‘मोहरा’ में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी से क्यों खुश नहीं थे डिस्ट्रीब्यूटर्स, दिव्या भारती की जगह आईं रवीना h3>
साल 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहरा’ जिसमें सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह, परेशा रावल, गुलशन ग्रोवर जैसे कई शानदार कलाकार थे। यह फिल्म साल 1994 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। दरअसल इसी साल आई सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने पहले नंबर पर बाजी मार ली थी।
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती की खूब चर्चा
उन दिनों सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती की खूब चर्चा होती थी। तब नेपियन सी रोड पर स्थित एक गेमिंग पार्लर में ये खूब वक्त बिताते और इसी दौरान एक बार फिल्म ‘मोहरा’ के लेखर शब्बीर बॉक्सवाला की नजर उनपर पड़ी। शब्बीर सुनील शेट्टी की फिजिक देखकर काफी हैरान रह गए थे। क्योंकि उस समय इस तरह का डील डौल शायद ही किसी और एक्टर का नजर आता था।
तब सुनील की पहली फिल्म होनी थी रिलीज
शब्बीर की मुलाकात ‘मोहरा’ के निर्देशक राजीव राय से हुई और उन्होंने उनसे सुनील के बारे में बात की। उन्होंने डायरेक्टर को कन्विन्स करने की कोशिश की उन्हें उनके साथ फिल्म बनानी चाहिए। हालांकि, किसी नए एक्टर पर राजीव हाथ आजमाना नहीं चाहते थे और उन्होंने शब्बीर से कहा कि सुनील की पहली फिल्म रिलीज हो जाए उसे देखने के बाद उनके साथ फिल्म पर काम के बारे में बात किया जाएगा। कहते हैं कि तब सुनील शेट्टी की फिल्म ‘बलवान’ रिलीज़ होनेवाली थी, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। उनकी फिल्म रिलीज हुई और सुनील शेट्टी के काम ने राजीव का दिल जीत लिया और उन्होंने शेट्टी को मोहरा में कास्ट करने का फैसला ले लिया।
राजीव राय के पिता गुलशन राय बिल्कुल खुश नहीं थे
दूसरी तरफ शब्बीर ने अक्षय कुमार को भी रेकमेंड किया था। राजीव ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सौगंध’ देखी थी और उन्हें उनकी एक्टिंग पसंद आई थी। और फिर इस तरह फिल्म ‘मोहरा’ के लिए अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को चुन लिया गया। अक्षय और सुनील दोनों इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल नया चेहरा थे और इस बात से राजीव राय के पिता गुलशन राय बिल्कुल खुश नहीं थे। अपने करियर में बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके गुलशन राय बेटे की इस फिल्म में नए आए इन एक्टर्स को लिए जाने से बिल्कुल नाराज थे।
दिव्या भारती को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया
गुलशन के अलावा फिल्म के बाकी डिस्ट्रीब्यूटर्स भी डरे हुए थे कि राजीव ने ये क्या फैसला लिया है, आखिर वह क्यों इतना बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। राजीव अपना मन बना चुके थे और उन्होंने अपने पिता को भी समझाने की कोशिश की। उन्होंने समझाया कि ‘मोहरा’ जिस तरह की एक्शन फिल्म है उसमें उन्हें ऐसे ही हीरो की तलाश थी। बेटे के समझाने पर वह मान गए, लेकिन उन्होंने फिल्म की हीरोइन के नाम पर दिव्या भारती का नाम सुझाया। दिव्या भारती को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। कहते हैं कि कुछ दिनों तक उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी की, लेकिन फिर अचानक उनके मौत की खबर से मेकर्स को काफी धक्का लगा।
रवीना टंडन से पहले मनीषा कोईराला से किया था सम्पर्क
इस घटना के बाद मेकर्स ने मनीषा कोईराला से सम्पर्क किया, वह तैयार भी हो गईं। मनीषा कोईराला के पास वक्त की कमी थी, जिसके बाद राजीव ने रवीना टंडन से सम्पर्क किया। हालांकि, उस वक्त रवीना भी अपनी फिल्मों में व्यस्त चल रही थीं, लेकिन ‘मोहरा’ के लिए वक्त निकाला। हालांकि, इतनी सारी फिल्मों में उलझीं रवीना की हालत इतनी खास्ता थी कि कहते हैं कि फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ के गाने की शूटिंग के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती की खूब चर्चा
उन दिनों सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती की खूब चर्चा होती थी। तब नेपियन सी रोड पर स्थित एक गेमिंग पार्लर में ये खूब वक्त बिताते और इसी दौरान एक बार फिल्म ‘मोहरा’ के लेखर शब्बीर बॉक्सवाला की नजर उनपर पड़ी। शब्बीर सुनील शेट्टी की फिजिक देखकर काफी हैरान रह गए थे। क्योंकि उस समय इस तरह का डील डौल शायद ही किसी और एक्टर का नजर आता था।
तब सुनील की पहली फिल्म होनी थी रिलीज
शब्बीर की मुलाकात ‘मोहरा’ के निर्देशक राजीव राय से हुई और उन्होंने उनसे सुनील के बारे में बात की। उन्होंने डायरेक्टर को कन्विन्स करने की कोशिश की उन्हें उनके साथ फिल्म बनानी चाहिए। हालांकि, किसी नए एक्टर पर राजीव हाथ आजमाना नहीं चाहते थे और उन्होंने शब्बीर से कहा कि सुनील की पहली फिल्म रिलीज हो जाए उसे देखने के बाद उनके साथ फिल्म पर काम के बारे में बात किया जाएगा। कहते हैं कि तब सुनील शेट्टी की फिल्म ‘बलवान’ रिलीज़ होनेवाली थी, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। उनकी फिल्म रिलीज हुई और सुनील शेट्टी के काम ने राजीव का दिल जीत लिया और उन्होंने शेट्टी को मोहरा में कास्ट करने का फैसला ले लिया।
राजीव राय के पिता गुलशन राय बिल्कुल खुश नहीं थे
दूसरी तरफ शब्बीर ने अक्षय कुमार को भी रेकमेंड किया था। राजीव ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सौगंध’ देखी थी और उन्हें उनकी एक्टिंग पसंद आई थी। और फिर इस तरह फिल्म ‘मोहरा’ के लिए अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को चुन लिया गया। अक्षय और सुनील दोनों इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल नया चेहरा थे और इस बात से राजीव राय के पिता गुलशन राय बिल्कुल खुश नहीं थे। अपने करियर में बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके गुलशन राय बेटे की इस फिल्म में नए आए इन एक्टर्स को लिए जाने से बिल्कुल नाराज थे।
दिव्या भारती को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया
गुलशन के अलावा फिल्म के बाकी डिस्ट्रीब्यूटर्स भी डरे हुए थे कि राजीव ने ये क्या फैसला लिया है, आखिर वह क्यों इतना बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। राजीव अपना मन बना चुके थे और उन्होंने अपने पिता को भी समझाने की कोशिश की। उन्होंने समझाया कि ‘मोहरा’ जिस तरह की एक्शन फिल्म है उसमें उन्हें ऐसे ही हीरो की तलाश थी। बेटे के समझाने पर वह मान गए, लेकिन उन्होंने फिल्म की हीरोइन के नाम पर दिव्या भारती का नाम सुझाया। दिव्या भारती को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। कहते हैं कि कुछ दिनों तक उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी की, लेकिन फिर अचानक उनके मौत की खबर से मेकर्स को काफी धक्का लगा।
रवीना टंडन से पहले मनीषा कोईराला से किया था सम्पर्क
इस घटना के बाद मेकर्स ने मनीषा कोईराला से सम्पर्क किया, वह तैयार भी हो गईं। मनीषा कोईराला के पास वक्त की कमी थी, जिसके बाद राजीव ने रवीना टंडन से सम्पर्क किया। हालांकि, उस वक्त रवीना भी अपनी फिल्मों में व्यस्त चल रही थीं, लेकिन ‘मोहरा’ के लिए वक्त निकाला। हालांकि, इतनी सारी फिल्मों में उलझीं रवीना की हालत इतनी खास्ता थी कि कहते हैं कि फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ के गाने की शूटिंग के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।