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी से मिलने गए और अपने इस्तीफे उन्हें सौंपे। इसी के साथ पर्यवेक्षकों से बातचीत में सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने के कयासों के खिलाफ आवाज बुलंद की। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन तक सीएम पद को लेकर कोई फैसला नहीं करने की बात कही।
Rajasthan Congress Crisis: गद्दार का नेतृत्व मंजूर नहीं…मंत्री शांति धारीवाल ने पायलट के साथ माकन को भी लपेटा
अगला लेखदिवाली से पहले गहलोत का सरकारी कर्मचारियों और पेशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ते में किया 4 प्रतिशत का इजाफा
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews