पूरे नौ दिन की होगी इस बार नवरात्र, इस वर्ष किसी तिथि का क्षय नहीं | This time Navratri will be of full nine days | Patrika News h3>
शहर में बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई, बगलामुखी सिद्धपीठ, काली मंदिर सदर, कालीमठ आमनपुर, पंडा की मढ़िया, गौतमजी की मढ़िया, तेवर के त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर सहित मातारानी के मंदिरों में सोमवार सुबह से ही श्रद्घालुओं का तांता लगेगा। सुनरहाई, नुनहाई, गढ़ा फाटक में काली माता, गढ़ा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पंडालों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
त्रिपुर सुंदरी मंदिर शहर से करीब 12 किमी दूर भेड़ाघाट रोड पर तेवर में मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में नौ दिन मेला का आयोजन किया जाएगा। यहां नौ दिन में लाखों श्रद्घालु मातारानी के दर्शन करने पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में यहां श्रद्घालु घट स्थापना, कलश स्थापना कराते हैं।
गायत्री धाम में नौ दिन होंगे विविध अनुष्ठान
जबलपुर @ पत्रिका. गायत्री धाम लम्हेटा घाट में नवरात्र पर नौ दिन डॉ. स्वामी विनेस्वरानंद के सानिध्य में विविध अनुष्ठान होंगे। यहां प्रतिदिन गायत्रीमंत्र जप अनुष्ठान, हवन, पूजन व प्रवचन होंगे।
जगदम्बा कॉलोनी जबलपुर. पुरानी जगदम्बा कॉलोनी स्थित शिवशक्ति मंदिर में नवरात्र पर नौ दिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे। रामभजन तिवारी के अनुसार मंदिर में प्रतिपदा पर सोमवार को कलश स्थापना होगी। इसके अलावा शाम को विविध आयोजन होंगे।
शिवनगर सिंहवाहनी मंदिर जबलपुर. शिवनगर स्थित मां राजराजेश्वरी सिंहवाहनी दुर्गा मंदिर दरबार में नवरात्र पर विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। नारायण प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मंदिर में 11 सौ से ज्यादा भक्तों ने मनोकनाकना कलश स्थापित किए हैं। सोमवार को प्रतिपदा पर पंचमी पर एवं अष्टमी तिथि को शा
कालीपुत्र आश्रम सिद्धघाट, ग्वारीघाट स्थित कालीपुत्र आश्रम में परमहंस कालीपुत्र महाराज के सानिध्य में शारदेय नवरात्रि के अवसर पर आदिशक्ति मां की आराधना के लिए 26 सितंबर को सुबह घट स्थापना की जाएगी। नौ दिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे
अखंड दुर्गा चालीसा भगवती मानव कल्याण संगठन जबलपुर के संयोजन में शक्तिपुत्र महाराज ने वर्ष 1997 को पंच ज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना शहडोल के ब्यौहारी में की थी। वहां 25 साल से अखंड दुर्गाचालीसा पाठ जारी है। इस वर्ष नवरात्रि पर अष्टमी, नवमी व विजयादशमी पर त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर महाशक्ति शंखनाद का आयोजन किया गया है। यह जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने करमचंद चौक स्थित कॉफी हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जन चेतना लाने का प्रयास किया जाएगा।
शहर में बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई, बगलामुखी सिद्धपीठ, काली मंदिर सदर, कालीमठ आमनपुर, पंडा की मढ़िया, गौतमजी की मढ़िया, तेवर के त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर सहित मातारानी के मंदिरों में सोमवार सुबह से ही श्रद्घालुओं का तांता लगेगा। सुनरहाई, नुनहाई, गढ़ा फाटक में काली माता, गढ़ा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पंडालों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
त्रिपुर सुंदरी मंदिर शहर से करीब 12 किमी दूर भेड़ाघाट रोड पर तेवर में मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में नौ दिन मेला का आयोजन किया जाएगा। यहां नौ दिन में लाखों श्रद्घालु मातारानी के दर्शन करने पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में यहां श्रद्घालु घट स्थापना, कलश स्थापना कराते हैं।
जबलपुर @ पत्रिका. गायत्री धाम लम्हेटा घाट में नवरात्र पर नौ दिन डॉ. स्वामी विनेस्वरानंद के सानिध्य में विविध अनुष्ठान होंगे। यहां प्रतिदिन गायत्रीमंत्र जप अनुष्ठान, हवन, पूजन व प्रवचन होंगे।
जगदम्बा कॉलोनी जबलपुर. पुरानी जगदम्बा कॉलोनी स्थित शिवशक्ति मंदिर में नवरात्र पर नौ दिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे। रामभजन तिवारी के अनुसार मंदिर में प्रतिपदा पर सोमवार को कलश स्थापना होगी। इसके अलावा शाम को विविध आयोजन होंगे।
शिवनगर सिंहवाहनी मंदिर जबलपुर. शिवनगर स्थित मां राजराजेश्वरी सिंहवाहनी दुर्गा मंदिर दरबार में नवरात्र पर विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। नारायण प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मंदिर में 11 सौ से ज्यादा भक्तों ने मनोकनाकना कलश स्थापित किए हैं। सोमवार को प्रतिपदा पर पंचमी पर एवं अष्टमी तिथि को शा
कालीपुत्र आश्रम सिद्धघाट, ग्वारीघाट स्थित कालीपुत्र आश्रम में परमहंस कालीपुत्र महाराज के सानिध्य में शारदेय नवरात्रि के अवसर पर आदिशक्ति मां की आराधना के लिए 26 सितंबर को सुबह घट स्थापना की जाएगी। नौ दिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे
अखंड दुर्गा चालीसा भगवती मानव कल्याण संगठन जबलपुर के संयोजन में शक्तिपुत्र महाराज ने वर्ष 1997 को पंच ज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना शहडोल के ब्यौहारी में की थी। वहां 25 साल से अखंड दुर्गाचालीसा पाठ जारी है। इस वर्ष नवरात्रि पर अष्टमी, नवमी व विजयादशमी पर त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर महाशक्ति शंखनाद का आयोजन किया गया है। यह जानकारी भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने करमचंद चौक स्थित कॉफी हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जन चेतना लाने का प्रयास किया जाएगा।