सचिन पायलट के लिए खून का एक एक कतरा बहाने को तैयार… जानिए कौन हैं राकेश पारीक

133
सचिन पायलट के लिए खून का एक एक कतरा बहाने को तैयार… जानिए कौन हैं राकेश पारीक

सचिन पायलट के लिए खून का एक एक कतरा बहाने को तैयार… जानिए कौन हैं राकेश पारीक

अजमेर/जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आते आते राजस्थान से अशोक गहलोत के नाम पर भी अटकलों का दौर जारी है। हालांकि दिल्ली के लिए जितना नाम गहलोत को लेकर चल रहा है उससे कहीं अधिक प्रदेश के लिए सचिन पायलट पर बाजार गरम हो रहा है। दअरसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक विधायकों की ओर से लगातार सियासी बयानबाजी सामने आ रही है जो मुद्दे को और हवा दे रही है। ऐसे हीपिछले दिनों पायलट समर्थक और कांग्रेस विधायक राकेश पारीक ने सचिन पायलट की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पायलट के लिए वे खून का एक एक कतरा (बूंद) देने को तैयार हैं। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी किस्मत बहुत अच्छी है क्योंकि भगवान ने उन्हें सचिन पायलट जैसा नेता दिया है।

कौन है राकेश पारीक?

राजस्थान की मसूदा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक मूलरूप से अजमेर जिले के केकड़ी के रहने वाले हैं। पहली बार विधायक बने राकेश पारीक पूर्व में सरपंच और दो बार पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस के सदस्य के रूप में काम करने के साथ ही वे सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में राकेश पारीक पहली बार चुनाव में उतरे और भंवर सिंह पलाड़ा की पत्नी सुशीला कंवर को 3374 वोटों से हराया। युवा विधायक राकेश पारीक अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं।
Rajasthan Politics: कांग्रेस MLA इंद्राज गुर्जर ने क्यों कहा ‘सबका सब्र टूटने वाला है’, जयपुर में शक्ति प्रदर्शन से किस ओर इशारा?
वर्ष 2014 में सचिन पायलट के संपर्क में आए राकेश पारीक

पंचायत समिति सदस्य रहते राकेश पारीक पार्टी में काफी सक्रिय रहते थे। 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई थी। कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए जनवरी 2014 में सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। सचिन पायलट ने कई एक्टिव कार्यकर्ताओं को आगे बढने का अवसर दिया। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का मौका दिया। इन्हीं में से एक हैं राकेश पारीक। पारीक 2014 से ही सचिन पायलट के संपर्क में आ गए थे। कांग्रेस के विपक्ष में रहने के दौरान उन्होंने सचिन पायलट का साथ निभाते हुए पूरे पांच साल तक संघर्ष किया। जब मसूदा से उन्हें कांग्रेस का टिकट मिला तो वे चुनाव जीतने में कामयाब हो गए।
अध्यक्ष चुनाव से पहले कांग्रेस में खींचतान: पायलट खेमा हुआ एक्टिव, SC आयोग अध्यक्ष से शुरुआत, शक्ति प्रदर्शन में सियासी संकेत
सचिन पायलट के कट्टर समर्थकों में से एक हैं राकेश पारीक

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जुलाई 2020 में जब बगावत के तेवर दिखाए थे। तब उनके वफादार विधायकों में राकेश पारीक शामिल थे। पायलट समर्थक विधायकों के साथ राकेश पारीक कई दिनों तक मानेसर की होटल में रहे। सुलह के बाद भी वे सचिन पायलट खेमे में वफादार सिपाही की तरह हैं। कुछ दिनों पहले यह भी चर्चाएं चली थी कि उन्हें संसदीय सचिव बनाया जाएगा लेकिन फिलहाल उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है। सरकार में भले ही उन्हें कोई खास पद नहीं दिया गया लेकिन वे सचिन पायलट के सच्चे सिपाहियों में अग्रणी है। पायलट के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।
सचिन पायलट के लिए खून का हर कतरा देने को तैयार- कांग्रेस विधायक राजेश पारीक
पायलट के लिए खून का एक एक कतरा देना वाला बयान वायरल

पिछले दिनों राकेश पारीक अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव देवमाली में हो रही भजन संध्या में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के लिए वे खून का एक एक कतरा (बूंद) देने को तैयार हैं। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी किस्मत बहुत अच्छी है क्योंकि भगवान ने उन्हें सचिन पायलट जैसा नेता दिया है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़)

sachin pilot ka janmdin: पायलट कैंप का शक्ति प्रदर्शन आज, सियासी पारा चढ़ा, जयपुर पोस्टरों से अटा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News