‘ब्रह्मास्त्र’ को 16वें दिन बॉक्स ऑफिस लगा बड़ा झटका, जानिए सभी भाषाओं से कितनी की कमाई h3>
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के 16 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और खूब कमाई कर रही है। 23 सितंबर को नैशनल सिनेमा डे का मौका फिल्म के लिए एक बड़ी ट्रीट लेकर आया, जिससे इसने ताबड़तोड़ कमाई की। नतीजा यह हुआ कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई का आंकड़ा 15 दिन के अंदर ही 241.43 करोड़ पर जा पहुंचा। लेकिन 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को हिंदी वर्जन से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
जहां 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 10.7 करोड़ कमाए, वहीं यह कमाई तीसरे शनिवार (16वें दिन) घटकर आधी हो गई। 16वें दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हिंदी भाषा से 5.95 करोड़ रुपये कमाए।
16वें दिन हिंदी भाषा से कमाए सिर्फ 5.95 करोड़ रुपये
अगर सिनेमा डे न होता तो शायद Brahmastra की कमाई और भी गिरती, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 75 रुपये की टिकट के बदौलत फिल्म ने बंपर कमाई की। इसकी वजह से ‘ब्रह्मास्त्र’ की नेट कमाई में 5 करोड़ का उछाल बताया जा रहा है। 16वें दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सभी भाषाओं से कुल 6.03 करोड़ रुपये कमाए। इसमें से सिर्फ हिंदी भाषा से ही फिल्म की झोली में 5.95 करोड़ रुपये आए। वहीं तेलुगू भाषा से इसने 60 लाख रुपये तो वहीं तमिल भाषा से मात्र 20 लाख रुपये कमाए।
‘ब्रह्मास्त्र’ की 16 दिन में हिंदी वर्जन से कमाई
Ayan Mukerji के निर्देशन में बनी Brahmastra 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब यानी 24 सितंबर तक फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा से 227.95 करोड़ की कमाई की है। वहीं तेलुगू भाषा से 15.05 करोड़, कन्नड़ भाषा से 30 लाख, तमिल से 4.43 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा से 10 लाख रुपये ही कमाए हैं। जहां देश में ‘ब्रह्मास्त्र’ 244.77 करोड़ की नेट कमाई कर चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 16 दिन में 394.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (सभी पांच भाषाओं में)
पहला दिन
शुक्रवार
36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन
शनिवार
41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन
रविवार
44.8 करोड़ रुपये
चौथा दिन
सोमवार
15.5 करोड़ रुपये
5वां दिन
मंगलवार
12.50 करोड़ रुपये
6ठा दिन
बुधवार
10.53 करोड़ रुपये
7वां दिन
गुरुवार
9.00 करोड़ रुपये
8वां दिन
शुक्रवार
10.53 करोड़ रुपये
9वां दिन
शनिवार
15.50 करोड़ रुपये
10वां दिन
रविवार
16.30 करोड़ रुपये
11वां दिन
सोमवार
04.77 करोड़ रुपये
12वां दिन
मंगलवार
04.00 करोड़ रुपये
13वां दिन
बुधवार
03.57 करोड़ रुपये
14वां दिन
गुरुवार
03.17 करोड़ रुपये
15वां दिन
शुक्रवार
10.79 करोड़ रुपये
16वां दिन
शनिवार
6.03 करोड़ रुपये
कुल कमाई
सभी पांच भाषाओं में
244.77 करोड़ रुपये
हिंदी भाषा में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कुल कमाई (24 सितंबर तक)
पहला दिन
शुक्रवार
32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन
शनिवार
38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन
रविवार
41.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन
सोमवार
14 करोड़ रुपये
5वां दिन
मंगवार
11.25 करोड़ रुपये
6ठा दिन
बुधवार
9.50 करोड़ रुपये
7वां दिन
गुरुवार
8.50 करोड़ रुपये
8वां दिन
शुक्रवार
9.75 करोड़ रुपये
9वां दिन
शनिवार
14.00 करोड़ रुपये
10वां दिन
रविवार
15.50 करोड़ रुपये
11वां दिन
सोमवार
04.50 करोड़ रुपये
12वां दिन
मंगलवार
03.50 करोड़ रुपये
13वां दिन
बुधवार
03.40 करोड़ रुपये
14वां दिन
गुरुवार
03.18 करोड़ रुपये
15वां दिन
शुक्रवार
10.07 करोड़ रुपये
16वां दिन
शनिवार
5.95 करोड़ रुपये
कुल
हिन्दी भाषा में
218.46 करोड़ रुपये
16वें दिन के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ की खूब हुई थी एडवांस बुकिंग
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए नेशनल सिनेमा डे वाले दिन भी शनिवार यानी 24 सितंबर के लिए खूब तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई थी। सिर्फ हिंदी भाषा में ही इस फिल्म के लिए करीब 97,028 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। तमिल से लेकर तेलुगू भाषा में भी फिल्मे के टिकटों की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई। उसी के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार (24 सितंबर) को 6 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Exclusive: ब्रह्मास्त्र पर आलिया रणबीर ने की खुलकर बात, मजाक मजाक में दिया हर सवाल का जवाब
हिट होने के लिए अभी कमाने होंगे 450 करोड़
भले ही फिल्म 16 दिन बाद 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है, लेकिन इसे हिट होने और तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए अभी करीब 450 करोड़ रुपये कमाने होंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ करीब 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसका ज्यादातर हिस्सा फिल्म के तगड़े वीएफएक्स और हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स पर खर्च किया गया है। भले ही फायदे का यह सफर मुश्किलों भरा है, पर जिस हिम्मत के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ बायकॉट बॉलीवुड और नेगेटिविटी के के दौर में बॉक्स ऑफिस पर टिकी है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। ‘ब्रह्मास्त्र’ लॉकडाउन के बाद से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में जबरदस्त वीएफएक्स के अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन का कमाल का कैमियो भी है, जो दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में काफी हद तक कामयाब हो रहा है।
जहां 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 10.7 करोड़ कमाए, वहीं यह कमाई तीसरे शनिवार (16वें दिन) घटकर आधी हो गई। 16वें दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हिंदी भाषा से 5.95 करोड़ रुपये कमाए।
16वें दिन हिंदी भाषा से कमाए सिर्फ 5.95 करोड़ रुपये
अगर सिनेमा डे न होता तो शायद Brahmastra की कमाई और भी गिरती, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 75 रुपये की टिकट के बदौलत फिल्म ने बंपर कमाई की। इसकी वजह से ‘ब्रह्मास्त्र’ की नेट कमाई में 5 करोड़ का उछाल बताया जा रहा है। 16वें दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सभी भाषाओं से कुल 6.03 करोड़ रुपये कमाए। इसमें से सिर्फ हिंदी भाषा से ही फिल्म की झोली में 5.95 करोड़ रुपये आए। वहीं तेलुगू भाषा से इसने 60 लाख रुपये तो वहीं तमिल भाषा से मात्र 20 लाख रुपये कमाए।
‘ब्रह्मास्त्र’ की 16 दिन में हिंदी वर्जन से कमाई
Ayan Mukerji के निर्देशन में बनी Brahmastra 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब यानी 24 सितंबर तक फिल्म ने अकेले हिंदी भाषा से 227.95 करोड़ की कमाई की है। वहीं तेलुगू भाषा से 15.05 करोड़, कन्नड़ भाषा से 30 लाख, तमिल से 4.43 करोड़ रुपये और मलयालम भाषा से 10 लाख रुपये ही कमाए हैं। जहां देश में ‘ब्रह्मास्त्र’ 244.77 करोड़ की नेट कमाई कर चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 16 दिन में 394.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (सभी पांच भाषाओं में)
पहला दिन | शुक्रवार | 36.42 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | शनिवार | 41.36 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | रविवार | 44.8 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | सोमवार | 15.5 करोड़ रुपये |
5वां दिन | मंगलवार | 12.50 करोड़ रुपये |
6ठा दिन | बुधवार | 10.53 करोड़ रुपये |
7वां दिन | गुरुवार | 9.00 करोड़ रुपये |
8वां दिन | शुक्रवार | 10.53 करोड़ रुपये |
9वां दिन | शनिवार | 15.50 करोड़ रुपये |
10वां दिन | रविवार | 16.30 करोड़ रुपये |
11वां दिन | सोमवार | 04.77 करोड़ रुपये |
12वां दिन | मंगलवार | 04.00 करोड़ रुपये |
13वां दिन | बुधवार | 03.57 करोड़ रुपये |
14वां दिन | गुरुवार | 03.17 करोड़ रुपये |
15वां दिन | शुक्रवार | 10.79 करोड़ रुपये |
16वां दिन | शनिवार | 6.03 करोड़ रुपये |
कुल कमाई | सभी पांच भाषाओं में | 244.77 करोड़ रुपये |
हिंदी भाषा में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कुल कमाई (24 सितंबर तक)
पहला दिन | शुक्रवार | 32 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | शनिवार | 38 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | रविवार | 41.5 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | सोमवार | 14 करोड़ रुपये |
5वां दिन | मंगवार | 11.25 करोड़ रुपये |
6ठा दिन | बुधवार | 9.50 करोड़ रुपये |
7वां दिन | गुरुवार | 8.50 करोड़ रुपये |
8वां दिन | शुक्रवार | 9.75 करोड़ रुपये |
9वां दिन | शनिवार | 14.00 करोड़ रुपये |
10वां दिन | रविवार | 15.50 करोड़ रुपये |
11वां दिन | सोमवार | 04.50 करोड़ रुपये |
12वां दिन | मंगलवार | 03.50 करोड़ रुपये |
13वां दिन | बुधवार | 03.40 करोड़ रुपये |
14वां दिन | गुरुवार | 03.18 करोड़ रुपये |
15वां दिन | शुक्रवार | 10.07 करोड़ रुपये |
16वां दिन | शनिवार | 5.95 करोड़ रुपये |
कुल | हिन्दी भाषा में | 218.46 करोड़ रुपये |
16वें दिन के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ की खूब हुई थी एडवांस बुकिंग
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए नेशनल सिनेमा डे वाले दिन भी शनिवार यानी 24 सितंबर के लिए खूब तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई थी। सिर्फ हिंदी भाषा में ही इस फिल्म के लिए करीब 97,028 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। तमिल से लेकर तेलुगू भाषा में भी फिल्मे के टिकटों की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई। उसी के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार (24 सितंबर) को 6 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Exclusive: ब्रह्मास्त्र पर आलिया रणबीर ने की खुलकर बात, मजाक मजाक में दिया हर सवाल का जवाब
हिट होने के लिए अभी कमाने होंगे 450 करोड़
भले ही फिल्म 16 दिन बाद 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है, लेकिन इसे हिट होने और तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए अभी करीब 450 करोड़ रुपये कमाने होंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ करीब 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसका ज्यादातर हिस्सा फिल्म के तगड़े वीएफएक्स और हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स पर खर्च किया गया है। भले ही फायदे का यह सफर मुश्किलों भरा है, पर जिस हिम्मत के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ बायकॉट बॉलीवुड और नेगेटिविटी के के दौर में बॉक्स ऑफिस पर टिकी है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। ‘ब्रह्मास्त्र’ लॉकडाउन के बाद से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में जबरदस्त वीएफएक्स के अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन का कमाल का कैमियो भी है, जो दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में काफी हद तक कामयाब हो रहा है।