Duleep Trophy final: साउथ जोन और वेस्ट जोन में होगा खिताबी मुकाबला, शम्स मुलानी ने झटके 6 विकेट h3>
वेस्ट जाेन ने पृथ्वी शॉ (60 और 142) की शानदार बल्लेबाजी और शम्स मुलानी (6 विकेट) के पंजे की बदौलत सेंट्रल जोन को रविवार को 279 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy final) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बुधवार से शुरू होने वाले फाइनल में अब अजिंक्य रहाणे के वेस्ट जोन का सामना हनुमा विहारी के साउथ जोन से होगा, जिसने से एक अन्य सेमीफाइनल में नाॅर्थ जोन को 645 रन से करारी शिकस्त दी।
सेंट्रल जोन ने 501 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 33/2 के स्कोर से शुरुआत की और 221 रन पर सिमट गयी। कुमार कार्तिकेय (39) और शुभम शर्मा (24) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े। अतीत सेठ ने कार्तिकेय को पवेलियन लौटाया, जबकि शम्स मुलानी ने शुभम को आउट किया। चिंतन गाजा ने प्रियम गर्ग (06) और करन शर्मा (14) को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया।
रिंकू सिंह ने मध्य के लिये 71 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत 65 रन की जुझारू पारी खेली। वेंकटेश अय्यर 32 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण मध्य 221 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मुलानी ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिये, जिसमें रिंकू का बहुमूल्य विकेट शामिल है।
NZ के खिलाफ मैच से पहले इंडिया ए को लगा झटका, नवदीप सैनी सीरीज से बाहर
रवि तेजा का शतक, साउथ जाेन ने नॉर्थ जोन को 645 रन से रौंदा
रवि तेजा के नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से साउथ जोन ने सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को 645 रन से विशाल अंतर से रौंद दिया। साउथ जोन 740 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ जोन की टीम तन्य त्यागराजन (12 रन पर तीन विकेट), आर साई किशोर (28 रन पर तीन विकेट) और कृष्णप्पा गौतम (50 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए।
रवि तेजा ने ठोका शतक
नॉर्थ जोन की ओर से सलामी बल्लेबाज यश धुल (59) और मनन वोहरा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। साउथ जोन ने दूसरी पारी चार विकेट पर 316 रन बनाकर घोषित की। रवि तेजा ने 120 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों रोहन कुन्नुमुल (77) और मयंक अग्रवाल (64) ने भी अर्धशतक जड़े।
साउथ जोन की टीम आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलने उतरी। अग्रवाल ने 53 जबकि रवि तेजा ने 19 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। अग्रवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो अपने कल के स्कोर में 11 रन बनाने के बाद मयंक डागर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पुलकित नारंग (102 रन पर दो विकेट) ने बाबा इंद्रजीत (12) और मनीष पांडे (26) को आउट किया।
रवि तेजा ने इसके बाद रिकी भुई (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और अपना शतक भी पूरा किया जिसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी। लक्ष्य के पीछा करने उतरे उत्तर क्षेत्र ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और युवा यश धुल के अलावा उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।
वेस्ट जाेन ने पृथ्वी शॉ (60 और 142) की शानदार बल्लेबाजी और शम्स मुलानी (6 विकेट) के पंजे की बदौलत सेंट्रल जोन को रविवार को 279 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy final) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बुधवार से शुरू होने वाले फाइनल में अब अजिंक्य रहाणे के वेस्ट जोन का सामना हनुमा विहारी के साउथ जोन से होगा, जिसने से एक अन्य सेमीफाइनल में नाॅर्थ जोन को 645 रन से करारी शिकस्त दी।
सेंट्रल जोन ने 501 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 33/2 के स्कोर से शुरुआत की और 221 रन पर सिमट गयी। कुमार कार्तिकेय (39) और शुभम शर्मा (24) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े। अतीत सेठ ने कार्तिकेय को पवेलियन लौटाया, जबकि शम्स मुलानी ने शुभम को आउट किया। चिंतन गाजा ने प्रियम गर्ग (06) और करन शर्मा (14) को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया।
रिंकू सिंह ने मध्य के लिये 71 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत 65 रन की जुझारू पारी खेली। वेंकटेश अय्यर 32 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण मध्य 221 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मुलानी ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिये, जिसमें रिंकू का बहुमूल्य विकेट शामिल है।
NZ के खिलाफ मैच से पहले इंडिया ए को लगा झटका, नवदीप सैनी सीरीज से बाहर
रवि तेजा का शतक, साउथ जाेन ने नॉर्थ जोन को 645 रन से रौंदा
रवि तेजा के नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से साउथ जोन ने सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को 645 रन से विशाल अंतर से रौंद दिया। साउथ जोन 740 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ जोन की टीम तन्य त्यागराजन (12 रन पर तीन विकेट), आर साई किशोर (28 रन पर तीन विकेट) और कृष्णप्पा गौतम (50 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए।
रवि तेजा ने ठोका शतक
नॉर्थ जोन की ओर से सलामी बल्लेबाज यश धुल (59) और मनन वोहरा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। साउथ जोन ने दूसरी पारी चार विकेट पर 316 रन बनाकर घोषित की। रवि तेजा ने 120 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों रोहन कुन्नुमुल (77) और मयंक अग्रवाल (64) ने भी अर्धशतक जड़े।
साउथ जोन की टीम आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलने उतरी। अग्रवाल ने 53 जबकि रवि तेजा ने 19 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। अग्रवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो अपने कल के स्कोर में 11 रन बनाने के बाद मयंक डागर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पुलकित नारंग (102 रन पर दो विकेट) ने बाबा इंद्रजीत (12) और मनीष पांडे (26) को आउट किया।
रवि तेजा ने इसके बाद रिकी भुई (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और अपना शतक भी पूरा किया जिसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी। लक्ष्य के पीछा करने उतरे उत्तर क्षेत्र ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और युवा यश धुल के अलावा उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।