Aurangabad News: नकाबपोश अपराधियों ने सरेशाम दुकानदार को मारी गोली, उधर पार्क में टहलने गया किशोर लापता

50
Aurangabad News: नकाबपोश अपराधियों ने सरेशाम दुकानदार को मारी गोली, उधर पार्क में टहलने गया किशोर लापता

Aurangabad News: नकाबपोश अपराधियों ने सरेशाम दुकानदार को मारी गोली, उधर पार्क में टहलने गया किशोर लापता

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों ने सरेशाम एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मुफ्फसिल थाना के कुशवाहा नगर की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम दो नकाबपोश अपराधियों ने एक जेनरल स्टोर संचालक को गोली मार दी, जिससे दुकानदार घायल हो गया। हमले के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगो ने दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

घायल दुकानदार अजीत कुमार ने बताया कि वह कुशवाहा नगर का ही निवासी है। शाम में बाइक सवार दो अपराधी अचानक से उसके दुकान पर आ धमके। बाइक से उतरते ही दुकान के बाहर से ही एक अपराधी ने उस पर पिस्तौल से फायर कर दिया। इस दौरान बचाव में झुक जाने से गोली का छर्रा उसके चेहरे और बांह पर लगा। इसके बाद अपराधी ने दूसरा फायर किया जो मिस कर गया। इस बीच उसने अंदर से दुकान का शटर गिराते हुए शोर मचाया। फायरिंग, शटर के तेजी से गिरने और दुकानदार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के जुटने से पहले ही अपराधी हवाई फायरिंग कर निकल भागे। दुकानदार ने बताया कि वह अपराधियों को पहचान नहीं सका। घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल दुकानदार का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पार्क में टहलने गया किशोर लापता, तीन दिनों से दर-दर की खाक छान रहे परिजन
इधर, औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड में किराये पर रहनेवाले परिवार के एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता किशोर आदित्य राज उर्फ बिट्टू कुमार ( 16वर्ष ) बारुण थाना के चिरैला गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र है। वह शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है। किशोर 12 सितंबर की सुबह से ही गायब है। पीड़ित के पिता ने बताया कि प्रतिदिन सुबह वह दानी बिगहा पार्क में टहलने जाता था। उस दिन भी वह घर से सुबह निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। गायब किशोर की उम्र लगभग 16 वर्ष और लंबाई 5 फीट 5 इंच है। देखने में रंग सांवला है। वह 12 सितंबर की सुबह 5:00 बजे से लापता है।

हालांकि परिजन जगह-जगह उसकी खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। स्कूल में भी उसका पता लगाया गया लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी। जिस समय वह गायब हुआ था, उस समय ब्लू रंग की जींस और सफेद रंग की शर्ट पहने हुआ था। छात्र के गायब होने से परिजन काफी चिंतित हैं। किशोर के दादा यदुवंश सिंह ने बताया कि हम मूल रूप से बारुण थाना के चिरैला गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में औरंगाबाद में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करा रहे थे। वहीं लापता किशोर की मां का उस दिन से ही बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी नगर थाना को दी गई गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आदित्य राज उर्फ बिट्टू कुमार के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News