Asia cup: आसिफ अली को ‘दबंगई’ दिखाना पड़ा महंगा, ICC ने उठाया कड़ा कदम

89
Asia cup: आसिफ अली को ‘दबंगई’ दिखाना पड़ा महंगा, ICC ने उठाया कड़ा कदम


Asia cup: आसिफ अली को ‘दबंगई’ दिखाना पड़ा महंगा, ICC ने उठाया कड़ा कदम

दुबई: पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है।

वहीं फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर , मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है। सुपर-4 के इस मुकाबले में अफगानिस्तान पाकिस्तान को कांटे की टक्कर दिया था लेकिन अंत में बाजी पाकिस्तान ने मार ली।

दरअसल इस मैच के 19वें ओवर में फरीद की चौथी गेंद पर आसिफ ने पहले छक्का जड़ा था। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर के पांचवी गेंद पर फिर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह लपके गए। इस दौरान फरीद विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए आसिफ अली के कहासुनी कर बैठे।

आसिफ आउट होने के कारण निराश थे और गुस्से में आपा खो बैठे और उन्हें मारने के लिए बल्ला उठा दिया। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों और अंपायर के द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया।

बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। बल्लेबाजी में अफगानी टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 129 रन ही लगा सकी। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और पारी आखिरी ओवर तक आते-आते उन्होंने को पूरी तरह बैकफुट धकेल कर रखा।

इस दौरा 20वें ओवर में अफगानिस्तान के फजल हक फारुखी अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण नहीं रख पाए जिसके कारण नसीम शाह ने लगातार दो गेंद पर छक्का लगाकर बाजी को पलट दिया और पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को एक विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया भी एशिया कप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई।

Virat Kohli: खत्म हुआ इंतजार… विराट कोहली ने 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा शतक
Rohit Sharma: लर्निंग, लर्निंग और फिर लर्निंग… फैंस की भावनाओं के साथ मत खेलो रोहित, यह पूरा मामला अर्निंग का है!

IND vs AFG Asia Cup Highlights: बल्ले से विराट तो गेंद से भुवनेश्वर ने मचाया कोहराम, बड़ी जीत के साथ एशिया कप में खत्म हुआ भारत का सफर

Bhuvneshwar Kumar: 4 रन देकर 5 विकेट… भुवनेश्वर कुमार के सामने पानी मांगते नजर आए अफगान बल्लेबाज, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link